खेल के द्वारा हम शिक्षा को और भी लाभप्रद बना सकते हैं क्योंकि प्लेवे मेथड जो है अगर हम छोटे स्तर से देखें तो बच्चे खेलते वक्त ज्यादा अच्छे सीखते हैं और मेरा मानना है कि शिक्षकों के छात्र से समझाया जाए तो वह प्रभावी हो सकती है
खिलौनों के माध्यम से कक्षा शिक्षण को रुचिकर बनाए जाने हेतु पाठ्यक्रम से संबंधित खिलौने एवं गतिविधियों का निर्माण किया जाना आवश्यक है इसके लिए प्रत्येक राज्य स्तर पर पाठ्यक्रम से संबंधित एक समिति जो खिलौनों से प्रभावी शिक्षण के लिए खिलौना निर्माण का कार्य करें जिससे प्रदेश के शिक्षक लाभान्वित हो सकते हैं इस समिति में शिक्षाविदों के साथ-साथ ऐसे शिक्षकों को भी शामिल किया जाना चाहिए जो स्थानीय स्तर खिलौनों से शिक्षण को प्रभावी बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं
खिलौनों के माध्यम से कक्षा शिक्षण को रुचिकर बनाए जाने हेतु पाठ्यक्रम से संबंधित खिलौने एवं गतिविधियों का निर्माण किया जाना आवश्यक है इसके लिए प्रत्येक राज्य स्तर पर पाठ्यक्रम से संबंधित एक समिति जो खिलौनों से प्रभावी शिक्षण के लिए खिलौना निर्माण का कार्य करें जिससे प्रदेश के शिक्षक लाभान्वित हो सकते हैं इस समिति में शिक्षाविदों के साथ-साथ ऐसे शिक्षकों को भी शामिल किया जाना चाहिए जो स्थानीय स्तर खिलौनों से शिक्षण को प्रभावी बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं
विधालय में अध्ययनरत् सभी बच्चों की सीखने की क्षमता और कौशल विकास अलग-अलग होती है इसलिए उनके सीखने की क्षमता अथवा दक्षता के अनुरूप पाठ्यचर्या की रूपरेखा निर्माण करते समय इन बातों का विशेष रूप से ध्यान में रखकर पाठ्यक्रम आधारित पाठ्यपुस्तक के तैयार की जानी व शिक्षण की विधियाँ अपनायी जानी चाहिए । तथा समय समय पर उनके द्वारा अर्जित की गयी शिक्षा आंकलन या मूल्यांकन कर बच्चों की क्षमताओं का विकास करना चाहिए।
बच्चों के साथ अगर खेलना खेला जाए तो उन्हें कुछ भी पढ़ा पाना यह समझा पाना थोड़ा कठिन होता है इसलिए मैं अपनी ड्राइंग की फाइल चेक करते समय उसे एक खेल खेलती हूं जिसके कई चरण होते हैं, जैसे फल का चरण ,सब्जियों का चरण , तथा फूलों का चरण । जिसका कार्य पूर्ण होता है वह उस चरण का विजेता होता है और अंत में जिसके सारे कार्य पूर्ण होते हैं, वह पूर्ण विजेता होता है और वह इनाम का पात्र होता है इस प्रकार अपनी कॉपी को चेक कराना एक खेल बन जाता है और बच्चे डरने के बजाय उसे खेल के साथ इंजॉय करके अपनी फाइल की जांच करा लेते हैं।
Think about one ICT tool that you can use during remote learning. How will you use it to make your teaching-learning process interactive and help students to understand the content being taught? Share your ideas.
