कोर्स 04 : गतिविधि 4 - अपने विचार साझा करें
गोला, शंकु, घनाभ, घन, आदि जैसी त्रि-आयामी आकृतियों का उपयोग करके अपने सपनों के घर का चित्र बनाएँ और रेखाचित्र में आपके द्वारा उपयोग की गई आकृतियों की संख्या गिनें। अपनी पसंद की अभिव्यक्ति के किसी भी माध्यम का उपयोग करके बनाए गए रेखाचित्र की वास्तु-संबंधी सुंदरता की सराहना करें। आप अपने विचारों को एक लिमरिक (5 पंक्ति की हास्य कविता जिसमें पंक्ति 1, 2 और 5 एक दूसरे से तुकबंदी वाले होते हैं) के रूप में या एक अभिव्यंजक अनुच्छेद के रूप में व्यक्त कर सकते हैं। अपनी लिमरिक साझा करें।
गोला, शंकु, घनाभ, घन, आदि जैसी त्रि-आयामी आकृतियों का उपयोग
ReplyDeleteमेरे सपनों के घर है यही विचार,
Deleteकमरे की दरवाजे हो आयताकार,
शीशे की चमकती खिड़कियां दिखे वर्गाकार,
छत हो कुटिया जैसी त्रिभुजाकार,
दो खम्भे हो घनाभ,
जैसे खड़े पहरेदार।
Nice poem
Deleteधन घनाभ बेलन शंकु गोला आदि 3D आकृतियों के द्वारा गणित के साथ साथ ही भाषा सामाजिक विज्ञान विज्ञान विषयों के शिक्षण अधिगम और सीखने सिखाने की प्रक्रिया को सरल एवं सहज बनाया जा सकता है !
DeleteBALA building as learning aid के द्वारा कक्षा में उपलब्ध दरवाजे खिड़की चैट दीवार फर्श कोना रैंप आदि का प्रयोग करके ज्यामिति के आकार छात्रों को समझाये जा सकते है।
DeleteBuilding as learning aid ke dwara chatron ko vidyalaya bhawan ke darwaje khidki farsh chat आदि विभिन्न आकारों की समझ विकसित ki ja sakti ha. Jayamiti ke vibhinn aakaron se alag alag sanrachnyen bana sakte ha.
Deleteइस कोर्स की सहायता से शिक्षव सरल व आनन्ददायी हो जाता है
DeleteEvery student is different. He /she has different abilities. Every student have distinct vision. They have different dreams and imagination. If some geometry shapes are given to the students and asked to make their dream house every house will be different.
Deleteमेरे सपनों का है यह घर संसार
Deleteजिसमें रहता है मेरा प्यारा परिवार
जिसमें रहता है मेरा प्यारा सा बेटा
जिसकी टोपी है त्रिभुजाकार
इन आकृतियों के माध्यम से छात्र गणित के अतिरिक्त अन्य विषयों को भी रुचिपूर्ण एवं आनंदमय बनाकर खेल खेल में शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
Deleteघर घनाभ सा हो मेरा
Deleteछत हो उसकी संकु जैसी
खिड़कियां आयताकार हो उसकी
और रंग हो इंद्रधनुषी
इस कोर्स की सहायता से शिक्षक अपने लक्ष्य की प्राप्ति सरलता से कर सकते है | लक्ष्य कहने का मतलब यहाँ छत्रों की समझ को बेहतर बनाने का है | मैं इसकी सहायता से वर्ग 11 वीं कक्षा के इतिहास विषय को कला समेकित शिक्षण के द्वारा भावनाओं एवं अनुभवों को विकसित करता हूँ |
ReplyDeleteछात्रों को इस विधि से हरेक विषय को बहुत ही आसान तरीके से सभी विषयों को समायोजित कर समझाया जा सकता है। जिसमे छात्रों के साथ साथ शिक्षक भी आनंदमयी अधिगम प्रिकिरिया को महसूस कर सकते है। सभी के लिए एक शब्द है खेल खेल में सीखना।
ReplyDeleteEvery student has different level of skills so we must be aware of the fact that he must be taught by the teacher according to the level of understanding
ReplyDeleteमेरे सपनो के घर की दिवारे चार,
ReplyDeleteइसमें रहकर आते आते अच्छे विचार
आयताकार इसकी खिड़किया
आयताकार ही दरवाजे
एक खिड़की का वर्ग का सा व्यवहार
और मैं क्या करू घर में सुधार ?
मेरे सपनो के घर की दिवारे चार,
Deleteइसमें रहकर आते आते अच्छे विचार
आयताकार इसकी खिड़किया
आयताकार ही दरवाजे
एक खिड़की का वर्ग का सा व्यवहार
और मैं क्या करू घर में सुधार ?
सपनों के घर बनाने में घर के कमरे घनाभाकार, दरवाजे आयताकार , खिड़की वर्गाकार,इस तरह से उदाहरण देकर छात्रों को खेल-खेल में अच्छे रोचक तरीके से समझाया जा सकता है।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete
Deleteमेरे सपनो का घर ऐसा जिसमे कमरे हो छे सात पहला कमरा हो घनावकर जिसमे खिड़कियां को चार और पांच दिखे वे जैसे तिर्भुजाकार
उसमे पड़ा हो चार पैर का बेड वो भी आयताकार जिस पर आराम करू और सपनो में खो जाऊ चतुर्भुजाकर
Kala samekit shiksha chhatro ka sarwangeen vikas ka aayam hai .
Deleteमेरा घर है सबसे प्यारा
ReplyDeleteइसमे रहने वाला उससे न्यारा
ट्रेन के डिब्बो जैसा ये घनाकारा
आना जाना होता इसके दरवाजो से
जो है वर्गाकार।
मेरे सपनों के घर है यही विचार,
ReplyDeleteकमरे की दरवाजे हो आयताकार,
शीशे की चमकती खिड़कियां दिखे वर्गाकार,
छत हो कुटिया जैसी त्रिभुजाकार,
दो खम्भे हो घनाभ,
जैसे खड़े पहरेदार
ऐसी शिक्षा हो जिससे बच्चों को आगे जाकर रोजगार प्राप्त करने में सहायक हो। रोजगारोन्मुखी शिक्षा
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा सीखने और सिखाने में एक प्रमुख आयाम हैं।
ReplyDeleteMere Sapno ke Ghar ke Yahi Bichar.Jiske Darvaje he Aaytakar and jiski Khirki he Bargakar.
