ICT कोरोना काल में एक वरदान बना हुआ जिसने अपनी प्रासंगिकता को हर क्षेत्र में सिद्ध किया है।बच्चों के सर्वांगीण विकास में ICT एक क्रांतिकारी कदम होगा।लेकिन हमें इसका उपयोग एक सीमा तक ही करना चाहिए।
ICT एक ऐसा माध्यम है जिससे द्वारा हम अपने विचार, दृश्यसामग्री, प्रयोग, गतिविधि, अपने विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकते हैं। यदि अध्यापक और विद्यार्थियों के पास ICT उपकरण उपलब्ध हैं तो कोरोना काल में जबकि विद्यालय बच्चों के लिए बंद है। पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है।
जो मोबाईल टीवी और कंप्यूटर पहले बच्चों की पढाई में बाधक माने जा रहे थे आज कोरोना काल में ये ही पढाई के साधन बने हुए हैं । गूगल क्लासरूम और जूम एप के साथ यूट्यूब व्हाटसेप बहुत काम आ रहा है ।आईसीटी लैब का सार्थक उपयोग इस समय हो रहा है । परंतु जिन बच्चों के पास मोबाईल नहीं है उनके लिए पढाई कठिन हो रही है।
It is enabling the students to study even in the pandemic and it can be a new way to make students study who are not able to attend school due to any circumstances.
ICT लाभदायक और हानिकारक दोनों है । क्योंकि बच्चे इसका सदुपयोग करते है तो लाभदायक है और यदि दुरुपयोग करते हैं तो हानिकारक भी है । परन्तु इस कोरोना काल में ICT का बहुत उपयोग हुआ है । जैसे मोबाइल के माध्यम से वाट्सएप, गूगल मीट यू ट्यूब, गूगल फॉर्म के माध्यम से अधिकांश विद्यार्थियों ने इसका फायदा ही उठाया है ।
छात्रों को अपने साथ नए टेक्नोलॉजी नई तकनीक उनके रूचि के अनुसार उनके पास पहुंचाने का सशक्त माध्यम यूट्यूब क्लिप प्रोजेक्ट एक्सप्लेनेशन इंटरनेट इत्यादि सहायक होते हैं
ICT is most interactive for both teacher as well as students. It makes your mind broader and increase your logical capacity as well as theoretical power for both teacher and students.
ICT एक ऐसा माध्यम है जिससे द्वारा हम अपने विचार, दृश्यसामग्री, प्रयोग, गतिविधि, अपने विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकते हैं। यदि अध्यापक और विद्यार्थियों के पास ICT उपकरण उपलब्ध हैं तो कोरोना काल में जबकि विद्यालय बच्चों के लिए बंद है। पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है।
माध्यमिक कक्षाओं और यू कहे तो संपूर्ण शिक्षण कार्य में विद्यार्थियों को डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से आईसीटी टेक्नोलॉजी के माध्यम से सीखने के ज्यादा बेहतर अवसर और रुचि बंद अवसर प्राप्त होते हैं बच्चा एक नवाचार को देखते हुए जल्दी सीखने के लिए उस पर क्रिया प्रतिक्रिया करता है
माध्यमिक स्तर पर ICT की अवधारणा शिक्षकों तथा विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ साथ, सीखने के प्रति बेहतर अवसर, रुचिपूर्ण शिक्षण, नवीन तकनीकों के प्रति जागरूकता आदि उत्तपन्न करती है।
Google meet आदि के माध्यम से छात्रों के ऑनलाइन शिक्षण में geo gebra सॉफ्टवेयर व ICT का प्रयोग शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सरल व रूचिकर बनाता है । You tube आदि द्वारा छात्र सीखने में ज्यादा रुचि लेते हैं।
कार्य को और भी बेहतर तथा आसान तरीके से विद्यार्थी के समक्ष प्रस्तुत करने में बहुत ही सहायक रही है साथ ही शैक्षिक नवाचार के रूप में आईसीटी एक सशक्त माध्यम के रूप में कारागार रही है
ICT कोरोना काल में एक वरदान बना हुआ जिसने अपनी प्रासंगिकता को हर क्षेत्र में सिद्ध किया है।बच्चों के सर्वांगीण विकास में ICT एक क्रांतिकारी कदम होगा।लेकिन हमें इसका उपयोग एक सीमा तक ही करना चाहिए।
आईसीटी एक सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा हम खतरों का संपूर्ण विकास सुनिश्चित कर सकते हैं जैसा कि आप सभी को विदित है कि पिछले वर्ष से कोविड-19 चल रहा है जिसके कारण कक्षा कक्ष अधिगम कंटीन्यूअस नहीं है अतः आईसीटी के द्वारा हम अपने छात्रों की लर्निंग बेहतर कर सकते हैं और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करते हैं
यदि विद्याथी को शिक्षा की परम आवश्यकता है, वह आज्ञाकारी है और वह ज्ञान अर्जित करने में आनन्द की अनुभूति कर रहा है तो उसके लिए ICT भी अन्य माध्यमों से बेहतर है
अध्यापकों व बच्चों को आईसीटी के माध्यम से ज्यादा अच्छी प्रकार से सीखने के अवसर मिलेंगे।एक नहीं सोच और उत्साह के साथ सीखना और शिक्षा का सम्प्रेषण रुचिकर होगा। इसके साथ साथ उत्तरोत्तर आईसीटी द्वारा सीखने की जिज्ञासा जागृत होगी।
ICT के शिक्षण अधिगम में प्रयोग से छात्रों में प्रकरण और उससे परे भी अत्याधिक प्रभावी अधिगम होता है । छात्र ICT के विभिन्न तरीकों से बेहतर शिक्षण समझ प्राप्त करता है।
माध्यमिक स्तर पर ICT की अवधारणा शिक्षकों तथा विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ साथ, सीखने के प्रति बेहतर अवसर, रुचिपूर्ण शिक्षण, नवीन तकनीकों के प्रति जागरूकता आदि उत्तपन्न करती है
पिछले वर्ष से कोविड-19 चल रहा है जिसके कारण कक्षा कक्ष अधिगम नहीं हो पाया है अतः आईसीटी के द्वारा हम अपने छात्रों की लर्निंग बेहतर कर सकते हैं और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करते हैं
ICT के माध्यम से शिक्षक पाठ्य सामग्री को रोचक तरीक़े से और आसानी से विद्यार्थियों को समझा सकता है और विद्यर्थी कम समय मे अधिक आसानी से विषय वस्तु को समझ सकते हैं
विद्यार्थियों को डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से आईसीटी टेक्नोलॉजी के माध्यम से ज्यादा बेहतर अवसर प्राप्त होते हैं । बच्चा एक नवाचार को देखते हुए जल्दी सीखने के लिए उस पर क्रिया प्रतिक्रिया करता है।आपदा अथवा महामारी के समय जब विद्यालय बंद रहते हैं तब ICT की भूमिका और बढ जाती है।
आईसीटी के माध्यम से विद्यार्थी को अपने साथ नई टेक्नोलॉजी को अपनी रूचि के अनुसार उनके पास पहुंचाने का एक बहुत अच्छा माध्यम है यूट्यूब बायोमेट्रिक मेल स्मार्ट टीवी डिजिटल आदि आदि में सहायक है| आईसीटी के माध्यम से विद्यार्थी इंटरनेट तक पहुंच कर एवं शोध करके उनकी रुचि से संबंधित विषय को सीखते हैं| विद्यार्थियों की प्रेरणा में वृद्धि होती है| विद्यार्थी निरंतर बौद्धिक गतिविधि करता रहता है|
ICT is very much effective and advantageous in teaching learning process. When we use different techniques related to ICT in our teaching or learning,it becomes easy for us to teach and learn.It's useful for teachers as well as for the students.During the situation of covid-19,we got much more help from this technology.
ICT helps teachers to interact with students.ICT can lead to many developments in education as it can make learning more interactive and easier for both students and teachers.
आइसीटी के माध्यम से विद्यार्थी की सभी ज्ञानेन्द्रियों का उपयोग किया जा सकता है । विद्यार्थियों की शिक्षण में सहभागिता सुनिश्चित होने से अधिगम के लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है ।
माध्यमिक शिक्षा में आईसीटी का उपयोग व्यापक रूप से है इससे अधिगम प्रक्रिया सरल सुगम रोचक होती है इसमें विद्यार्थी अपनी ज्यादा ज्ञानेंद्रियों का उपयोग करता है इससे सीखने की प्रक्रिया ज्यादा प्रभावशाली होती है और ज्ञान ज्यादा स्थाई रहता है और आईसीटी का क्षेत्र ज्यादा व्यापक होने के कारण विद्यार्थी अपनी आवश्यकता के अनुसार ज्ञान अर्जन कर सकता है
माध्यमिक शिक्षा में आईसीटी का उपयोग व्यापक रूप से है इससे अधिगम प्रक्रिया सरल सुगम रोचक होती है इसमें विद्यार्थी अपनी ज्यादा ज्ञानेंद्रियों का उपयोग करता है इससे सीखने की प्रक्रिया ज्यादा प्रभावशाली होती है और ज्ञान ज्यादा स्थाई रहता है और आईसीटी का क्षेत्र ज्यादा व्यापक होने के कारण विद्यार्थी अपनी आवश्यकता के अनुसार ज्ञान अर्जन कर सकता है
ICT is most interactive for teacher and students. It makes your mind broader and increase your logical capacity as well as theoretical power for both teacher and students.
