कोर्स 11 : गतिविधि 6 : सर्वोत्तम अभ्यास - अपने विचार साझा करें
अपने राज्य/संघ राज्य क्षेत्र/संगठन में किए जा रहे किसी भी नवाचारी अभ्यास की पहचान करें जो एक उदाहरण के रूप में कार्य कर सकता है या देश के अन्य हिस्सों के लिए एक आदर्श बन सकता है।
अपने विचार साझा करें।
चरण राज्यों द्वारा निर्मित किए जाएंगे।
विद्यालयी शिक्षा में नई पहलें
ReplyDeleteव्यवसाय प्रशिक्षण का अगर शिक्षा में शामिल किया जाए तो यह सराहनीय प्रयास है और इससे कहीं ना कहीं विद्यार्थी जो है उसके पास एक उद्देश्य होता है कि उसे करना क्या है अगर प्रशिक्षण व्यवसाय प्रशिक्षण शिक्षा के साथ ही दिया जाता है तो अलग से उसे कोई व्यवस्था एक कोर्स करने की जरूरत नहीं होती जिससे धन समय और संसाधनों की भी बचत होगी।
ReplyDeleteTime to time training programs are helpful for teachers and student learning
ReplyDeleteछात्रों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ एक अन्य गतिविधि के रूप में स्थानीय स्तर पर निर्मित किए जाने वाले उत्पादों को प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दी जाए जिससे बच्चे अपने शिक्षण के अतिरिक्त उसको भविष्य में अपना रोजगार भी बना सके जैसे मुरादाबाद में पीतल नगरी के रूप में भी प्रसिद्ध है और पीतल के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाते हैं इसी प्रकार अन्य प्रदेशों में भी अन्य जनपदों में भी जो उत्पाद है उनको समझते हुए पाठ्यक्रम निर्माण किया जाए कि स्थानीय स्तर के उत्पादों को समझ सके और उनको अपने निकट भविष्य में व्यवसाय के रूप में चुन सकें जिससे छात्रों को रोजगार तो मिलेगा ही राष्ट्र निर्माण में भी एक विशेष योगदान दे सकेंगे
ReplyDeletenavachar jo sweekar kiya jana chahiye
ReplyDeleteDiksha madhyam se teachers ko training dena bahut acha udharan h
ReplyDelete