खिलौना आधारित शिक्षाशास्त्र
ReplyDeleteLearning by doing is more important than other
Deleteखेल के द्वारा हम शिक्षा को और भी लाभप्रद बना सकते हैं क्योंकि प्लेवे मेथड जो है अगर हम छोटे स्तर से देखें तो बच्चे खेलते वक्त ज्यादा अच्छे सीखते हैं और मेरा मानना है कि शिक्षकों के छात्र से समझाया जाए तो वह प्रभावी हो सकती है
ReplyDeletebacho ko unki ruchi anusar adigam karawe
ReplyDeleteहैंड मेड जेनरेटर बना कर मैंने 9th क्लास के बच्चों को डायनमो का सिद्धांत बताया
ReplyDeleteहैंड लेंस और सूर्य के प्रकाश की सहायता से कागज जलाकर
उत्तल लेंस की क्रियाविधि समझाई
Teach with examples in science
Deleteखिलौनों के माध्यम से कक्षा शिक्षण को रुचिकर बनाए जाने हेतु पाठ्यक्रम से संबंधित खिलौने एवं गतिविधियों का निर्माण किया जाना आवश्यक है इसके लिए प्रत्येक राज्य स्तर पर पाठ्यक्रम से संबंधित एक समिति जो खिलौनों से प्रभावी शिक्षण के लिए खिलौना निर्माण का कार्य करें जिससे प्रदेश के शिक्षक लाभान्वित हो सकते हैं इस समिति में शिक्षाविदों के साथ-साथ ऐसे शिक्षकों को भी शामिल किया जाना चाहिए जो स्थानीय स्तर खिलौनों से शिक्षण को प्रभावी बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं
ReplyDeleteखिलौनों के माध्यम से कक्षा शिक्षण को रुचिकर बनाए जाने हेतु पाठ्यक्रम से संबंधित खिलौने एवं गतिविधियों का निर्माण किया जाना आवश्यक है इसके लिए प्रत्येक राज्य स्तर पर पाठ्यक्रम से संबंधित एक समिति जो खिलौनों से प्रभावी शिक्षण के लिए खिलौना निर्माण का कार्य करें जिससे प्रदेश के शिक्षक लाभान्वित हो सकते हैं इस समिति में शिक्षाविदों के साथ-साथ ऐसे शिक्षकों को भी शामिल किया जाना चाहिए जो स्थानीय स्तर खिलौनों से शिक्षण को प्रभावी बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं
DeleteIt is very helpful
ReplyDeleteplay nd toys r very helpful
ReplyDeleteविधालय में अध्ययनरत् सभी बच्चों की सीखने की क्षमता और कौशल विकास अलग-अलग होती है इसलिए उनके सीखने की क्षमता अथवा दक्षता के अनुरूप पाठ्यचर्या की रूपरेखा निर्माण करते समय इन बातों का विशेष रूप से ध्यान में रखकर पाठ्यक्रम आधारित पाठ्यपुस्तक के तैयार की जानी व शिक्षण की विधियाँ अपनायी जानी चाहिए । तथा समय समय पर उनके द्वारा अर्जित की गयी शिक्षा आंकलन या मूल्यांकन कर बच्चों की क्षमताओं का विकास करना चाहिए।
ReplyDeleteReally this app help us the right way of learning how to teach
ReplyDeleteबच्चों के साथ अगर खेलना खेला जाए तो उन्हें कुछ भी पढ़ा पाना यह समझा पाना थोड़ा कठिन होता है इसलिए मैं अपनी ड्राइंग की फाइल चेक करते समय उसे एक खेल खेलती हूं जिसके कई चरण होते हैं, जैसे फल का चरण ,सब्जियों का चरण , तथा फूलों का चरण । जिसका कार्य पूर्ण होता है वह उस चरण का विजेता होता है और अंत में जिसके सारे कार्य पूर्ण होते हैं, वह पूर्ण विजेता होता है और वह इनाम का पात्र होता है इस प्रकार अपनी कॉपी को चेक कराना एक खेल बन जाता है और बच्चे डरने के बजाय उसे खेल के साथ इंजॉय करके अपनी फाइल की जांच करा लेते हैं।
ReplyDeleteखेल के माध्यम से बच्चो मे आत्मविश्वास निर्माण होता है Iबच्चे आत्मनिर्भर बनते है I इसलिये मै तो जितना हो सके उतना अध्यापन मे इसका इस्तेमाल करता हूँ
ReplyDelete