आईसीटी के माध्यम से शिक्षण और अध्ययन सरल और रुचिकर बनाया जा सकता है। जूम एप और अन्य कई एप इसके उदाहरण है ।शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी को लागू करना एक सराहनीय कदम है।
आई सी टी के माध्यम से शिक्षण अधिगम ज्यादा सरल एवं सहज साबित हो रहे हैं। विशेष तौर यह माध्यम कहीं भी कभी भी छात्रों के साथ विचारों को प्रभावशाली रूप में पहुंचाने में सक्षम है। खासतौर पर करोना काल में यह माध्यम हम सभी शिक्षकों एवं छात्रों के लिए वरदान साबित हुआ है। ऑनलाइन यानि गूगल मीट,ज़ूम, वाट्स ऐप द्वारा छात्राओं को पढ़ाने में सुविधा मिलती है।
शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के समय हम पाठ्यक्रम के किसी भी पाठ को पढ़ाते वक्त विडियो बनाकर साथ हीज़ूम तथा गूगल मीट द्वारा छात्राओं के साथ चर्चा -परिचर्चा करने में सहायता मिलती है।
आईसीटी हमारे शिक्षण कार्य में बच्चों को अध्ययन की सामग्री भेजने में वीडियो क्लिप यूट्यूब में देख कर पढ़ाई करने में और व्हाट्सएप द्वारा पढ़ाई भेज कर बच्चों को अध्ययन सामग्री भेजने में और हमारे स्वयं के बहुत सारे कार्य और ट्रेनिंग आईसीटी के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से सरलता से हो जाते हैं
छात्रों को अपने साथ नये टेक्नोलॉजी नयी तकनीक उनके रुचि के अनुसार उनके पास पहुंचाने का सशक्त माध्यम यूट्यूब क्लिप प्रोजेक्ट एक्सप्लेनेशन इंटरनेट इत्यादि सहायक होते हैं।
ICT is such an beneficial subject for students for knowing the knowledge about the technologies....it itself consists information and communication technology skills...
ICT ke lab ke prayog mein chhatron ki ek se adhik gyanendriya ka karya karte hain aur har chij update Jo knowledge update rahti hun per to vah bacchon tak pahunch gai
आई सीटी अधिगम का एक महत्वपूर्ण स्रोत है यह बच्चों में सीखनेकी क्षमता को बढ़ाता है रुचि को जागृत करता है और ज्ञान को स्थाई करने में सहायक है टेक्नोलॉजी के माध्यम से कई नवा चारों से अवगत होता है और अभिव्यक्ति क्षमता का भी विकास होता है
माध्यमिक स्तर पर आईसीटी के द्वारा शिक्षक एक अल्प समय में बहुत अधिक संख्या में विद्यार्थियों का मूल्यांकन कर सकता है वह विद्यार्थी विभिन्न शैक्षिक स्तर को आसानी से समझ सकते हैं
शिक्षण अधिगम व मूल्यांकन क्रियाओं में आई सी टी का वर्तमान में covid से प्रभावित शैक्षणिक गतिविविधियों में महत्व और अधिक बढ़ गया है।जैसे स्माइल 3 के तहत दूर तक पाठ्यसामग्री पहुंचाना बच्चों को शिक्षण कार्य करवाना।अधिगम का मूल्यांकन क्विज के माध्यम से करवाना आदि-आदि ये शुरुआत है।
वर्तमान में ICT माध्यम से ही स्कूल्स में बच्चो की पढ़ाई चल रही है जबकि बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे है।यू ट्यूब पर E KAKSHA के माध्यम से हर विषय बहुत ही आसानी से बच्चो की समझ में आता हैजो उनके लिए काफी लाभदायक है
अध्यापकों व बच्चों को आईसीटी के माध्यम से ज्यादा अच्छी प्रकार से सीखने के अवसर मिलेंगे।एक नहीं सोच और उत्साह के साथ सीखना और शिक्षा का सम्प्रेषण रुचिकर होगा। इसके साथ साथ उत्तरोत्तर आईसीटी द्वारा सीखने की जिज्ञासा जागृत होगी।ताकि वे भविष्य में अपने लक्ष्य की ओर आसानी से पहुंच सकें।
Ict वर्तमान युग मे महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके माध्यम से किसी भी कार्य को कम समय मे कर सकते है इससे बौद्धिक विकास बालको का होता है वर्तमान में सभी कार्य ऑनलाइन से ओ रहे है इसलिए ict शिक्षण की महत्ता बहुत बढ़ गई है
आईसीटी के उपयोग से प्राप्त अधिगम स्थाई होता है रूचि के अनुसार सीखने के कई अवसर प्राप्त होते हैं नवीन ज्ञान तकनीकी को जानने की रुचि बढ़ती हैPoonam Devra
ऑनलाइन शिक्षण के दूरस्थ शिक्षा का ब्यापक रूप से केंद्रीकरण किया का सकता है। विभिन्न आईसीटी उपकरणों द्वारा खासकर इस महामारी के दौर में यह काफी असरदार एवं सुरक्षित तरीका है।
कोविड-19 की परिस्थिति में आईसीटी का उपयोग विद्यार्थियों के लिए एक वरदान साबित हुआ है ऐसी परिस्थिति में आईसीटी का उपयोग कर हम विद्यार्थियों को सहजता से यूट्यूब के द्वारा वीडियो कॉल के द्वारा या पीपीटी के द्वारा शिक्षण सामग्री को रोचक तरीके से विद्यार्थियों तक पहुंचा सकते हैं
शिक्षण में आईसीटी का उपयोग इस समय कोविड-19 संक्रमण रोकथाम और बच्चों के अध्ययन को सतत् बनाए रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहा है मैं स्वयं पीछले दो साल से अपने विधालय स्टॉफ, अभिभावकों और विधार्थियों के सहयोग से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर रहा हूं। जिसमें लगातार सफलता भी मिल रही है ।इस हेतु सभी साथियों को प्रयास करना चाहिए। ONLINE CLASS GSSS PAPRA के नाम से रात 8बजे से रोज जूम पर ये कक्षाएं चल रही हैं।
ICT सामग्री को और भी बेहतर तथा आसान तरीके से विद्यार्थी के समक्ष प्रस्तुत करने में अत्यधिक सहायक सिद्ध हो रही है। शैक्षिक नवाचार के रूप में आईसीटी एक सशक्त माध्यम है।
अभी कोरोना काल में जब छात्र सीधे विद्यालय से न जुड़े होने पर डिजिटल माध्यम से माध्यमिक कक्षाओं और यू कहे तो संपूर्ण शिक्षण कार्य में विद्यार्थियों को आईसीटी टेक्नोलॉजी के माध्यम से सीखने के ज्यादा बेहतर अवसर और रुचि बंद अवसर प्राप्त होते हैं बच्चा एक नवाचार को देखते हुए जल्दी सीखने के लिए उस पर क्रिया प्रतिक्रिया व्यक्त करता है।
Jaisa ki Humse bhi Jante Hain Pichhle varsh se covid-19 jesi mahamari chal rahi. Jiske Karan bacchon ki Shikshan gatividhi mein rukawat aayi hai .tatha ICT ke dwara Ham Apne chhatron ki sikhane ki chhamta ko Behtar kar sakte hai. bacchon mein ICT ke Madhyam se Jyada Ruchi, Jigyasa jagrit Hogi Ek Nayi Soch aur utsaah ke sath sikhane ki koshish Karenge.
ICT इस कोरा ना काल के समय मे विद्यार्थियोंऔर अध्यापको के लिए सम्पर्क का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनकर शिक्षा मे एक वरदान सिद्धि हुआ जिससे छात्रों तक इ रु संक्रमण काल मे पहुॅच सम्भव हो पाई
माध्यमिक स्तर पर आईसीटी हमारी शिक्षण अधिगम और मूल्यांकन कार्य में ऑडियो विजुअल के माध्यम से चीजों को ग्रहण करने की क्षमता प्रदान करता है, जिससे अधिगम में वृद्धि होती है। इस माध्यम से शिक्षण को विद्यार्थियों के लिए रोचक एवं सरल बनाया जा सकता है। इस महामारी के दौरान जब बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, इस टेक्नोलॉजी जैसे यूट्यूब, गूगल और ऐसे अनेक माध्यम से अपनी पढ़ाई को निरंतरता दे सकते हैं। माध्यमिक स्तर के बच्चे यह तकनीक का सही उपयोग करते हैं तो उनकी अधिगम में कोई बाधा नहीं आती। अधिगम के साधनों को कहीं और कभी भी अधिगम का मौका प्रदान करता है, इससे अधिगम शिक्षण और मूल्यांकन में पूरा सहयोग प्राप्त होता है।
आईसीटी के प्रयोग के द्वारा विद्यार्थियों को ऑन टॉपिक का अध्ययन आसानी से करवाया जा सकता है जिसमें बहुत ज्यादा कल्पना करने की आवश्यकता होती है क्योंकि आईसीटी विभिन्न प्रक्रियाओं संरचनाओं आदि का एक 3डी प्रदर्शन उपलब्ध करवा सकता है जिससे विद्यार्थी आसानी से कांसेप्ट को समझ सकते हैं
ICT एक ऐसा माध्यम है जिससे द्वारा हम अपने विचार, दृश्यसामग्री, प्रयोग, गतिविधि, अपने विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकते हैं। यदि अध्यापक और विद्यार्थियों के पास ICT उपकरण उपलब्ध हैं तो कोरोना काल में जबकि विद्यालय बच्चों के लिए बंद है पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।
ICT का उपयोग बच्चों में जिज्ञासा उत्पन्न करता है जिससे वे सीखने की ओर आगे बढ़ते हैं स्कूली स्तर पर इसका उपयोग सीमित स्तर पर होना चाहिए ताकि बालको का समग्र विकास अवरूद्ध ना हो
ICT के द्वारा विधार्थियों को ऑन टॉपिक का अध्ययन आसानी से करवाया जा सकता है । Zoom के द्वारा बच्चों को आसानी से शिक्षण कार्य करवाकर फिड बैक लिया जा सकता है । शिक्षण कार्य को रूचिकर व सरल बनाया जा सकता है।
ICT Provide us a digital platform where we can use hardware and software as a digital media,for creating new conent,store that content,recover and transfer the content.ICT is very useful for both online and offline teaching.