ReplyDeleteये मेरे सपनों का घर
ReplyDeleteये मेरे सपनों का घर
स्वागत कक्ष है "आयत" जैसा
"घन" आकार रसोई,
वह कमरा है "वर्ग" के जैसा
जिसमें बिल्ली सोई
घर की छत है "शंकु" जैसी
इसमें "चिमनी" बेलनाकार
मेरे सपनों क घर मे,
ReplyDeleteथाली है , वृत्ताकार।
बाल्टी है, शंक्वाकार।।
तखत है, आयताकार।
बाक्स है,घन-घनाकार।।
सपनों का घर हो मेरा यही विचार,
ReplyDeleteघर का मुख्य दरवाजा हो त्रिभुजाकार,
शीशे की चमकती खिड़कियां हों वर्गाकार,
छत हो समतल आयताकार,
दो खंभे हों खड़े घनाभ
जैसे खड़े हो पहरेदार,
गोला शंकु घनाभ धन जैसे त्रिआयामी आकृतियों का उपयोग करके बहुत ही सुंदर तरीके से और रोचक तरीके से छात्रों को सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सकता है इसमें सभी विषयों को समायोजित किया जा सकता है और सरलता पूर्वक समझाया जा सकता है
ReplyDeleteमेरे घर में बनती रोटी गोलाकार, घास लेट की झब्बी लिए शंकु आकार घर की छत टिकी है उन खंबों पर जिनका आकार है घनाभ
ReplyDeleteघर बनाने में सबका यही विचार,
ReplyDeleteदीवारें और दरवाज़े हो आयताकार,
व्यक्तिगत कमरे हो घनाभ,
जो दिखाए आपका स्वभाव,
घर की छत हो वर्गाकार,
जो बनाये रखे परिवार।
सुंदर प्यारा वर्गाकार छत हो जिसकी त्रिभुजाकार आंगन में नाचता मोर ऐसा हो मेरा घर संसार
ReplyDelete, मेरे सपनों का घर के दरवाजे आयताकार हूं घर चौकोर हो तथा घर की छत त्रिभुजाकार हो
ReplyDeleteसपनो का घर ज्यामिति आकृतियो से सज चुका है।घन घनाभ शंकु तमाम आकृतियो के बिना घर की कल्पना असम्भव प्रतित हो रही है।गोला शंकु घनाभ त्रिआयामी आकृतियो को छात्रों को सीखने की रोचक कला।
ReplyDeleteमेरा घर का प्लाट है आयताकार
ReplyDeleteबगीचा है वृत्ताकार
किचन है त्रिभुजाकार
बेडरुम है वर्गाकार
आँगन है आयताकार ।
कला किसी भी क्षेत्र किसी भी विषय को जीवंत कर देती है कला का समेकन कर विषय को रोचक और आनंददायक बनाया जा सकता है. कौशल, अनुभव, एकाग्रता आदि को समाहित कर लेता है
ReplyDeleteऐसा है मेरा घर सपनो का
ReplyDeleteमेरा घर है गणित की पहली
"जिसमे है छत शंकु जैसी
और कमरे है वर्ग जैसे" मैरा घर है गणित की पहली "जिसमे है दरवाजे आयताकार
और खिड़की है वृत्ताकार "
ऐसा है मेरा घर सपनो का
मेरा घर है गणित की पहली
छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एआईएल एक अच्छा माध्यम है मेरे सपनों का घर या विद्यालय या शहर ऐसी कोई भी विषय वस्तु उनके मन में डाली जाए और उसे गणित, सामाजिक विज्ञान भाषा किसी से भी जोड़ दिया जाए तो उस विषय से संबंधित चलचित्र मस्तिष्क में बनने लगते हैं और वह अपने कौशल अनुरूप मूर्तरूप देने का प्रयास करता है
ReplyDeleteमेरे सपनों का घर। मेरे सपनों के घरों की कमरे हो घनाभकार। मेरे सपनों के घर का आंगन हो वर्गाकार। मेरे सपनों के घर का रसोई हो घनाकार। मेरे सपनों के घर में टंकी हो बेलनाकर। मेरे घर में घर की अलमारी फ्रिज हो घनाभ कार।
ReplyDeleteManoj Kumar Lakshakar
Deleteछात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ए आई एल एक अच्छा माध्यम है मेरे सपनों का घर या विद्यालय या शहर ऐसी कोई भी विषय वस्तु अगर उनके मन में डाली जाए तो उससे जोड़कर वह गणित सामाजिक विज्ञान और भाषा आदि सभी विषय को अच्छी तरह समझ सकेंगे o उस विषय से संबंधित उनके मस्तिष्क में विचार बनेंगे और उस विषय को अच्छी तरह समझ पाएंगे
ReplyDeleteदेखो मेरा प्यारा घर ,
ReplyDeleteदूर से लगता बढ़ा सिलिन्डर ,
लगाता टोपी कोन की सिर पर |
झरोखे इसके वर्गाकार ,
प्रवेश द्वार है आयताकार ,
देखो मेरा प्यारा घर ||
सपने सा सुन्दर मेरा घर
ReplyDeleteपरिवार रहे जिसके अंदर
ईशान कोण में पूजा घर
आग्नेय कोण रसोईघर
फुलवारी घर के बाहर
जिसमें माँ तुलसी हर-पल
मेरे सपनों का घर प्यारा घर
ReplyDeleteजिसमें कमरे घनाभकार
आँगन वर्गाकार
मेरे सपनों का प्यारा घर
My dream house is lovely
ReplyDeleteYe bahut hi uttam course hai, isse bachho main rachnatmak karya karne ki shamta badegi
ReplyDeleteमेरे सपना का घर हो घनाभकार मे।सपनों का आंगन हो वर्गाकार। मेरे सपनों की घर की रसोई हो घनाका मेरेसपनों के घर की टंकी हो बेलनाकार। मेरे घर में अलमारी हो घनाकार । मनोज कुमार लाक्षाकार
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा से विधयार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है । विद्धयार्थी अपने घरों स्कूल सड़कों व अपने संपर्क मे आने वाली विभिन्न वस्तुओ को अपनी कल्पना शक्ति का प्रयोग कर हूबहू आक्रतिया बनाने का प्रयास करते है जिससे उनमे निर्माण कौशल उत्पन्न होता है ।
ReplyDeleteWith the help of this method each and every student can learn and study in a different and effective way. This method will be useful for every student.
