कोर्स 09 : गतिविधि 6 : उद्योग के लिए क्षेत्रीय भ्रमण का संगठन - अपने विचार साझा करें
क्षेत्र का भ्रमण एक शैक्षिक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा प्रत्येक छात्र कार्यस्थल पर घटनाओं और अन्य वास्तविक जीवन गतिविधियों को देख कर जानकारी प्राप्त करता या सीखता है। व्यावसायिक अध्ययन के लिए क्षेत्र के दौरे के संगठन में आप किन समस्याओं का सामना कर सकते हैं और आप उन समस्याओं का समाधान कैसे करेंगे?
इस पर अपने विचार साझा करें।
चरण राज्यों द्वारा निर्मित किए जाएंगे।
व्यावसायिक शिक्षा
ReplyDeleteसमस्या थोडी आती हैं और वह भी प्रशिक्षण द्वारा सुलझ जाएगी ऐसा मुझे लगता हैं l
ReplyDeleteक्षेत्रीय भ्रमण हमारे एक अध्ययन का हिस्सा है और मैं सोचती हूं के इसमें सुधार हो सकता है अगर हम आपस में ही कम्युनिकेशन बनाकर रखें जो दोगे क्षेत्र है उनसे अगर थोड़ा वार्तालाप हो टेलिफोनिक भी और जो हम भ्रमण के लिए गए तो जब तक छात्र मिलेंगे नहीं बातचीत नहीं होगी कुछ एक शिक्षक देश में नहीं होंगे तो कैसे समस्या सालों के समस्या का निदान भी है अगर हम कहीं लेकर जाते हैं अपने बच्चों को तो मैं उन्हें दिखाएंगे किस तरह से आ जाओगे क्षेत्र में कार्य किया जाता है कैसे विस्तार किया जाता है तो प्रयास करेंगे तो समझते हैं जरूर सुलझ जाएंगे
ReplyDeleteBacho apne area ka bharmn karana chahiye jese talab,jangal krshi farm kaa bacha aasani se sikh jayega|
ReplyDeleteit is very helpful in learning
ReplyDeleteक्षेत्रीय भ्रमण से बच्चों को अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और बाहर आने जाने में आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत हो सकेंगे तथा उनका समाधान भी सीख सकेंगे तथा अपने क्षेत्र के सामाजिक परिस्थिति एवं व्यवसायों के बारे में जानकारी हो सकेगी जो उनके शैक्षिक उद्देश्यों को पूर्ण करने में मदद करेगी
ReplyDeleteदेखकर ग्रहण किया गया ज्ञान सर्वोत्तम होता हैं.. यह अधिक प्रभावी व स्थायी होता हैं
ReplyDeleteFirst of all you know the interest of the students in which he can do the job. From him you should know about the basic need of that job and then afterwards we will give him knowledge and educate him about technical support related to get job.
Delete