वर्तमान कोरोना काल में शिक्षण कार्य में विद्यार्थियों को डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से आईसीटी टेक्नोलॉजी के माध्यम से सीखने के आधिक उपयुक्त और रुचिपूर्ण अवसर प्राप्त होते हैं । विद्यार्थी एक नवाचार को देखते हुए जल्दी सीखने के लिए उस पर क्रिया प्रतिक्रिया करता है आईसीटी एक सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा श्रेष्ठ अधिगम का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं । कोविड-19 में कक्षा कक्ष अधिगम बाधित रहा है । अतः आईसीटी का उपयोग कर विद्यार्थियों को सीखने में सहायता प्रदान सकते हैं और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर सकते हैं।।
It is beneficial for both teachers and students. It is useful for students to understand the concept well. During the pandemic it is best way to continue the studies.
माध्यमिक स्तर पर आईसीटी के उपयोग द्वारा हम बच्चों तक शिक्षण सामग्री बहुत ही आसान एवं सुगम तरीके से पहुंचा सकते हैं तथा विद्यार्थियों से हम प्रतिउत्तर भी प्राप्त कर सकते हैं।
माध्यमिक विद्यालय में आईसीटी के माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया बहुत सरल और सहज हो गई हैं इस के माध्यम से छात्र अध्ययन में अधिक रुचि लेते है क्यूंकि आईसीटी के द्वारा छात्र की अधिकतम इंद्रिय कार्य करती हैं
जब स्कूल बंद थे तो बच्चों तक शिक्षण कार्य पहुंचाने का एकमात्र माध्यम आईसीटी ही था. जूम क्लास, व्हाट्सएप और वीडियो के द्वारा बच्चों को शिक्षण कार्य कराया जा रहा था बच्चे भी बहुत उत्साहित थे.
Unknown10 August 2021 at 19:52 जब स्कूल बंद थे तो बच्चों तक शिक्षण कार्य पहुंचाने का एकमात्र माध्यम आईसीटी ही था. जूम क्लास, व्हाट्सएप और वीडियो के द्वारा बच्चों को शिक्षण कार्य कराया जा रहा था बच्चे भी बहुत उत्साहित थे.
Corona के समय में ict ही एक अच्छा माध्यम बना है बच्चों की पढ़ाई में... जो मोबाइल फोन बच्चों की पढ़ाई में बाध्य बताते थे वही आज बच्चों का भविष्य बनाने मे मदद गार साबित होता दिख रहा है इसलिए ict बहुत जरूरी है शिक्षा के क्षेत्र में।
कोरोना काल के इस विकट दौर में हम ICT का उपयोग करते हुए सामाजिक दूरी के साथ शिक्षण अधिगम और मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरी प्रभावशीलता से सम्पन्न करवा सकते हैं, और करवा रहे है
Information and communication technology कोरोना काल मे एक वरदान साबित हुई है शिक्षक एवं विद्यार्थी दोनो के लिए। घर बैठे विद्यार्थियों के पास अध्ययन सामग्री पहुँची तथा शिक्षक से संपर्क में रहने के कारण मूल्यांकन में सहूलियत हुई।
सीखने के प्रति बेहतर अवसर, रुचिपूर्ण शिक्षण, शिक्षण अधिगम का प्रभावशाली माध्यम आपदा अथवा महामारी के समय जब विद्यालय बंद रहते हैं तब ICT की भूमिका और बढ जाती है।
आईसीटी तकनीक का उपयोग वर्तमान में शिक्षण में एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है रेडियो टेलीविजन मोबाइल आदि तकनीकों की सहायता से शिक्षण कार्य को सरल और सुगम बनाया जा रहा है!
कोरोना कॉल की इस घड़ी में ict एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में काम आई है आज इसकी सहायता से बच्चे ,शिक्षक ,अभिभावकों तक एक कंटेंट के माध्यम से आसानी से शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है इसकी सहायता से बच्चों का मूल्यांकन भी संभव हो पाया है कुछ हद तक ict छात्र और शिक्षक के बीच की दूरी को कम किया है
आईसीटी शिक्षण अधिगम एक महत्वपूर्ण साधन है जो कि कोरोनावायरस समय कक्षा अध्यापन के विकल्प को पूरा कर रहा है जिससे छात्रों को रूचि पूर्ण दृश्य श्रव्य उपकरण मोबाइल इंटरनेट के द्वारा प्राप्त हो रहा है जिससे बच्चों में नई उत्सुकता का संचार हुआ है और बच्चों को शिक्षा संबंधित मार्गदर्शन प्राप्त हो रहे हैं
आईसीटी शिक्षण एक महत्वपूर्ण साधन है जो कि कोरोनावायरस के समय कक्षा अध्यापन एवं मूल्यांकन के विकल्प को पूरा कर रहा है जिससे छात्रों को रूचि पूर्ण दृश्य श्रव्य उपकरण मोबाइल इंटरनेट के द्वारा प्राप्त हो रहा है जिससे बच्चों में अध्ययन के प्रति एक नई उत्सुकता का संचार हुआ है
ICT teaching learningp mein ek importantp hai bacchon Ko naye innovation ke madhyam se Ghar baithe hi achcha shikshan kaarvayaj sakta hai Corona kal mein jab School band hai E-class ke through bacchon ko videos se study karvaij Rahi hai. Content ko send karna, store karna ,recover karna ICT ke madhyam se aasan ho jata hai bacchon aur teacher donon ke liye Hi yah badi useful hai.
माध्यमिक स्तर के कक्षा 9 और 10 के लिए में अध्यापन में आईसीटी का उपयोग हेतु मैं आईसीटी लैब में प्रोजेक्टर के द्वारा बच्चों को e-content वीडियो आदि दिखाता हूं तथा स्वयं के विषय का ज्ञान वर्धन करता हूं और परीक्षा मूल्यांकन में विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र बनाना तथा उनके मूल्यांकन हेतु कंप्यूटर पर एक्सेल प्रोग्राम में उनके डाटा का संग्रहण करना और मेरिट बनाना इसमें में आईसीटी का उपयोग करता हूं। इन सभी क्षेत्रों में आईसीटी बहुत उपयोगी है
it is enabling the students to learn even in the pandemic and it can be a new way to making students to learn from synthesis , analysis, storing knowledge and receive meaning from these
During the unprecedanted times of the pandemic when students do not have access to classroom mode of study, ICT has come to the rescue .Using various modes like WhatsApp groups, Google meet ,Google classroom ,YouTube and internet has helped students keep pace with their study. Infact for teachers also I CThas been beneficial in connecting with students and their heads.
It is enabling the students to study even in the pandemic and it can be a new way to make students study who are not able to attend school due to any circumstances.
ICT एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने विचार, दृश्यसामग्री, प्रयोग, गतिविधि, अपने विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकते हैं। यदि अध्यापक और विद्यार्थियों के पास ICT उपकरण उपलब्ध हैं तो कोरोना काल में जबकि विद्यालय बच्चों के लिए बंद है। पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है।कोरोना कॉल की इस घड़ी में ict एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में काम आई है आज इसकी सहायता से बच्चे ,शिक्षक ,अभिभावकों तक एक कंटेंट के माध्यम से आसानी से शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है इसकी सहायता से बच्चों का मूल्यांकन भी संभव हो पाया है कुछ हद तक ict छात्र और शिक्षक के बीच की दूरी को कम किया है
ICT कोरोना काल में बच्चों के अध्ययन के लिए एक वरदान साबित हुआ है Iशिक्षा में आईसीटी का उपयोग एक क्रान्तिकारी कदम है मगर इसका उपयोग हमे सोच समझ कर एक सीमा तक ही करना चाहिए
जो मोबाईल टीवी और कंप्यूटर पहले बच्चों की पढाई में बाधक माने जा रहे थे आज कोरोना काल में ये ही पढाई के साधन बने हुए हैं । गूगल क्लासरूम और जूम एप के साथ यूट्यूब व्हाटसेप बहुत काम आ रहा है ।आईसीटी लैब का सार्थक उपयोग इस समय हो रहा है । परंतु जिन बच्चों के पास मोबाईल नहीं है उनके लिए पढाई कठिन हो रही
आईसीटी आधुनिक शिक्षण में बहुत ही महत्वपूर्ण है इसके माध्यम से शिक्षण को आसान बनाया जा सकता है भेजी गई सामग्री को एडिट कर सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं रिकॉर्ड कर सकते हैं इस प्रकार के कई सुविधाजनक फायदे हैं कोरोना काल में यह बहुत ही उपयोगी है।
ICT एक ऐसा माध्यम है जिससे द्वारा हम अपने विचार, दृश्यसामग्री, प्रयोग, गतिविधि, अपने विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकते हैं। मूल्यांकन की उचित ढंग से कर सकते हैं विद्यार्थी पुस्तक से परे हट करके भी पाठ्यचर्या के उद्देश्यों की पूर्ति कर सकता है। आईसीटी में अलग-अलग तकनीक को हम अपना सकते हैं जैसे झूम ऐप,व्हाट्सएप क्विज ऐप,geo gebra,tortalआदि
ICT empowers students and teachers to take their learning to the highest level and gives clear ,to the point knowledge .It's costly but it's also very useful.
ICT is the most important mean of teaching learning process..It provide complete knowledge about any content..Since last year it has been helping in online teaching. It is most complusry in our teaching learning process. We must know about every process of ICT and must use in our teaching learning process.. Thanks for such training and skill development programme..
ICT technology helps widely to make teaching learning process better.The output of this process is measured by the changes or upliftment in the overall understanding of the students and it's a well known fact that when we involve more senses we experience better learning.so ICT provide us with all the techniques to improve our adopted teaching learning process.