ReplyDeleteमेरे सपनों का घर है यही विचार कमरों के दरवाजे हो आयताकार शीशे की चमचमाती खिड़कियां देखे वर्गाकार छत हो झोपड़ी जैसी त्रिभुजाकार चार खंभे हो घनाभ जैसे खड़े पहरेदार|
ReplyDeleteघर बनाने में त्रिभुज घनाभ आयत बहुत उपयोग होता है क्योंकि दरवाजे पानी की टंकी घर के खंभे सभी में घर के दरवाजों में त्रिभुज घनाभ और आए थे जैसे विभिन्न बापू का योग होता है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा मनुष्य के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो सकती है जिसमें मनुष्य अपनी रुचि के अनुसार विभिन्न प्रकार के आकार और आकृतियों का उपयोग करके अपने सपनों के घर को आकार दे सकता है क्योंकि हमारे वातावरण में जो सभी बस्तुएं विद्यमान हैं वह कोई न कोई आकार और आकृति से निर्मित हैं।
ReplyDeleteघर हो मेरा सुंदर चार दिवारी शंकु आकार देखने में हो सुंदर सबका करता हूं सत्कार
ReplyDeleteमेरे घर का दरवाजा आयताकार
ReplyDeleteखिड़कियां करें वर्ग का व्यवहार
2 खंभे हैं घनाभ
लगता है खड़े हैं दो पहरेदार
घर है मेरा सुन्दर, दरवाजे हे आयताकार
ReplyDeleteघर की खिड़कियां भी है आयताकार
देखने में है सुन्दर सबका करता हूं सत्कार।
अर्थशास्त्र विषय को भी इसकी सहायता से पढ़ाया जा सकता हैं।
ReplyDeleteवास्तव में कला समेकित शिक्षा ही विभिन्न विषयों की अवधारणाओं,विषयांशो को समझने समझाने का सबसे सशक्त माध्यम है। प्रत्येक शिक्षक को प्रतिदिन अपनी पाठ्योजना में इसका समावेश करना ही चाहिए। इसका उपयोग करने से निश्चित रूप से विद्यार्थियों के अधिगम स्तर में वृद्धि के साथ साथ विद्यालय में उनकी उपस्थिति बढ़ेगी।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा के द्वारा बच्चों को बड़ी आसानी से विभिन्न विषयों को समझाया जा सकता है यह वास्तव में अमूर्त रूप को मूर्त रूप में परिवर्तित करती है। सपनों के घर में विभिन्न आकृतियों घन घनाभ वर्ग आयत शंकु गोला इत्यादि को समझा जा सकता है।
ReplyDeleteKala samekit shiksha baccho ke sarvangeen vikas ke liye labhdayak hai
ReplyDeleteएक प्यारा सा वर्गाकार घर मेरा
ReplyDeleteप्यारे घर के दरवाजे दो
तीन कमरे ,खिड़की शंकु सी
चार पहर आती हवा ताजी सी
पांच पेड़ शोभित,गमले है गोल
ये धरती है गोल,चंदा है गोल
समेकित शिक्षा के द्वारा बच्चों को बहुत ही आसान एवं सरल तरीके से विषय से संबंधित ज्ञान दिया जा सकता है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा के द्वारा बच्चों को बहुत ही आसान एव सरल तरीके से समझाया जा सकता है
ReplyDeleteGhanshyam kahara
ReplyDeleteमेरे सपनो का घर ऐसा जिसमे कमरे हो छे सात पहला कमरा हो घनावकर जिसमे खिड़कियां को चार और पांच दिखे वे जैसे तिर्भुजाकार
उसमे पड़ा हो चार पैर का बेड वो भी आयताकार जिस पर आराम करू और सपनो में खो जाऊ चतुर्भुजाकर
कला समेकित शिक्षा मनुष्य के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो सकती है जिसमें मनुष्य अपनी रुचि के अनुसार विभिन्न प्रकार के आकार और आकृतियों का उपयोग करके अपने सपनों के घर को आकार दे सकता है।
ReplyDeleteगोला, शंकु, घनाभ, घन, आदि जैसी त्रि-आयामी आकृतियों का छात्र उपयोग करके अपने सपनों के घर का चित्र बना सकते हे साथ ही गणित के विभिन्न आकारों के बारे में जान सकते हे
ReplyDeleteबहुत सुंदर मेरा घर प्यारा प्यारा मेरा घर बगीचा निहारा लगता प्यारा बहुत सुंदर मेरा घर
ReplyDeleteछात्रों को इस विधि से हरेक विषय को बहुत ही आसान तरीके से सभी विषयों को समायोजित कर समझाया जा सकता है। जिसमे छात्रों के साथ साथ शिक्षक भी आनंदमयी अधिगम प्रिकिरिया को महसूस कर सकते है। सभी के लिए एक शब्द है खेल खेल में सीखना
ReplyDeleteबहुत सुंदर मेरा घर मेरे अपनों का घर रहते हैं यहां सब प्यार से करते हैं एक-दूसरे की केयर सबसे सुंदर मेरा घर
ReplyDeleteछात्रों को गणित पड़ने में लाभदायक
ReplyDelete
ReplyDeleteघर बनाने का देखा है सपना,
जो होगा कभी अपना,
आयताकार ईट से मिलकर बनेगी,
उस घर की चार दिवार,
चार दीवारों के ऊपर रखी जाएगी,
वर्गाकारर छत की ढलान,
घर के कमरो के दरवाजे होंगे
आयताकार
खिड़कियां होंगी ,
वर्गाकार,
जिससे आएगी हवा शानदार,
घर का आंगन वर्गाकार,
इस आंगन के मंदिर का गुंबज होगा
गोलाकार,
बजे की घंटी सुबह और शाम,
उस घर में होगा मेरे बच्चो के
खेलने का एक कोना
जिसका आकार होगा तिकोना,
उसमे होगे ,गोलाकार,वर्गाकार,आयताकार, शंक्वाकार ,घन और घनाभ
आकार के ढेर सारे खिलोने,
ये सारे होगे बड़े अनमोल ,
जिनका कुछ नही मोल,
मेरे बच्चो को देगे ये ज्ञान अनमोल ,
इनको देखते ही बच्चे पहचान लेंगे
इनके आकार और
बोलेंगे इनके नाम और
बच्चे गणित में करेंगे कमाल।
गणित के ज्ञान से मिलकर बनेगा मेरे सपनों के घर का आकार।
धन्यवाद
उच्च माध्यमिक शिक्षक
(शासकीय नवीन मालव कन्या इमोजी लाइन)
इंदौर
मेरा घर हो चतुर्भुज आकार।
ReplyDeleteलगे खिड़कियां शंकु आकार।
घनजैसे मजबूत हो खंभे
