मेरे बिषय गणित और समाजशास्त्र में कला समेकित शिक्षा से विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता,विस्तृत सोच,जिज्ञासा, कुछ नया करने का विचार, अनुसंधान, कमियों को दूर करके सकारात्मकता की ओर बढ़ना, समाज में इन बिषयों का प्रायोगिक अध्ययन करने में बड़ी सहायता मिलती है।
मेरा विषय गणित है गणित विषय है तो बहुत रोचक किंतु कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों को गणित विषय कठिन और बोरिंग लगता है तो कला समेकित शिक्षा के द्वारा विषय को रोचक और बहुत ही मजेदार बनाया जा सकता है जिससे विद्यार्थियों की समझ विकसित होगी।
Learning by doing jab chatra koi bhi cheez ko khud karte hai tab vo us concept ko behtar tareeke se seekhte hain or us concepr ko apne aaspass ke vatavaran se jod kar dekhte hai.
मैं कला समेकित शिक्षण की सहायता से वर्ग : 9 से 12 वीं तक के छात्रों को विषय : इतिहास में कल्पना शक्ति ,व्याख्या करने की शक्ति ,वास्तविक तथ्यों की पहचान करने की शक्ति एवं जीवन के विभिन्न पहलुओं को पहचानने की क्षमता का विकास सरलता से कर पाता हूँ | इसका प्रयोग मैं पूर्व से करता आ रहा हूँ |
मेरे विषय विज्ञान में स्वयं करके देखो एवम सीखो वाला सिद्धान्त लागू होता है। छात्र किसी भी कांसेप्ट को बेहतर तरीके से टैब सीखते है जब वो अपने आस पास के वातावरण को वस्तुओं को संस्कृति को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखते एवम विश्लेषण करते है।
कला समेकित शिक्षा कल्पना शक्ति , तथ्यों की पहचान करने की शक्ति एवं जीवन के विभिन्न अवसरो पर कलात्मक अभिव्यक्ती की क्षमता का विकास सरलता से कर पाने में विद्यार्थी एवम शिक्षक दोनो के लिये सहायक होगा।
कला समेकित शिक्षा कल्पना शक्ति , तथ्यों की पहचान करने की शक्ति एवं जीवन के विभिन्न अवसरो पर कलात्मक अभिव्यक्ती की क्षमता का विकास सरलता से कर पाने में विद्यार्थी एवम शिक्षक दोनो के लिये सहायक होगा।
कला समेकित शिक्षा अन्य विषयों के साथ ही मेरे विषय विज्ञान को रचनात्मकता, स्वयं करके देखने, निष्कर्ष प्राप्त करने, रटनेकेबजाय स्थाई ज्ञान प्राप्त करने में अत्यन्त महत्वपूर्ण है यह विषय में रुचि बढ़ाने और अधिक प्रभावपूर्ण रूप से विज्ञान के विभिन्न टॉपिक, विषय वस्तु को समझने में निश्चय ही सहायक सिद्ध होगी।
कला समेकित शिक्षा के माध्यम से सभी विषयों जैसे गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान अन्य भाषा मुख्य विषय को सरलता से समझाया जा सकता है यह शिक्षा विद्यार्थियों को व्यवहारिक जीवन से जोड़ती है और जीवन में उपयोगी बनाती है
कला समेकित शिक्षा के माध्यम से शिक्षार्थी द्वारा सभी विषयों जैसे गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान तथा अन्य भाषाओं को सरलता से समझाया जा सकता है इससे विद्यार्थियों को व्यवहारिक जीवन में सरलता से जीवन उपयोगी तथ्यों को सीखने में सरलता होती है।
कला समेकित शिक्षा किसी भी बिषय के अध्ययन में बहुत प्रभावी है इसके माध्यम से हम किसी भी विषय वस्तु का कलात्मक ढंग से प्रस्तुति कर छात्रों के मस्तिष्क में अमिट छवि बना सकते हैं और दैनिक जीवन में उसके महत को बता सकते हैं