August 2021 at 20:57 ICT द्वारा हम अपने विचार, दृश्यसामग्री, प्रयोग, गतिविधि, अपने विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकते हैं। यदि अध्यापक और विद्यार्थियों के पास ICT उपकरण उपलब्ध हैं तो कोरोना काल में जबकि विद्यालय बच्चों के लिए बंद है। पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है।
2020 से corona काल चल रहा है इसके चलते ICT के द्वारा विद्यार्थियों में पाठ्य सामग्री दी गयी जिसे उन्होंने काफी अच्छी तरह से समझा, पड़ा और सीखा ये उनके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई और शिक्षक विद्यार्थियो से जुड़े रहे
ICT एक ऐसा माध्यम है जिससे द्वारा हम अपने विचार, दृश्यसामग्री, प्रयोग, गतिविधि, अपने विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकते हैं। यदि अध्यापक और विद्यार्थियों के पास ICT उपकरण उपलब्ध हैं तो कोरोना काल में जबकि विद्यालय बच्चों के लिए बंद है। पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है
Think about one ICT tool that you can use during remote learning. How will you use it to make your teaching-learning process interactive and help students to understand the content being taught? Share your ideas.
Think of the word HAPPY. Share what comes to your mind immediately. How will you feel if someone shares something about being HAPPY, which is very different from what you shared? What could be the reasons for this difference? Share your reflections.
आई.सी.टी. आपके शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन कार्यों
ReplyDeleteYes I too much benefited from this.this is amazing experience
DeleteICT कोरोना काल में एक वरदान बना हुआ जिसने अपनी प्रासंगिकता को हर क्षेत्र में सिद्ध किया है।बच्चों के सर्वांगीण विकास में ICT एक क्रांतिकारी कदम होगा।लेकिन हमें इसका उपयोग एक सीमा तक ही करना चाहिए।
DeleteICT एक ऐसा माध्यम है जिससे द्वारा हम अपने विचार, दृश्यसामग्री, प्रयोग, गतिविधि, अपने विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकते हैं। यदि अध्यापक और विद्यार्थियों के पास ICT उपकरण उपलब्ध हैं तो कोरोना काल में जबकि विद्यालय बच्चों के लिए बंद है। पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है।
Deleteजो मोबाईल टीवी और कंप्यूटर पहले बच्चों की पढाई में बाधक माने जा रहे थे आज कोरोना काल में ये ही पढाई के साधन बने हुए हैं । गूगल क्लासरूम और जूम एप के साथ यूट्यूब व्हाटसेप बहुत काम आ रहा है ।आईसीटी लैब का सार्थक उपयोग इस समय हो रहा है । परंतु जिन बच्चों के पास मोबाईल नहीं है उनके लिए पढाई कठिन हो रही है।
DeleteIt is enabling the students to study even in the pandemic and it can be a new way to make students study who are not able to attend school due to any circumstances.
DeleteZoom online class में ICT का प्रयोग लिया गया ।
DeleteICT लाभदायक और हानिकारक दोनों है । क्योंकि बच्चे इसका सदुपयोग करते है तो लाभदायक है और यदि दुरुपयोग करते हैं तो हानिकारक भी है । परन्तु इस कोरोना काल में ICT का बहुत उपयोग हुआ है । जैसे मोबाइल के माध्यम से वाट्सएप, गूगल मीट यू ट्यूब, गूगल फॉर्म के माध्यम से अधिकांश विद्यार्थियों ने इसका फायदा ही उठाया है ।
DeleteYes it enables students to be more active learning
Deleteछात्रों को अपने साथ नए टेक्नोलॉजी नई तकनीक उनके रूचि के अनुसार उनके पास पहुंचाने का सशक्त माध्यम यूट्यूब क्लिप प्रोजेक्ट एक्सप्लेनेशन इंटरनेट इत्यादि सहायक होते हैं
ReplyDeleteIt makes learning more durable.it proved very much beneficiary in Corona period
DeleteTeacher and student has used simultaneously ICT tools, like facebook, whatsapp, Istagram.
ReplyDeleteMore interactive and knowledgeable topic for all teachers.
ReplyDeleteIct in terms of broader mind included all new technology related to enhance student learning capacity
ReplyDeleteICT is most interactive for both teacher as well as students.
ReplyDeleteIt makes your mind broader and increase your logical capacity as well as theoretical power for both teacher and students.
ICT helps to connect between teacher and student on different digital platform like ZOOM, WHATAPP, GOOGLE CLASSROOM etc.
ReplyDeleteICT एक ऐसा माध्यम है जिससे द्वारा हम अपने विचार, दृश्यसामग्री, प्रयोग, गतिविधि, अपने विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकते हैं। यदि अध्यापक और विद्यार्थियों के पास ICT उपकरण उपलब्ध हैं तो कोरोना काल में जबकि विद्यालय बच्चों के लिए बंद है। पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है।
DeleteJyoti sharma: yu to ICT ki upyogita avarnaniya hai par corona kaal mai yah sabhi logo ke liye vardaan saabit hui hai chahe students ho ya employees.
Deleteमाध्यमिक कक्षाओं और यू कहे तो संपूर्ण शिक्षण कार्य में विद्यार्थियों को डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से आईसीटी टेक्नोलॉजी के माध्यम से सीखने के ज्यादा बेहतर अवसर और रुचि बंद अवसर प्राप्त होते हैं बच्चा एक नवाचार को देखते हुए जल्दी सीखने के लिए उस पर क्रिया प्रतिक्रिया करता है
ReplyDeleteमाध्यमिक स्तर पर ICT की अवधारणा शिक्षकों तथा विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ साथ, सीखने के प्रति बेहतर अवसर, रुचिपूर्ण शिक्षण, नवीन तकनीकों के प्रति जागरूकता आदि उत्तपन्न करती है।
ReplyDeleteIct is a very important tecnology .and student an different digital platform .
ReplyDeleteGoogle meet आदि के माध्यम से छात्रों के ऑनलाइन शिक्षण में geo gebra सॉफ्टवेयर व ICT का प्रयोग शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सरल व रूचिकर बनाता है ।
ReplyDeleteYou tube आदि द्वारा छात्र सीखने में ज्यादा रुचि लेते हैं।
ICT शिक्षण अधिगम का एक महत्वपूर्ण अंग है । तकनीकी के माध्यम से शिक्षण को विद्यार्थियों के सरल एवं रोचक बनाया जा सकता है ।
ReplyDeleteICT शिक्षण अधिगम का एक महत्वपूर्ण अंग है । तकनीकी के माध्यम से शिक्षण को विद्यार्थियों के लिए सरल एवं रोचक बनाया जा सकता है ।
ReplyDelete
DeleteICT makes your mind broader and increase your logical capacity as well as theoretical power for both teacher and students.
REPLY
इंटरनेट के बेहतर उपयोग के द्वारा विद्यार्थियों से जुड़ने में ict सहायक हो सकती है
ReplyDeleteआईसीटी एंड वेरी इंपोर्टेंट टू अस टू हॉलिस्टिक डेवलपमेंट ऑफ़ चाइल्ड हिंदी 0419
ReplyDeleteकार्य को और भी बेहतर तथा आसान तरीके से विद्यार्थी के समक्ष प्रस्तुत करने में बहुत ही सहायक रही है साथ ही शैक्षिक नवाचार के रूप में आईसीटी एक सशक्त माध्यम के रूप में कारागार रही है
ReplyDeleteआईसीटी छात्रों के होली स्टिक डेवलपमेंट के लिए बहुत अच्छा माध्यम है इसकी सहायता से हम कोविड-19 काल में अपने बच्चों की लर्निंग को बेहतर बना सकते हैं
ReplyDeleteICT कोरोना काल में एक वरदान बना हुआ जिसने अपनी प्रासंगिकता को हर क्षेत्र में सिद्ध किया है।बच्चों के सर्वांगीण विकास में ICT एक क्रांतिकारी कदम होगा।लेकिन हमें इसका उपयोग एक सीमा तक ही करना चाहिए।
ReplyDeleteआईसीटी एक सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा हम खतरों का संपूर्ण विकास सुनिश्चित कर सकते हैं जैसा कि आप सभी को विदित है कि पिछले वर्ष से कोविड-19 चल रहा है जिसके कारण कक्षा कक्ष अधिगम कंटीन्यूअस नहीं है अतः आईसीटी के द्वारा हम अपने छात्रों की लर्निंग बेहतर कर सकते हैं और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करते हैं
ReplyDeleteICT एक बेहतरीन साधन है विद्यार्थियों के लिए जिसके उपयोग से बेहतर परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं
ReplyDeleteयदि विद्याथी को शिक्षा की परम आवश्यकता है, वह आज्ञाकारी है और वह ज्ञान अर्जित करने में आनन्द की अनुभूति कर रहा है तो उसके लिए ICT भी अन्य माध्यमों से बेहतर है
ReplyDeleteअध्यापकों व बच्चों को आईसीटी के माध्यम से ज्यादा अच्छी प्रकार से सीखने के अवसर मिलेंगे।एक नहीं सोच और उत्साह के साथ सीखना और शिक्षा का सम्प्रेषण रुचिकर होगा। इसके साथ साथ उत्तरोत्तर आईसीटी द्वारा सीखने की जिज्ञासा जागृत होगी।
ReplyDeleteICT is a in important it technology it improves students knowledge and creativity thank you