बन जाए मजबूत आधार।
, मेरा मकान देखो आड़ा टेढ़ा, विचार करो गहन थोड़ा, कितने कमरे देखो इसमें, सभी के कमरे हैं अलग-अलग जिसमें, देखो है ना मेरा घर अजूबा बड़ा
ReplyDeleteचलो बनाएं अपना सुंदर घर बार
ReplyDeleteदरवाजे हों सुंदर आयताकार ,
कमरे बने हों वर्गाकार,
छत में चिमनी शंक्वाकार,
छोटा सा हाल हो गोलाकार,
अब लगा दो घर में बंदनवार।
मेरा घर है प्यारा -प्यारा
ReplyDeleteलगता सबको सबसे न्यारा -न्यारा
आयाताकार इसके दरवाजे
रिश्ते गले लगाने भागे
वर्गाकार इसकी खिड्कियाँ
जिससे दिखती आने-जाने वालो संग सीढियाँ ।
कला समेकित शिक्षा बच्चों को त्रि आयामी चित्रों को समझने के लिए कला के उपयोग पर जोर देती है जो सर्वथा उचित है |
ReplyDeleteगेंद है गोला
ReplyDeleteशंकु जोकर की टोपी न्यारी है ।
घनाभ,घर की पेटी है,
डाइस है घन का रूप
लोहे फुकनी है बेलन,जो इन सब पर भारी है ।
धन घनाभ बेलन शंकु गोला आदि 3D आकृतियों के द्वारा गणित के साथ साथ ही भाषा सामाजिक विज्ञान विज्ञान विषयों के शिक्षण अधिगम और सीखने सिखाने की प्रक्रिया को सरल एवं सहज बनाया जा सकता है
ReplyDeleteमेरे सपनों का घर हो यही विचार की कमरे का दरवाजा हो आयताकार शीशे की खिड़कियां देखे वर्गाकार छत की कुटिया हो त्रिभुजाकार
ReplyDeleteधन घनाभ बेलन शंकु गोला आदि 3D आकृतियों के द्वारा गणित के साथ साथ ही भाषा सामाजिक विज्ञान विज्ञान विषयों के शिक्षण अधिगम और सीखने सिखाने की प्रक्रिया को सरल एवं सहज बनाया जा सकता है !कला समेकित शिक्षा मनुष्य के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो सकती है जिसमें मनुष्य अपनी रुचि के अनुसार विभिन्न प्रकार के आकार और आकृतियों का उपयोग करके अपने सपनों के घर को आकार दे सकता है।
ReplyDelete3D आकृतियों के प्रयोग द्वारा छात्र विषय ज्ञान के साथ- साथ अपनी विभिन्न कल्पनाओं और विचारों को भी साकार रूप देने में सक्षम हो सकेंगे।
ReplyDeleteमेरा घर है आयताकार
ReplyDeleteजिसके कमरे वर्गाकार
उसमें खम्बे गोलाकार
उसमें खुशियांँ मिले अपार
3D आकृतियों के द्वारा गणित के साथ साथ ही भाषा सामाजिक विज्ञान विज्ञान विषयों के शिक्षण अधिगम और सीखने सिखाने की प्रक्रिया को सरल एवं सहज बनाया जा सकता है !
ReplyDeleteमेरे घर की दीवारें है आयताकार
ReplyDeleteजो है हर कमरे में चार
घर का आंगन है गोलाकार
इस प्रकार की आकृतियों का उपयोग करके शिक्षक छात्रों में समझ विकसित कर सकते हैं इस प्रकार छात्र सभी विषयों को सरल तरीके से सीख सकता है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा में अपने सपनो के घर को बनाने के लिए शंकु, गोला ,बेलन ,आयत, वर्ग की वास्तविक समझ विकसित होगी ।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा शिक्षार्थी के क्षमता, मनोबल एवं उसके समग्र विकास में सहायक है।
ReplyDeleteVery essential for learning
ReplyDeleteघर में घनाभ।
ReplyDeleteघनाभ में घर।
अति सुंदर।
आँगन वर्गाकार।
बगीचा त्रिभुजाकार।
कला समेकित शिक्षा में अपने सपनों का घर बनाने के लिए बेलन, शंकु, त्रिभुज आदि की सहायता से सुंदर रूप दिया जा सकता है। बिंदुओं की सहायता से आकृति का निर्माण करना आसान होता है।
ReplyDeleteगोलाकार हो मेरे घर की बाउंड्री वॉल
ReplyDeleteएक ड्राइंग रूम हो घनाभ आकार
3 बैडरूम हो घनाकार
किचन में चिमनी हो शंकु आकार
किचन में गैस सिलेंडर हो बेलनाकार
बेडरूम में शीशा हो अंडाकार
छोटी सी बगिया में हो गमले बेलनाकार
ऐसा हो मेरा घर संसार
इस कोर्स की सहायता से शिक्षक अपने लक्ष्य की प्राप्ति सरलता से कर सकते है | लक्ष्य कहने का मतलब यहाँ छत्रों की समझ को बेहतर बनाने का है |
ReplyDeleteविद्यार्थियों के अधिगम के लिए यह एक बहुत अच्छा प्रयास है गीत गाना कविता के माध्यम से बच्चे गणित जैसे कठिन विषय को भी रोचकता के साथ सीख सकते हैं
ReplyDeleteबहुत ही सरहनीय प्रयास
ReplyDeleteविषय को सरल कर samzaa जा सकता है
घन,घनाभ,बेलन,शंकु,गोला आदि 3D आकृतियों के द्वारा गणित के साथ ही भाषा,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान विषयों के शिक्षण अधिगम और सीखने सिखाने की प्रक्रिया को सरल एवं सहज बनाया जा सकता है। कला समेकित शिक्षा मनुष्य के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो सकती है जिसमें मनुष्य अपनी रुचि के अनुसार विभिन्न प्रकार के आकार और आकृतियों का उपयोग करके अपने सपनों के घर को आकार दे सकता है।
ReplyDeleteगोलाकार हो मेरे घर की बाउंड्री वॉल
एक ड्राइंग रूम हो घनाभ आकार
बैडरूम हो घनाकार
सामान रखने के डिब्बे हों आयताकार
किचन में सिलेंडर हो बेलनाकार
बेडरूम में शीशा हो गोलाकार
बगिया में गमले हों शांक्वाकार।
Mere sapnon ke Ghar ki chhat golakar Ho ismein ek aaytakar bedroom Ho
ReplyDeleteMere sapnon ke Ghar ki chhat Ho tribhujakar, kamre ki deeware ho ayatakar, aaspaas ki boundary Ho golakar,
