कोर्स 05 - गतिविधि 6 : अपनी समझ साझा करें
एक ऐसी स्थिति के बारे में सोचें जब आपके बेटे/बेटी ने कुछ ऐसा किया हो जिसे आपने नापसंद किया हो। आपको वास्तव में इस बारे में बहुत बुरा लगा/आहत पहुंचा। अब इनके आलोक में स्थिति का विश्लेषण करें : उन्होंने क्या किया था? उन्होंने इस तरह का व्यवहार क्यों किया/क्यों कहा? आपने इस पर कैसी प्रतिक्रिया दी? इस स्थिति में आप और क्या कर सकते थे? ब्लॉग पोस्ट में अपने विचार साझा करें।
एक ऐसी स्थिति के बारे में सोचें जब आपके बेटे/बेटी ने कुछ ऐसा किया हो जिसे आपने नापसंद किया हो।
ReplyDeleteIn this situation we need to understand the problem of students and then accordingly as a teacher try to explain the difference between the good and bad things and also behove with him as a friend boz they will share all problems with you.
ReplyDeleteझूट बोला कि मैं पढ़ाई कर रही हूं जब कि मैं ने देखा की लंबे समय से उस का ध्यान पढ़ाई पर न हो कर मोबाइल गेम में लगने लगा है।
ReplyDelete