ReplyDeleteICT के प्रयोग से शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सुगम व रोचक बनाया जा सकता है। ict के प्रयोग से छात्र किसी भी विषय को जल्दी सीखता है।
ReplyDeleteICT के शिक्षण अधिगम में प्रयोग से छात्रों में प्रकरण और उससे परे भी अत्याधिक प्रभावी अधिगम होता है । छात्र ICT के विभिन्न तरीकों से बेहतर शिक्षण समझ प्राप्त करता है।
ReplyDeleteCourse is very useful and provides new vision towards ICT in education
ReplyDeleteछात्रों से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर क्विज हल करवाना । लर्निंग मटेरियल को छात्रों तक पहुंचाना यह भी आईसीटी का ही उदाहरण है।
ReplyDeleteमाध्यमिक स्तर पर ICT की अवधारणा शिक्षकों तथा विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ साथ, सीखने के प्रति बेहतर अवसर, रुचिपूर्ण शिक्षण, नवीन तकनीकों के प्रति जागरूकता आदि उत्तपन्न करती है
ReplyDeleteICT छात्र - छात्राओं के रूचि बनाये रखने में सहायक है।
ReplyDeleteपिछले वर्ष से कोविड-19 चल रहा है जिसके कारण कक्षा कक्ष अधिगम नहीं हो पाया है अतः आईसीटी के द्वारा हम अपने छात्रों की लर्निंग बेहतर कर सकते हैं और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करते हैं
ReplyDeleteICT माध्यमिक शिक्षा के छात्र छात्राओ एवं शिक्षकों में रूचि उत्पन्न कर नवाचार के प्रति जागरूकता लाता है।
ReplyDeleteICT के माध्यम से विद्यार्थियों का शिक्षण अधिक रुचिकर होने से विद्यार्थी आसानी से सीख पाते हैं l
ReplyDeleteमाध्यमिक स्तर पर आईसीटी शिक्षण को रुचि पूर्ण बनाती है तथा बेहतर सीखने के लिए कारगर है।
ReplyDeleteआईसीटी का उपयोग करके शिक्षक अपने छात्रों को अपना विषय बेहतर तरीके से समझा सकते हैं
ReplyDeleteICT के माध्यम से शिक्षक पाठ्य सामग्री को रोचक तरीक़े से और आसानी से विद्यार्थियों को समझा सकता है और विद्यर्थी कम समय मे अधिक आसानी से विषय वस्तु को समझ सकते हैं
ReplyDeleteविद्यार्थियों को डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से आईसीटी टेक्नोलॉजी के माध्यम से ज्यादा बेहतर अवसर प्राप्त होते हैं । बच्चा एक नवाचार को देखते हुए जल्दी सीखने के लिए उस पर क्रिया प्रतिक्रिया करता है।आपदा अथवा महामारी के समय जब विद्यालय बंद रहते हैं तब ICT की भूमिका और बढ जाती है।
ReplyDeleteआईसीटी के माध्यम से विद्यार्थी को अपने साथ नई टेक्नोलॉजी को अपनी रूचि के अनुसार उनके पास पहुंचाने का एक बहुत अच्छा माध्यम है यूट्यूब बायोमेट्रिक मेल स्मार्ट टीवी डिजिटल आदि आदि में सहायक है|
ReplyDeleteआईसीटी के माध्यम से विद्यार्थी इंटरनेट तक पहुंच कर एवं शोध करके उनकी रुचि से संबंधित विषय को सीखते हैं| विद्यार्थियों की प्रेरणा में वृद्धि होती है| विद्यार्थी निरंतर बौद्धिक गतिविधि करता रहता है|
आईसीटी शिक्षण अधिगम का एक महत्वपूर्ण साधन है इसके द्वारा शिक्षण को नवीन तकनीकों के साथ सरल और रोचक बनाया जा सकता है
ReplyDeleteICT के माध्यम से सुरक्षित सामग्री को हम देश काल और समय की सीमा से पार भी देख सुन और समझ सकते हैं
ReplyDeleteCreate interest and makes a topic easy to understand
ReplyDeleteICT is very much effective and advantageous in teaching learning process. When we use different techniques related to ICT in our teaching or learning,it becomes easy for us to teach and learn.It's useful for teachers as well as for the students.During the situation of covid-19,we got much more help from this technology.
ReplyDeleteICT is an important option for learning .This technology is improves knowledge and creativity of students.
DeleteICT helps teachers to interact with students.ICT can lead to many developments in education as it can make learning more interactive and easier for both students and teachers.
ReplyDeleteआइसीटी के माध्यम से विद्यार्थी की सभी ज्ञानेन्द्रियों का उपयोग किया जा सकता है । विद्यार्थियों की शिक्षण में सहभागिता सुनिश्चित होने से अधिगम के लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है ।
ReplyDeleteआईसीटी एक सशक्त माध्यम है जिसकी सहायता से शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को रोचक बनाया जा सकता है जो विद्यार्थियों के सीखने में सहायता प्रदान करती है।
ReplyDeleteIct के उपयोग से विधार्थी जल्दि सीखते है
ReplyDeleteमाध्यमिक शिक्षा में आईसीटी का उपयोग व्यापक रूप से है इससे अधिगम प्रक्रिया सरल सुगम रोचक होती है इसमें विद्यार्थी अपनी ज्यादा ज्ञानेंद्रियों का उपयोग करता है इससे सीखने की प्रक्रिया ज्यादा प्रभावशाली होती है और ज्ञान ज्यादा स्थाई रहता है और आईसीटी का क्षेत्र ज्यादा व्यापक होने के कारण विद्यार्थी अपनी आवश्यकता के अनुसार ज्ञान अर्जन कर सकता है
ReplyDeleteROSHAN LAL GURJAR
ReplyDeleteमाध्यमिक शिक्षा में आईसीटी का उपयोग व्यापक रूप से है इससे अधिगम प्रक्रिया सरल सुगम रोचक होती है इसमें विद्यार्थी अपनी ज्यादा ज्ञानेंद्रियों का उपयोग करता है इससे सीखने की प्रक्रिया ज्यादा प्रभावशाली होती है और ज्ञान ज्यादा स्थाई रहता है और आईसीटी का क्षेत्र ज्यादा व्यापक होने के कारण विद्यार्थी अपनी आवश्यकता के अनुसार ज्ञान अर्जन कर सकता है
ROSHAN LAL GURJAR
ICT makes education simpler and innovative. IT helps students to learn effectively and efficiently.
ReplyDeleteICT is most interactive for teacher and students.
ReplyDeleteIt makes your mind broader and increase your logical capacity as well as theoretical power for both teacher and students.
Ict एक सस्ता सुलभ सुगम सहज एवं सरल सीखने का माध्यम है. समय एवं ऊर्जा की बचत होती है ज्यादा प्रभावशाली है
ReplyDeleteआईसीटी के माध्यम से शिक्षण और अध्ययन सरल और रुचिकर बनाया जा सकता है। जूम एप और अन्य कई एप इसके उदाहरण है ।शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी को लागू करना एक सराहनीय कदम है।
ReplyDeleteआई सी टी के माध्यम से शिक्षण अधिगम ज्यादा सरल एवं सहज साबित हो रहे हैं। विशेष तौर यह माध्यम कहीं भी कभी भी छात्रों के साथ विचारों को प्रभावशाली रूप में पहुंचाने में सक्षम है। खासतौर पर करोना काल में यह माध्यम हम सभी शिक्षकों एवं छात्रों के लिए वरदान साबित हुआ है। ऑनलाइन यानि गूगल मीट,ज़ूम, वाट्स ऐप द्वारा छात्राओं को पढ़ाने में सुविधा मिलती है।
ReplyDeleteशिक्षण अधिगम प्रक्रिया के समय हम पाठ्यक्रम के किसी भी पाठ को पढ़ाते वक्त विडियो बनाकर साथ हीज़ूम तथा गूगल मीट द्वारा छात्राओं के साथ चर्चा -परिचर्चा करने में सहायता मिलती है।
ReplyDeleteOct is very useful to understand topics.
ReplyDeleteOct makes broad mind of students and increase logical capicty
आईसीटी हमारे शिक्षण कार्य में बच्चों को अध्ययन की सामग्री भेजने में वीडियो क्लिप यूट्यूब में देख कर पढ़ाई करने में और व्हाट्सएप द्वारा पढ़ाई भेज कर बच्चों को अध्ययन सामग्री भेजने में और हमारे स्वयं के बहुत सारे कार्य और ट्रेनिंग आईसीटी के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से सरलता से हो जाते हैं
ReplyDeleteIct ke madhyam se hum digital medium se gyan ka sanchar sangrah preshan aadi dwara suchna ko preshit kar sakte h
ReplyDeleteआईसीटी शिक्षण में शिक्षार्थियों के अधिगम में बेहतर सहयोग प्रदान करती है और ज्ञान को स्थाई बनाती है l
ReplyDeleteICT can be helpfull in teaching if it is used in proper and meaningful way .
ReplyDeleteICT Provides a better technique for learning but it needs well qualified & tained teachers And ICT resources for every child of the school.
ReplyDeleteशिक्षण अधिगम के तहत सरल एवं प्रभावशाली माध्यम है । जिसमें छात्र अधिक रुचि रखते हैं।
ReplyDeleteशिक्षण -अधिगम प्रक्रिया में आई सी टी बहुत ही उपयोगी है।
ReplyDeleteछात्रों को अपने साथ नये टेक्नोलॉजी नयी तकनीक उनके रुचि के अनुसार उनके पास पहुंचाने का सशक्त माध्यम यूट्यूब क्लिप प्रोजेक्ट एक्सप्लेनेशन इंटरनेट इत्यादि सहायक होते हैं।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteशिक्षण अधिगम के तहत सरल एवं प्रभावशाली माध्यम है । जिसमें छात्र अधिक रुचि रखते हैं।
ReplyDeleteयह शिक्षण अधिगम का बड़ा प्रभावशाली माध्यम है इससे छात्र पढ़ाई में बहुत रुचि लेते हैं पब्लिक
ReplyDeleteICT is such an beneficial subject for students for knowing the knowledge about the technologies....it itself consists information and communication technology skills...