ReplyDeleteMere Ghar ki chhat varga kar usmein char kamre hun aaytakar Jin ki boundary Ho gola kar, boundary ke andar bageecha ho tribhujakar, Ghar ke andar rahe pura parivar, hum Ko khushiyan mile na paar, yahi hai mera sapnon ka Ghar sansar
ReplyDeleteमेरे घर की छत हो वर्गाकार उसमें चार कमरे में आयताकार जिन की बाउंड्री वह गोलाकार बगीचा हो त्रिभुजाकार घर के अंदर रहे पूरा परिवार
ReplyDeleteमेरे सपनों का घर है सुन्दर विचार
ReplyDeleteजिसकी खिड़किया और दरवाजे है आयताकार
जिसके कमरे है घनाभाकार
जिसकी किचन है घनाकार
इसी प्रकार कीकविता से बच्चों को त्रिविमीय आकर्तियो को समझाया जा सकता है
मेरे सपनों के घर में दरवाजे आयताकार हो ,
ReplyDeleteशीशे की चमकती खिड़कियां दिखे वर्गाकार,
छत हो कुटिया जैसी त्रिभुजाकार,
दो खम्भे हो घनाभ,
जैसे खड़े पहरेदार
Aayat jaisa ghar h mera
ReplyDeleteKhidki vargakar
Chhat h samtal
Garden tribhuja kar
Myself Gowtham kuwar I believe that every subject is a combination of
ReplyDeleteart
मेरे सपनों की कुटिया हो ऐसी , दीवारें आयताकार एवं छत दिखे त्रिभुज जैसी , घनाभ से खंभों पर शंकु जैसा जिसमें मंदिर , शांति से बैठकर पूजा करूं जिसके अंदर, ऐसा मेरे सपनों का घर जिसमें रहूं रानी जैसी
ReplyDeleteMy dream house....isme chhatron ki alag alag 3D akritiyon ka gyan hota hai...kala aur vishay ka bejod mael
ReplyDeleteLearning new through this training .
ReplyDeleteअपने शैक्षणिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कला समेकित शिक्षण अत्यंत उपयोगी है।
ReplyDeleteMera gar he sabse pyara
ReplyDeletechar divaro se bna ye gr
jisme rhte hm sab milkr
हमारे जीवन में कई बार हम ऐसी वस्तुओं यथा घर एवं घर में सामानों को देखते है जो गणितीय आकृृतियों से जुडें होते बस छात्रों को उसका अहसास कराना होता है ।
ReplyDeleteमेरा घर है आयताकार, दरवाजे भी आयताकार, खिड़कियाँ जिसकी वर्ग समान, चिमनी जिसमे शंक्वाकार, बेलन है बेलकार, जिससे बनती रोटी वृताकार, रोटी खाते हम मक्खन के साथ , जिसका डिब्बा घनाभाकार, खाकर हम खेलते लूडो, जिसका पासा है घनाकार, आकृतियों से घिरे हम, ये है हमारा घर संसार।
ReplyDeleteयोग शिक्षण विधि बच्चों को सभी विषयों को समायोजित करके पढ़ाने में अत्यंत ही महत्वपूर्ण है और इससे शिक्षकों को रुचिकर बनाया जा सकता है
Delete
ReplyDeleteमेरे सपनो का घर ऐसा जिसमे कमरे हो छे सात पहला कमरा हो घनावकर जिसमे खिड़कियां को चार और पांच दिखे वे जैसे तिर्भुजाकार
उसमे पड़ा हो चार पैर का बेड वो भी आयताकार जिस पर आराम करू और सपनो में खो जाऊ चतुर्भुजाकर
सपने के घर पर मेरे विचार
ReplyDeleteजिसकी छत हो आयताकार
छत पर टंकी बेलनाकार
किचन की चिमनी शंक्वाकार
घर के कमरे घनाभाकार
घर में मंदिर घनाकार
और मंदिर का गुंबद गोलाकार।
सपनों के घर का आकार
ReplyDeleteदिखे सुंदर जैसे घनाभाकार
गोल छत बनवाऊंगा
बेलन से कॉलम लगवाउंगा
मेरा घर इच्छा मेरी होगी
दरवाजा आयत, खिड़की वर्ग होगी
घन, धनाभ, बेलन, शंकुतथा गोले जैसे त्रिआयामी आकृतियों/संरचनाओं की सहायता से व कला शिक्षण अधिगम का प्रयोग गणित के साथ-साथ अन्य विषयों में करके शिक्षण को छात्र-छात्राओं को सीखने व सीखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं |
ReplyDeleteघन घनाभ शंकु गोले की सहायता से समाजिक विषय के विभिन्न पहलुओं को कलात्मक रूप देकर समझा जा सकता है।
ReplyDeleteकला से समग्र विकास किया जा सकता है।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteइस मॉड्यूल की सहायता से बच्चे गणित शिक्षण को सरल व आसानी से समझ सकते है और उस समझ को अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं से जोड़कर उसका सफलतापूर्वक प्रयोग कर सकते है
ReplyDeleteये अच्छी विधि है लेकिन यह अनिवार्य नहीं है कि सभी व्यक्ति कला के सहयोग से अध्ययन करवा सकें मेरा विषय विज्ञान है और मैं समझता हूं कि विज्ञान को विज्ञान के तरीके से ही पढ़ाया जाए तो बेहतर है
ReplyDelete
ReplyDeleteसपनों का घर बने किया यह विचार
आकार में जो हो वर्गाकार
गोल गोल हो खिड़कियां
बैठ जहां देखूं गलियां
सीढ़ियां हो चक्राकार
हो मेरा यह विचार साकार
कला समेकितशिक्षण के लिए मेरे सपनों का घर जैसी गतिविधियाँ बहुत उपयोगी हैं।
ReplyDeleteगोला शंकु,घनाभ जैसे त्रिआयामी आकृतियों का उपयोग करके बहुत ही सुंदर तरीके से और रोचक तरीके से छात्रों की सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सकता है इसमें सभी विषयों को समायोजित किया जा सकता है और सरलता पूर्वक समझाया जा सकता है
ReplyDeleteगोला, शंकु, घनाभ, घन, आदि जैसी त्रि-आयामी आकृतियों का उपयोग |
ReplyDeleteमेरे सपनो के घर की दिवारे चार,
इसमें रहकर आते आते अच्छे विचार
आयताकार इसकी खिड़किया
आयताकार ही दरवाजे
एक खिड़की का वर्ग का सा व्यवहार
और मैं क्या करू घर में सुधार ?