ReplyDeleteICT एक वो उपयोगी तकनीकी है जिससे covid 19के दौर मे भी बच्चे का शिक्षण कार्य चलता रहा है।
ReplyDeleteसीखने के प्रति बेहतर अवसर, रुचिपूर्ण शिक्षण, शिक्षण अधिगम का प्रभावशाली माध्यम
ReplyDeleteCorona cal ko dekhte huye ICT ke madyam se bchcho ko study krwana
ReplyDeleteICT कोरोना काल में शिक्षण कार्य मे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है
ReplyDeleteICT ke lab ke prayog mein chhatron ki ek se adhik gyanendriya ka karya karte hain aur har chij update Jo knowledge update rahti hun per to vah bacchon tak pahunch gai
ReplyDeleteआई सीटी अधिगम का एक महत्वपूर्ण स्रोत है यह बच्चों में सीखनेकी क्षमता को बढ़ाता है रुचि को जागृत करता है और ज्ञान को स्थाई करने में सहायक है टेक्नोलॉजी के माध्यम से कई नवा चारों से अवगत होता है और अभिव्यक्ति क्षमता का भी विकास होता है
ReplyDeleteअध्ययन के साथ साथ, सीखने के प्रति बेहतर अवसर, रुचिपूर्ण शिक्षण, नवीन तकनीकों के प्रति जागरूकता आदि उत्पन्न होती है।
ReplyDeleteमाध्यमिक स्तर पर आईसीटी के द्वारा शिक्षक एक अल्प समय में बहुत अधिक संख्या में विद्यार्थियों का मूल्यांकन कर सकता है वह विद्यार्थी विभिन्न शैक्षिक स्तर को आसानी से समझ सकते हैं
ReplyDeleteशिक्षण अधिगम व मूल्यांकन क्रियाओं में आई सी टी का वर्तमान में covid से प्रभावित शैक्षणिक गतिविविधियों में महत्व और अधिक बढ़ गया है।जैसे स्माइल 3 के तहत दूर तक पाठ्यसामग्री पहुंचाना बच्चों को शिक्षण कार्य करवाना।अधिगम का मूल्यांकन क्विज के माध्यम से करवाना आदि-आदि ये शुरुआत है।
ReplyDeleteवर्त्तमान परिस्तिथियों में शैक्षिक गतिविधिओ को बच्चों तक पहुँचाने में आई.सी.टी. का बहुत बड़ा योगदान है
ReplyDeleteMore useful for us
ReplyDeleteआज के हालात में आईसीटी बेहतर तरीके से काम आ रही है।
ReplyDeleteवर्त्तमान परिस्तिथियों में शैक्षिक गतिविधिओ को बच्चों तक पहुँचाने में आई.सी.टी. का बहुत बड़ा योगदान हैं।
ReplyDeleteइस प्रतिकूल समय मे ICT ने एक नवीन पद्धत्ति के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है ।विद्यार्थियों तक अध्ययन सामग्री पहुंचाने में ICT बेहद महत्वपूर्ण है
ReplyDeleteआज के दोर मे ICT एक स सक्त माध्यम है इससे अध्यापक व विधायर्थी दोनों ही लाभांवित हो रहे हैं यह नये युग की और ले जारहा है🌹
ReplyDeleteICT के प्रयोग द्वारा कठिन बिन्दुओ को भी रोचक और आसान तरीके से समझाया जा सकता है।
ReplyDeleteICT helps to reduce gap between students and teachers.it helps to understand each other
ReplyDeleteMrs Ranjita Chauhan
This is True!!
DeleteCourse is very important to Us
ReplyDeleteवर्तमान में ICT माध्यम से ही स्कूल्स में बच्चो की पढ़ाई चल रही है जबकि बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे है।यू ट्यूब पर E KAKSHA के माध्यम से हर विषय बहुत ही आसानी से बच्चो की समझ में आता हैजो उनके लिए काफी लाभदायक है
ReplyDeleteआईसीटी का शी उपयोग सबको उपयोगी हो सकता है।पर जिसके पास स्मार्ट फोन न हो वो कैसे इसका उपयोग करेगा।
ReplyDeleteआईसीटी सीखने के बेहतर अवसर उपलब्ध कराती है। वर्तमान समय में कोरोना काल में तो विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी है।
ReplyDeleteअध्यापकों व बच्चों को आईसीटी के माध्यम से ज्यादा अच्छी प्रकार से सीखने के अवसर मिलेंगे।एक नहीं सोच और उत्साह के साथ सीखना और शिक्षा का सम्प्रेषण रुचिकर होगा। इसके साथ साथ उत्तरोत्तर आईसीटी द्वारा सीखने की जिज्ञासा जागृत होगी।ताकि वे भविष्य में अपने लक्ष्य की ओर आसानी से पहुंच सकें।
ReplyDeleteIct वर्तमान युग मे महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके माध्यम से किसी भी कार्य को कम समय मे कर सकते है इससे बौद्धिक विकास बालको का होता है वर्तमान में सभी कार्य ऑनलाइन से ओ रहे है इसलिए ict शिक्षण की महत्ता बहुत बढ़ गई है
ReplyDeleteआईसीटी के उपयोग से प्राप्त अधिगम स्थाई होता है रूचि के अनुसार सीखने के कई अवसर प्राप्त होते हैं नवीन ज्ञान तकनीकी को जानने की रुचि बढ़ती है
ReplyDeleteआईसीटी के उपयोग से प्राप्त अधिगम स्थाई होता है रूचि के अनुसार सीखने के कई अवसर प्राप्त होते हैं नवीन ज्ञान तकनीकी को जानने की रुचि बढ़ती हैPoonam Devra
ReplyDeleteऑनलाइन शिक्षण के दूरस्थ शिक्षा का ब्यापक रूप से केंद्रीकरण किया का सकता है। विभिन्न आईसीटी उपकरणों द्वारा खासकर इस महामारी के दौर में यह काफी असरदार एवं सुरक्षित तरीका है।
ReplyDeleteकोविड-19 की परिस्थिति में आईसीटी का उपयोग विद्यार्थियों के लिए एक वरदान साबित हुआ है ऐसी परिस्थिति में आईसीटी का उपयोग कर हम विद्यार्थियों को सहजता से यूट्यूब के द्वारा वीडियो कॉल के द्वारा या पीपीटी के द्वारा शिक्षण सामग्री को रोचक तरीके से विद्यार्थियों तक पहुंचा सकते हैं
ReplyDeleteइस कोविड-19 के दौरान आईसीटी एक वरदान सिद्ध हुई है आईसीटी के द्वारा ही बच्चों तक इस कोरोना काल में पहुंच बन पाई है तथा शिक्षण हो पाया है
ReplyDeleteIct is a very important tecnology .and student an different digital platform
ReplyDeleteशिक्षण में आईसीटी का उपयोग इस समय कोविड-19 संक्रमण रोकथाम और बच्चों के अध्ययन को सतत् बनाए रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहा है मैं स्वयं पीछले दो साल से अपने विधालय स्टॉफ, अभिभावकों और विधार्थियों के सहयोग से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर रहा हूं। जिसमें लगातार सफलता भी मिल रही है ।इस हेतु सभी साथियों को प्रयास करना चाहिए।
ReplyDeleteONLINE CLASS GSSS PAPRA के नाम से रात 8बजे से रोज जूम पर ये कक्षाएं चल रही हैं।
ICT सामग्री को और भी बेहतर तथा आसान तरीके से विद्यार्थी के समक्ष प्रस्तुत करने में अत्यधिक सहायक सिद्ध हो रही है। शैक्षिक नवाचार के रूप में आईसीटी एक सशक्त माध्यम है।
ReplyDeleteबच्चे भी नये तरीके / नयी टेकनोलोजी सीखने में रुचि रखते हैं कोविड महामारी के दौरान पढाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए आनलाईन शिक्षण उपयोगी है
ReplyDeleteICT ne corona kal me students ko shiksha di hai
ReplyDeleteअभी कोरोना काल में जब छात्र सीधे विद्यालय से न जुड़े होने पर डिजिटल माध्यम से माध्यमिक कक्षाओं और यू कहे तो संपूर्ण शिक्षण कार्य में विद्यार्थियों को आईसीटी टेक्नोलॉजी के माध्यम से सीखने के ज्यादा बेहतर अवसर और रुचि बंद अवसर प्राप्त होते हैं बच्चा एक नवाचार को देखते हुए जल्दी सीखने के लिए उस पर क्रिया प्रतिक्रिया व्यक्त करता है।
ReplyDeleteकोरोना काल में ict ने ही विद्यार्थियो तक पढ़ाई को जारी रखा है।
ReplyDeleteसामान्य समय में भी ict का उपयोग विद्यार्थियो के हित में होगा।
Jaisa ki Humse bhi Jante Hain Pichhle varsh se covid-19 jesi mahamari chal rahi. Jiske Karan bacchon ki Shikshan gatividhi mein rukawat aayi hai .tatha ICT ke dwara Ham Apne chhatron ki sikhane ki chhamta ko Behtar kar sakte hai. bacchon mein ICT ke Madhyam se Jyada Ruchi, Jigyasa jagrit Hogi Ek Nayi Soch aur utsaah ke sath sikhane ki koshish Karenge.
ReplyDeleteICT के माध्यम से शिक्षण को अधिक रुचिकर बनाया जा सकता है।कोरोना काल मेंICT के माध्यम से छात्रों को घर पर ही शिक्षण कार्य करवाया गया।
ReplyDeleteICT इस कोरा ना काल के समय मे विद्यार्थियोंऔर अध्यापको के लिए सम्पर्क का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनकर शिक्षा मे एक वरदान सिद्धि हुआ जिससे छात्रों तक इ रु संक्रमण काल मे पहुॅच सम्भव हो पाई
ReplyDeleteमाध्यमिक स्तर पर आईसीटी हमारी शिक्षण अधिगम और मूल्यांकन कार्य में ऑडियो विजुअल के माध्यम से चीजों को ग्रहण करने की क्षमता प्रदान करता है, जिससे अधिगम में वृद्धि होती है। इस माध्यम से शिक्षण को विद्यार्थियों के लिए रोचक एवं सरल बनाया जा सकता है। इस महामारी के दौरान जब बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, इस टेक्नोलॉजी जैसे यूट्यूब, गूगल और ऐसे अनेक माध्यम से अपनी पढ़ाई को निरंतरता दे सकते हैं। माध्यमिक स्तर के बच्चे यह तकनीक का सही उपयोग करते हैं तो उनकी अधिगम में कोई बाधा नहीं आती। अधिगम के साधनों को कहीं और कभी भी अधिगम का मौका प्रदान करता है, इससे अधिगम शिक्षण और मूल्यांकन में पूरा सहयोग प्राप्त होता है।
ReplyDeleteICT makes your mind broader and increase your logical capacity as well as theoretical power for both teacher and students.