Sapno ka ghar banane ke liye maths ka use art & maths ka best combination hai
ReplyDeleteघर का कमरा घनाभाकार
ReplyDeleteदरवाजे और चारदीवार
इसमें चिमनी शंक्वाकार
खिड़की है आयत का आकार गेंद रखी
है गोलाकार
कला को शिक्षण में जोड़ने से अधिगम आसान होगा।
ReplyDeleteये अच्छी विधि है लेकिन यह अनिवार्य नहीं है कि सभी व्यक्ति कला के सहयोग से अध्ययन करवा सकें मेरा विषय विज्ञान है और मैं समझता हूं कि विज्ञान को विज्ञान के तरीके से ही पढ़ाया जाए तो बेहतर है यही
ReplyDeleteबेलनाकार घर की दीवारें शंकु जैसी छत
ReplyDeleteअन्दर घनाकार हों कमरे,फर्श उनके वृत्ताकार
पिरामिड सा है कीचन बनाना ऐसा मेरा विचार
मुहंमांगा दाम मैं दूंगा तैयार हो ठेकेदार
The learning process can be simplified to the students in a very beautiful and interesting way by using three dimensional shapes like sphere, cone, cuboid, square in which all the topics can be accommodated and explained easily.
ReplyDeleteमेरे सपनो के घर की दीवारें हैं चार,
ReplyDeleteइसमें रहते हम पति-पत्नी और दो बच्चे कुल चार ,
मेरे घर की खिड़कियाँ और दरवाजे है आयताकार
घर का चौक है वर्गाकार
मेरे घर में होता मंगलाचार
मेरे सपनों का घर हो सुंदर मेरा यही विचार दरवाजे हो हीरे जैसे हो मगर आयताकार चमचमाती खिड़कियां दिखे वर्गाकार सुंदर सी छत हो बिल्कुल त्रिभुजाकार खंभे हो बड़े-बड़े घनाभ कृपा बरसाए उसमें शुभ-लाभ।
ReplyDeleteभाषा शिक्षण रूचिकर बनाया जा सकता है।
ReplyDeleteघर का कमरा होता है घनाभाकार. जिसमे होतेहैं छ तल. और हर एक तल होता है आयताकार.प्रत्येक तल में होते हैं चार शीर्ष.
ReplyDeleteमेरा घर और घर का द्वार,
ReplyDeleteआकृति है उसकी आयताकार,
छत में आयात के दो ढाल बने है,
गोलनुमा सीढ़ी की दीवार है
जिसके उपर है एक गुम्बद शंक्वाकार।
मेरे सपनों का है यह घर संसार
ReplyDeleteजिसमें रहता है मेरा प्यारा परिवार
जिसमें रहता है मेरा प्यारा सा बेटा
जिसकी टोपी है त्रिभुजाकार
मेरा प्यारा घर है वर्गाकार...
ReplyDeleteखूब ध्यान से देखा मैंने
नहीं कोई आकृति त्रिभुजाकार...
वास्तुकार के सच में क्या कहने
बना दिए कमरों में दरवाजे चार...
हवामहल क्यों जाऊं देखने
अपना घर ही है हवादार...
(Savita singh)
मेरा घर सपनो का
ReplyDeleteमेरा घर है गणित की पहली
चमचमाती खिड़कियां दिखे वर्गाकार सुंदर सी छत हो बिल्कुल त्रिभुजाकार खंभे हो बड़े-बड़े घनाभ कृपा बरसाए उसमें शुभ-लाभ।
मेरे सपनों की कुटिया हो ऐसी देवारी आयताकार और छत त्रिभुज जैसी घनाभ जैसे खंभों पर शंकु जैसा मंदिर शांति से बैठ कर पूजा करूं जिसके अंदर मेरे सपनों के घर में में रहूं रानी जैसी
ReplyDeleteत्रिआयामी आकृतियों को लेकर,
ReplyDeleteबनाया मैंने अपने सपनों का घर।
घन और घनाभ से बनी है दीवारें इसकी,
शंकु है इसकी छत पर,
देखो कितना है सुंदर ,
यह मेरा सपनों का घर।
दरवाजे खिड़की घर की छत, इन सब में है कोने चार। होते हैं यह आयताकार,।माचिस, पेटी,अलमारी, घनाभ जैसी दिखे यह सारी।
ReplyDeletevery nice
ReplyDeleteमेरा घर है चतुर्भुज आकार इसमें रहता मेरा परिवार इसकी दीवारें वर्गाकार जिनमें खिड़कियां आयताकार घर के पिलर बेलना कार छत पर छज्जा त्रिभुजाकार जैसे सिर पर टोपी मेरे यार!
ReplyDeleteमेरे सपनों की कुटिया हो ऐसी दीवारें आयताकार छत दिखे त्रिभुज जैसी घनाभ से खंभों पर शंकु जैसा मंदिर पूजा करूं बैठकर जिसके अंदर मेरे सपनों का घर हो ऐसा जिसमें रहूं रानी जैसी
ReplyDeletevery good
ReplyDeleteThis method will be useful for every students
ReplyDeleteघर में 4 कमरे हैं वर्गाकार
ReplyDeleteजिसकी खिड़की आयताकार
बीच में लवी गोलाकार
घर का सपना होगा कार
सारी छत्ते जब होंगी शंकु आकार
गोला घन घनाभ की सहायता से छात्र सरलता से अपने भवन का रेखाचित्र बना सकते हैं।
ReplyDeleteAIL IS HELPFUL IN TEACHING
ReplyDeleteमेरे सपनों के घर की दीवारें आयताकार,छत है जिसकी वर्गाकार,छत के पंखे जिसके वृत्ताकार और घन घनाभ से पूरा हुआ घर का आकार।
ReplyDeleteकोर्स की सहायता से शिक्षण आनन्ददायी हो जाता है
ReplyDeleteलंबा चौड़ा मेरा घर
ReplyDeleteमेरे सपनों का ये घर।
आँगन इसका बना है गोल
इसका नही हौ कोई मोल।
बेलन से बने इसके सूंदर खम्बे
करते सबको बड़े अचम्भे।
छत इसकी है वर्गाकार
करती मेरे सपने साकार।
सरल व आनंददायी शिक्षण
ReplyDeleteमेरे सपनों के घर है यही विचार,
ReplyDeleteकमरे की दरवाजे हो आयताकार,
शीशे की चमकती खिड़कियां दिखे वर्गाकार,
छत हो कुटिया जैसी त्रिभुजाकार,
दो खम्भे हो बेलनाकार,
जैसे खड़े पहरेदार।
It is an intellectual concept of integrated education through art. We can use different dimensions of school and house building as learning aids.
ReplyDeleteIt is a interesting way to leaarn. Square rectangle, trapezium.... square
ReplyDeleteजंगल में बनी मेरे सपनों की कुटिया एक
ReplyDeleteजिसमें वार्ताकार खिड़की अनेक
बस बना हो आयताकार दरवाजा एक
त्रिभुजाकार ढपी छुपी सी कुटिया एक
कला समेकित शिक्षा मनुष्य के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो सकती है। गोला शंकु घनाभ धन जैसे त्रिआयामी आकृतियों का उपयोग करके बहुत ही सुंदर तरीके से और रोचक तरीके से छात्रों को सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सकता है।
ReplyDeleteWith the help of AIL we can understand the problem in its original form
ReplyDeleteइस प्रकार की गतिविधियों से विभिन्न प्रकार की आकृतियों एवं आकार का ज्ञान आसानी से होगा।
ReplyDeleteThis is a very intresting way to teach students.AIL is very useful effective method of teaching.
ReplyDeleteतुझे याद कर लिया है
ReplyDeleteआयत की तरह,
चाँद तुम्हारा चेहरा वृत्ताकार।
😊🏕छोटी सी झोंपडी हो त्रिभुज
उसमें एक आंगन हो वर्गाकार।🛑
प्यारा सा इक घर हो आयताकार
ReplyDeleteजिसमें प्रवेश द्वार हो शंकुवाकार
खिड़की जिसकी वर्गाकार
दिवारो पर सजी हो तस्वीरें गोलाकार
आसन हो हरि का घनाकार ।
ज्यामितीय आकृतियों के द्वारा छात्रों को बहुत अच्छी तरह से सिखाया जा सकता है शिक्षण को मनोरंजक बनाया जा सकता है।
ReplyDeleteछात्रों को इस विधि से हरेक विषय को बहुत ही आसान तरीके से सभी विषयों को समायोजित कर समझाया जा सकता है। जिसमे छात्रों के साथ साथ शिक्षक भी आनंदमयी अधिगम प्रिकिरिया को महसूस कर सकते है। छात्रों को खूब आनंद आएगा।
ReplyDeleteगोला शंकु घनाभ धन जैसे त्रिआयामी आकृतियों का उपयोग करके बहुत ही सुंदर तरीके से और रोचक तरीके से छात्रों को सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सकता है इसमें सभी विषयों को समायोजित किया जा सकता है और सरलता पूर्वक समझाया जा सकता ह।
ReplyDeleteमेरी लिमरिक (5 पंक्ति की हास्य कविता जिसमें पंक्ति 1, 2 और 5 एक दूसरे से तुकबंदी वाले होते हैं) निम्न है आशा करता हूँ आपको पसंद आएगी
ReplyDeleteमेरा सपनो का घर है अत्यंत मनभावक
आकृतियों से निर्मित ,ज्ञान का प्रसारक
घन, घनाभ. शंकु, गोला आदि त्रिआयामी वस्तुओं से निर्मित
इन सबके ज्ञान से अज्ञान होता विस्मृत
ज्ञान के इस गणित से अवलोकित सम्पूर्ण विश्वव्यापक
इन आकृतियों की सहायता से वास्तव में अपना सपनों का एक सुंदर सा घर बनाया जा सकता है और इससे पढ़ाने में भी बड़ी मदद मिलती है
ReplyDeleteVibhin akratioo se ham padai ko aur rochak banaya ja sakta he
ReplyDeleteमेरे सपनों का घर गतिविधि की सहायता से बच्चे गणित में पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन के साथ साथ कला को भी अच्छे से सीख सकते हैं। मुझे यह गतिविधि अच्छी लगती है।
ReplyDeleteगोला शंकु घनाभ घन से ,
ReplyDeleteत्रि आकृति गृह दियो बनाय।
जिसमे रहे परिवार जन ,
सब शंकु गोला घनाभ घन।
गोला शंकु मात पिता, घनाभ घन भाई बहन
It will be easier to understand different shapes with these kind of activities.