ReplyDeleteआईसीटी के प्रयोग के द्वारा विद्यार्थियों को ऑन टॉपिक का अध्ययन आसानी से करवाया जा सकता है जिसमें बहुत ज्यादा कल्पना करने की आवश्यकता होती है क्योंकि आईसीटी विभिन्न प्रक्रियाओं संरचनाओं आदि का एक 3डी प्रदर्शन उपलब्ध करवा सकता है जिससे विद्यार्थी आसानी से कांसेप्ट को समझ सकते हैं
ReplyDeleteआईसीटी एक माध्यम है जिसकी सहायता से हम अपने अध्ययन सामग्री को बेहतर तरीके से छात्रों तक पहुंचा सकते हैं तथा छात्रों की प्रतिक्रिया को भी जान सकते हैं
ReplyDeleteICT एक ऐसा माध्यम है जिससे द्वारा हम अपने विचार, दृश्यसामग्री, प्रयोग, गतिविधि, अपने विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकते हैं। यदि अध्यापक और विद्यार्थियों के पास ICT उपकरण उपलब्ध हैं तो कोरोना काल में जबकि विद्यालय बच्चों के लिए बंद है पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।
ReplyDeleteICT का उपयोग बच्चों में जिज्ञासा उत्पन्न करता है जिससे वे सीखने की ओर आगे बढ़ते हैं स्कूली स्तर पर इसका उपयोग सीमित स्तर पर होना चाहिए ताकि बालको का समग्र विकास अवरूद्ध ना हो
ReplyDeleteIct की अवधारणा के साथ अधिगम को
ReplyDeleteबहुत अधिक सरल एवं रुचिपूर्ण बनाया
जा सकता है।
With the widespread development in the field of higher education and increasing educational expansion, ICT There is an impact system. .
ReplyDeleteइस समय ICT ही शिक्षा का सबसे बडा सहारा बना हुआ है। घर घर जाकर शिक्षण करा पाना बहुत बडी चुनौती है क्योंकि कई जगह विद्यार्थियो कई संख्या बहुत अधिक है।
ReplyDeleteICT के द्वारा विधार्थियों को ऑन टॉपिक का अध्ययन आसानी से करवाया जा सकता है ।
ReplyDeleteZoom के द्वारा बच्चों को आसानी से शिक्षण कार्य करवाकर फिड बैक लिया जा सकता है ।
शिक्षण कार्य को रूचिकर व सरल बनाया जा सकता है।
it ke Madhyam se bachcho ki adhikatam gyanendriyao ka upyog karke Shikshan ko aashan aur sthayi banaya ja sakta h.
ReplyDeleteITC के उपयोग से विधार्थियों को सीखने में रुचि बढ़ती हैं ।
ReplyDeleteICT Provide us a digital platform where we can use hardware and software as a digital media,for creating new conent,store that content,recover and transfer the content.ICT is very useful for both online and offline teaching.
ReplyDeleteICT के माध्यम से बच्चों की एकाग्रता बढ़ती है
ReplyDeleteस्व अध्यन की प्रवृत्ति बढ़ती है बच्चों मे रुचि व विशलेषण करने की शक्ति का विकास होता है।
ICT एक ऐसा माध्यम है जिससे द्वारा हम अपने विचार, दृश्यसामग्री, प्रयोग, गतिविधि, अपने विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकते हैं।
ReplyDeleteICT के माध्यम से हम अपने विचार, दृश्य सामग्री, गतिविधि विद्यार्थियों के साथ साझा किया जा सकता है
ReplyDeleteवर्तमान कोरोना काल में शिक्षण कार्य में विद्यार्थियों को डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से आईसीटी टेक्नोलॉजी के माध्यम से सीखने के आधिक उपयुक्त और रुचिपूर्ण अवसर प्राप्त होते हैं । विद्यार्थी एक नवाचार को देखते हुए जल्दी सीखने के लिए उस पर क्रिया प्रतिक्रिया करता है
ReplyDeleteआईसीटी एक सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा श्रेष्ठ अधिगम का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं । कोविड-19 में कक्षा कक्ष अधिगम बाधित रहा है । अतः आईसीटी का उपयोग कर विद्यार्थियों को सीखने में सहायता प्रदान सकते हैं और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर सकते हैं।।
It is beneficial for both teachers and students. It is useful for students to understand the concept well. During the pandemic it is best way to continue the studies.
ReplyDeleteमाध्यमिक स्तर पर आईसीटी के उपयोग द्वारा हम बच्चों तक शिक्षण सामग्री बहुत ही आसान एवं सुगम तरीके से पहुंचा सकते हैं तथा विद्यार्थियों से हम प्रतिउत्तर भी प्राप्त कर सकते हैं।
ReplyDeleteमाध्यमिक विद्यालय में आईसीटी के माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया बहुत सरल और सहज हो गई हैं इस के माध्यम से छात्र अध्ययन में अधिक रुचि लेते है क्यूंकि आईसीटी के द्वारा छात्र की अधिकतम इंद्रिय कार्य करती हैं
ReplyDeleteHamare vidhyalaya mein online classes badhiya chal gayi.
ReplyDeleteजब स्कूल बंद थे तो बच्चों तक शिक्षण कार्य पहुंचाने का एकमात्र माध्यम आईसीटी ही था. जूम क्लास, व्हाट्सएप और वीडियो के द्वारा बच्चों को शिक्षण कार्य कराया जा रहा था बच्चे भी बहुत उत्साहित थे.
ReplyDeleteUnknown10 August 2021 at 19:52
ReplyDeleteजब स्कूल बंद थे तो बच्चों तक शिक्षण कार्य पहुंचाने का एकमात्र माध्यम आईसीटी ही था. जूम क्लास, व्हाट्सएप और वीडियो के द्वारा बच्चों को शिक्षण कार्य कराया जा रहा था बच्चे भी बहुत उत्साहित थे.
Corona के समय में ict ही एक अच्छा माध्यम बना है बच्चों की पढ़ाई में... जो मोबाइल फोन बच्चों की पढ़ाई में बाध्य बताते थे वही आज बच्चों का भविष्य बनाने मे मदद गार साबित होता दिख रहा है इसलिए ict बहुत जरूरी है शिक्षा के क्षेत्र में।
ReplyDeleteकोरोना काल के इस विकट दौर में हम ICT का उपयोग करते हुए सामाजिक दूरी के साथ शिक्षण अधिगम और मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरी प्रभावशीलता से सम्पन्न करवा सकते हैं, और करवा रहे है
ReplyDeleteकोरोना महामारी के समय में हम ICT का प्रयोग करके ही शिक्षण अधिगम और मूल्यांकन प्रक्रिया को अच्छे ढंग से संपन्न करवा सकते है |
ReplyDeleteInformation and communication technology कोरोना काल मे एक वरदान साबित हुई है शिक्षक एवं विद्यार्थी दोनो के लिए।
ReplyDeleteघर बैठे विद्यार्थियों के पास अध्ययन सामग्री पहुँची तथा शिक्षक से संपर्क में रहने के कारण मूल्यांकन में सहूलियत हुई।
सीखने के प्रति बेहतर अवसर, रुचिपूर्ण शिक्षण, शिक्षण अधिगम का प्रभावशाली माध्यम आपदा अथवा महामारी के समय जब विद्यालय बंद रहते हैं तब ICT की भूमिका और बढ जाती है।
ReplyDeleteआईसीटी तकनीक का उपयोग वर्तमान में शिक्षण में एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है रेडियो टेलीविजन मोबाइल आदि तकनीकों की सहायता से शिक्षण कार्य को सरल और सुगम बनाया जा रहा है!
ReplyDeleteICT Aaj ke yug ki jarurat bn gyi h it is very important
ReplyDeleteICT Aaj ke yug ki jarurat bn gyi hai .It is very important.
ReplyDeleteयदि अध्यापक और विद्यार्थियों के पास ICT उपकरण उपलब्ध हैं तो कोरोना काल में जबकि विद्यालय बच्चों के लिए बंद है। पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जा सकता
ReplyDeleteICT is very important in corona period .
ReplyDeleteकोरोना कॉल की इस घड़ी में ict एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में काम आई है आज इसकी सहायता से बच्चे ,शिक्षक ,अभिभावकों तक एक कंटेंट के माध्यम से आसानी से शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है इसकी सहायता से बच्चों का मूल्यांकन भी संभव हो पाया है कुछ हद तक ict छात्र और शिक्षक के बीच की दूरी को कम किया है
ReplyDeleteICT is important tool of class educations
ReplyDeleteICT अभी के समय में बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुआ है।zoom app,Google classroom आदि corona काल में बच्चो को पढ़ने में उपयोगी रहे है।
ReplyDeleteआईसीटी शिक्षण अधिगम एक महत्वपूर्ण साधन है जो कि कोरोनावायरस समय कक्षा अध्यापन के विकल्प को पूरा कर रहा है जिससे छात्रों को रूचि पूर्ण दृश्य श्रव्य उपकरण मोबाइल इंटरनेट के द्वारा प्राप्त हो रहा है जिससे बच्चों में नई उत्सुकता का संचार हुआ है और बच्चों को शिक्षा संबंधित मार्गदर्शन प्राप्त हो रहे हैं
ReplyDeleteआईसीटी शिक्षण एक महत्वपूर्ण साधन है जो कि कोरोनावायरस के समय कक्षा अध्यापन एवं मूल्यांकन के विकल्प को पूरा कर रहा है जिससे छात्रों को रूचि पूर्ण दृश्य श्रव्य उपकरण मोबाइल इंटरनेट के द्वारा प्राप्त हो रहा है जिससे बच्चों में अध्ययन के प्रति एक नई उत्सुकता का संचार हुआ है
ReplyDeleteशानदार लाजवाब अनुभव
ReplyDeleteICT teaching learningp mein ek importantp hai bacchon Ko naye innovation ke madhyam se Ghar baithe hi achcha shikshan kaarvayaj sakta hai Corona kal mein jab School band hai E-class ke through bacchon ko videos se study karvaij Rahi hai. Content ko send karna, store karna ,recover karna ICT ke madhyam se aasan ho jata hai bacchon aur teacher donon ke liye Hi yah badi useful hai.