ReplyDeleteछात्राओं को इस विधि के द्वारा बहुत ही अच्छी प्रकार से समझाया जा सकता है इसमें सभी विषयों को एक दूसरे से जोड़ा जा सकता है
ReplyDeleteअपने सपनों का घर बनाने के लिए मामा आया तो वृत्त वर्ग बेलन शंकु आदि का उपयोग कर सकते हैं
ReplyDeleteअधिगम बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत सहायक होगा
ReplyDeleteकला समेकित अधिगम बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत-बहुत सहायक होगा
ReplyDeleteइस विधि से छात्र छात्राएं सभी सहज ढंग आनन्द लेते हुए अपने कौशल का उपयोग करते हुए अपने ज्ञान अवबोध को व्यवहारिक जीवन से जोड़ पाते है।
ReplyDeleteइस विधि से छात्र छात्रएं सभी सहज ढंग आनन्द लेते हुए अपने कौशल का उपयोग करते हुए अपने ज्ञान अवबोध को व्यवहारिक जीवन से जोड़ते हुए कई विषयो का अध्ययन करने की क्षमता develop होती है।
ReplyDeleteIs prashikshan se siksha k naye tarike ijad kie ja sakte hai.
ReplyDeleteNot so impressive but tried for the first time...
ReplyDeleteYou can see different shapes in a house
Wonder never noticed by me and my spouse
Roof is triangle rooms are square
Doors and windows are all woodenware
a circular cage ensure no entry for a mouse
सुंदर प्यारा वर्गाकार छत हो जिसकी त्रिभुजाकार आंगन में नाचता मोर ऐसा हो मेरा घर संसार मुडेरों पर चिड़ियां चेहकेँ और आंगन में फूल महके ऐसा हो मेरा घर संसार
ReplyDeleteज्यामितीय आकृतियों से छात्रों को आसानी से समझाया जा सकता है, उन्हें दैनिक जीवन में काम आने वाली विभिन्न ज्यामितीय आकृतियों से परिचय कराने से सन्दर्भित विषय को अच्छे से आत्मसात कर पाएंगे।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा सीखने और सिखाने में एक प्रमुख आयाम है धन्यवाद
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा द्वारा बच्चे आनन्दमयी तरीके से सिखते हैं
ReplyDeleteगोला हो या शंकु लगते हैं बड़े त्रिशंकु पर लेकर निष्ठा ट्रेनिंग अब लगेंगे मस्त मस्त सब तुझे चिंकू
ReplyDeleteघन घनाभ शंकु बेलन
ReplyDeleteबनता सुन्दर भवन
सपनों का घर बनाने में सभी प्रकार के गणितीय आकृतियों का समावेश करते हुए विशेष स्थानों के लिए निर्दिष्ट आकृतियों का उपयोग किया जाना चाहिए, ताकि समुचित स्थान का सदुपयोग हो सके
ReplyDeleteआकार कितना सुंदर घन।
ReplyDeleteमेरा खुश हो जाता मन।।
शंकु जैसा हो छत उसका,
देखता रहूं उसको सदा
मेरे सपनों का सदन।।
very useful for learning
ReplyDeleteमेरे सपनों का हो घर आया यह विचार। घन घनाभ शंकु आदि आकृतियों काहो भंडार। ज्ञान का हो प्रचारक ।सबका हो मनभावक ।वर्गाकार आकृति हो, गोलाकार सीढ़ियां हो भवन की छत पर शंकु नुमा गुंबद हो। प्रभु का हो आसन घनाकार।
ReplyDeleteगोला शंकु घनाभ धन जैसे त्रिआयामी आकृतियों का उपयोग करके बहुत ही सुंदर तरीके से और रोचक तरीके से छात्रों को सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सकता है इसमें सभी विषयों को समायोजित किया जा सकता है और सरलता पूर्वक समझाया जा सकता हैमेरे सपनों के घर है यही विचार,
ReplyDeleteकमरे की दरवाजे हो आयताकार,
शीशे की चमकती खिड़कियां दिखे वर्गाकार,
छत हो कुटिया जैसी त्रिभुजाकार
मेरे सपनों का घर बनाने में बच्चों को रोचकता के साथ त्रिआयामी आकृतियों की पहचान उसको बनाने में का माने वाले कागज का क्षेत्रफल और घर का आयतन जानने की उत्सुकता रहेगी । इस कारण बच्चों को सूत्र स्थापना एवं प्रश्न हल करने में सहायता मिलेगी
ReplyDeleteसपनों का घर है स्वर्ग समान जिसमें रहते हैं हम 4 खिड़की वर्गाकार दरवाजे खड़े आयताकार छत पड़ी है त्रिभुजाकार पोर्च के खंभे खड़े घनाभ जैसे पहरेदार पूजा घर है शंकु समान जिसको देखते हैं सुबह शाम सपनों का घर है स्वर्ग समान
ReplyDeleteJyamitiy aakaaro ki samjh k sath vidyarthi nishchit roop se adhik saralta se vishay ko samjh skta hai
ReplyDeleteघनाकार हो, घर मेरा
ReplyDeleteछत उसकी, शंक्वाकार
बेलनाकार, स्तंभ खड़े हो
दरवाजे हो, घनाभाकार
सपनों का हो घर, ऐसा मेरा
मेरा यही विचार ।
- कन्हैया लाल
प्रवक्ता - गणित
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बरम ( पिथौरागढ़ )
The problems we can solve, shape sphere cone cubid square by this program. It is so easy process to understand.
ReplyDeleteविद्यार्थियों को इस विधि से सभी विषयों को अच्छी तरीके से समझाया जा सकता है तथा शिक्षण को और अधिक रुचिकर बनाया जा सकता है।
ReplyDeleteThe process of learning can be made very interesting with the help of such limericks. Here is one:
ReplyDeleteHome sweet home
The top is a dome
I can't stop the commentary
I am deeply in love with geometry!
Praveen Kumar
ReplyDeleteAssistant Teacher
L. T. English
G. I. C. Maharjali
Devprayag
Tehri Garhwal
Uttarakhand
Art has a very important role not only in Education but in the whole life.
छात्रों को गणित पढ़ाने में कारगर है
ReplyDeleteमेरे सपनो का घर हो जिसमे गणित ही गणित हो
ReplyDelete