ReplyDeleteमाध्यमिक स्तर के कक्षा 9 और 10 के लिए में अध्यापन में आईसीटी का उपयोग हेतु मैं आईसीटी लैब में प्रोजेक्टर के द्वारा बच्चों को e-content वीडियो आदि दिखाता हूं तथा स्वयं के विषय का ज्ञान वर्धन करता हूं और परीक्षा मूल्यांकन में विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र बनाना तथा उनके मूल्यांकन हेतु कंप्यूटर पर एक्सेल प्रोग्राम में उनके डाटा का संग्रहण करना और मेरिट बनाना इसमें में आईसीटी का उपयोग करता हूं। इन सभी क्षेत्रों में आईसीटी बहुत उपयोगी है
ReplyDeleteit is enabling the students to learn even in the pandemic and it can be a new way to making students to learn from synthesis , analysis, storing knowledge and receive meaning from these
ReplyDeleteBABITA
LECT. CHEMISTRY
GSSS SANGWARI
Wfhokhhj
ReplyDeleteNo comments
ReplyDeleteइससे अध्ययन-अध्यापन को आसान व रुचिकर बनाया जा सकता हे जिससे विध्यार्थी आसानी से सीख सकते हे
ReplyDeleteइससे शिक्षण अधिगम व मूल्यांकन आसान व प्रभावपूर्ण बनता हे।
ReplyDeleteDuring the unprecedanted times of the pandemic when students do not have access to classroom mode of study, ICT has come to the rescue .Using various modes like WhatsApp groups, Google meet ,Google classroom ,YouTube and internet has helped students keep pace with their study. Infact for teachers also I CThas been beneficial in connecting with students and their heads.
ReplyDeleteविद्यार्थियों के बौद्धिक एवं रचनात्मक विकास में सहायक है।
ReplyDeleteIt is enabling the students to study even in the pandemic and it can be a new way to make students study who are not able to attend school due to any circumstances.
ReplyDeleteICT न केवल विद्यार्थी के लिए बल्कि शिक्षक के लिए भी वरदान स्वरूप है।
ReplyDeleteICT एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने विचार, दृश्यसामग्री, प्रयोग, गतिविधि, अपने विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकते हैं। यदि अध्यापक और विद्यार्थियों के पास ICT उपकरण उपलब्ध हैं तो कोरोना काल में जबकि विद्यालय बच्चों के लिए बंद है। पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है।कोरोना कॉल की इस घड़ी में ict एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में काम आई है आज इसकी सहायता से बच्चे ,शिक्षक ,अभिभावकों तक एक कंटेंट के माध्यम से आसानी से शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है इसकी सहायता से बच्चों का मूल्यांकन भी संभव हो पाया है कुछ हद तक ict छात्र और शिक्षक के बीच की दूरी को कम किया है
ReplyDeleteICT कोरोना काल में बच्चों के अध्ययन के लिए एक वरदान साबित हुआ है Iशिक्षा में आईसीटी का उपयोग एक क्रान्तिकारी कदम है मगर इसका उपयोग हमे सोच समझ कर एक सीमा तक ही करना चाहिए
ReplyDeleteICT makes your mind broader and increase your logical capacity as well as theoretical power for both teacher and student
ReplyDeleteICT is an important option for learning .This technology is improves knowledge and creativity of students.
ReplyDeleteICT makes your mind broader and increase your logical capacity as well as theoretical power for both teacher and students
ReplyDeleteजो मोबाईल टीवी और कंप्यूटर पहले बच्चों की पढाई में बाधक माने जा रहे थे आज कोरोना काल में ये ही पढाई के साधन बने हुए हैं । गूगल क्लासरूम और जूम एप के साथ यूट्यूब व्हाटसेप बहुत काम आ रहा है ।आईसीटी लैब का सार्थक उपयोग इस समय हो रहा है । परंतु जिन बच्चों के पास मोबाईल नहीं है उनके लिए पढाई कठिन हो रही
ReplyDeleteNishta programme is good
ReplyDeleteict most important in corona period
ReplyDeleteICT is very important in COVID-19 period.In this period contact between teacher and student couldn't be possible without ICT
ReplyDeleteआईसीटी आधुनिक शिक्षण में बहुत ही महत्वपूर्ण है इसके माध्यम से शिक्षण को आसान बनाया जा सकता है भेजी गई सामग्री को एडिट कर सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं रिकॉर्ड कर सकते हैं इस प्रकार के कई सुविधाजनक फायदे हैं कोरोना काल में यह बहुत ही उपयोगी है।
ReplyDeleteICT एक ऐसा माध्यम है जिससे द्वारा हम अपने विचार, दृश्यसामग्री, प्रयोग, गतिविधि, अपने विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकते हैं। मूल्यांकन की उचित ढंग से कर सकते हैं विद्यार्थी पुस्तक से परे हट करके भी पाठ्यचर्या के उद्देश्यों की पूर्ति कर सकता है। आईसीटी में अलग-अलग तकनीक को हम अपना सकते हैं जैसे झूम ऐप,व्हाट्सएप क्विज ऐप,geo gebra,tortalआदि
ReplyDeleteइस वैश्विक महामारी में ICT शिक्षक एवं छात्रों के बीच एक महत्वपूर्ण घटक है जो विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति लगाव को पैदा करता है।
ReplyDeleteICT empowers students and teachers to take their learning to the highest level and gives clear ,to the point knowledge .It's costly but it's also very useful.
ReplyDeleteICT एक बेहतरीन साधन है विद्यार्थियों के लिए जिसके उपयोग से बेहतर परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं ।
ReplyDeleteकोरोना में छात्र और शिक्षक के बीच की दूरी को कम किया है शिक्षण कार्य व मूल्यांकन भी संभव हो पाया है
ReplyDeleteICT कोरोना काल में छात्र और शिक्षक के बीच की दूरी को कम किया है शिक्षण कार्य मूल्यांकन भी आसान हुआ है
ReplyDeleteICT is the most important mean of teaching learning process..It provide complete knowledge about any content..Since last year it has been helping in online teaching. It is most complusry in our teaching learning process.
ReplyDeleteWe must know about every process of ICT and must use in our teaching learning process..
Thanks for such training and skill development programme..
ICT technology helps widely to make teaching learning process better.The output of this process is measured by the changes or upliftment in the overall understanding of the students and it's a well known fact that when we involve more senses we experience better learning.so ICT provide us with all the techniques to improve our adopted teaching learning process.
ReplyDeleteICT is boon in Corona period.
ReplyDeleteStudents able to learn more in this pandemic period only because of ICT.
माध्यमिक स्तर के छात्र छात्राओं को अपने विषय वस्तु बेहतर तरीके से समझाने में आईसीटी मदद करता है
ReplyDeleteICT is playing very important role during this critical period
ReplyDeleteICT is a more helpful to transfer information and knowledge from teacher to student. It utilize the student capability of learning.
ReplyDeleteAugust 2021 at 20:57
ReplyDeleteICT द्वारा हम अपने विचार, दृश्यसामग्री, प्रयोग, गतिविधि, अपने विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकते हैं। यदि अध्यापक और विद्यार्थियों के पास ICT उपकरण उपलब्ध हैं तो कोरोना काल में जबकि विद्यालय बच्चों के लिए बंद है। पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है।
डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से आईसीटी टेक्नोलॉजी के माध्यम से सीखने के ज्यादा बेहतर अवसर और रुचि बंद अवसर प्राप्त होते हैं
ReplyDeleteICT आधुनिक काल में शिक्षा के क्षेत्र मे एक वरदान साबित हुई है |भविष्य मे यह जरुरी ही नहीं आवश्यक हो जाएगी |
ReplyDeleteAnupama saraswat
ReplyDeleteICTis
Very important
Abhi corona call me bachho ko bhut fayda hua unki study bhut achi chal rahi h
2020 से corona काल चल रहा है इसके चलते ICT के द्वारा विद्यार्थियों में पाठ्य सामग्री दी गयी जिसे उन्होंने काफी अच्छी तरह से समझा, पड़ा और सीखा ये उनके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई और शिक्षक विद्यार्थियो से जुड़े रहे
ReplyDeleteICT के बिना morden education impossible है
ReplyDeleteICT से शिक्षण सामग्री बहुत आसान हो गयी ओर कॉरोना काल मे विद्यार्थी तक पहुंचाने में सहायक रहा
ReplyDeleteICT एक ऐसा माध्यम है जिससे द्वारा हम अपने विचार, दृश्यसामग्री, प्रयोग, गतिविधि, अपने विद्यार्थियों के साथ साझा कर सकते हैं। यदि अध्यापक और विद्यार्थियों के पास ICT उपकरण उपलब्ध हैं तो कोरोना काल में जबकि विद्यालय बच्चों के लिए बंद है। पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है
ReplyDeleteICT ne शिक्षण प्रक्रिया को बच्चों के लिए सरल सहज सुगम बनाया है ये माध्यम शिक्षा में काफी लाभकारी साबित हुआ है
ReplyDeleteICT is very important in corona period for teachers and students
ReplyDelete