कला समेकित शिक्षा से विज्ञान विषय को रटने की बजाय रुचिकर बनाया जा सकता है इससे छात्र में कल्पना करना , निर्णय लेना तर्क करना निष्कर्ष लेनाआदि कौशलों का विकास होगा। छात्र को विज्ञान विषय आसानी से समझाया जा सकता है
अच्छा प्रयोग है बच्चों को खेल खेल में खुद अपने ही अनुभव द्वारा पाठों को समझने में आसानी होगी जोकि बच्चों के मानस पटल पर स्थाई रूप से अंकित हो जाएगा तथा शिक्षकों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति अर्थात श्रेष्ठ परिणाम देने में मददगार होगा।
कला समेकित शिक्षा सामाजिक विज्ञान विषय की मेरे शिक्षण को प्रभावी बनाने में सहायक होगी और अधिगम को उच्च स्तर पर ले जाने में सहायता देखें इससे छात्रों में रचनात्मकता भी बढ़ेगी
कला समेकित शिक्षा मेरे विषय सामाजिक विज्ञान के शिक्षण को प्रभावी बनाने में और अधिक सहायक होगी अधिगम के उच्च स्तर को प्राप्त करने में सहायता देखें छात्रों में रचनात्मकता और सृजनशीलता बढ़ेगी
मैं कला समेकित शिक्षण की सहायता से वर्ग : 9 वीं ,10 वीं के छात्रों को विषय : इतिहास में कल्पना शक्ति ,व्याख्या करने की शक्ति ,वास्तविक तथ्यों की पहचान करने की शक्ति एवं जीवन के विभिन्न पहलुओं को पहचानने की क्षमता का विकास सरलता से कर पाता हूँ | इसका प्रयोग मैं पूर्व से करता आ रहा हूँ |
मैं अपने विषय सामाजिक विज्ञान में कला समेकित शिक्षण का प्रयोग कर विभिन्न पहलुओं का सफलतापूर्वक प्रयोग करता हूं जिससे विद्यार्थियों को समझने में आसानी होती है
कला समेकित शिक्षा व्यक्ति के शैक्षणिक स्तर के साथ साथ सर्वांगीण विकास में सहायक है। यह व्यक्ति के रुचियों के अनुसार व्ययक्तित्व का विकास करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करती है
कला समेकित शिक्षा के माध्यम से छात्रों को रोचक तरीके से विषय वस्तु का ज्ञान कराया जा सकता है ।इससे कठिन विषयों को भी आसानी से समझा जा सकता है साथ ही छात्रों का सर्वांगीण विकास भी किया जा सकता है ।
कला समेकित शिक्षा व्यक्ति के शैक्षणिक स्तर के साथ साथ सर्वांगीण विकास में सहायक है। यह व्यक्ति के रुचियों के अनुसार व्ययक्तित्व का विकास करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।कला समेकित शिक्षा छात्र/छात्राओं को उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने और अभिव्यक्ति का अच्छा साधन है।
कला समेकित शिक्षा विषयवस्तु को रटने के बजाए समझ विकसित करने पर बाल देती है । बच्चे किसी तथ्य को जब स्वयं करके देखते है तो उनमे आत्मविश्वास के साथ साथ स्थाई ज्ञान भी जाग्रत होता है ।
कला समेकित शिक्षा का प्रयोग प्रत्येक विषय में किया जा सकता है। जिससे मेरे विषय भौतिकी मैं गुरुत्वाकर्षण को विभिन्न उदाहरणों द्वारा विभिन्न प्रयोगों द्वारा विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा बहुत अच्छी तरह से समझाया जा सकता है
कला समेकित शिक्षा कल्पना शक्ति , तथ्यों की पहचान करने की शक्ति एवं जीवन के विभिन्न अवसरो पर कलात्मक अभिव्यक्ती की क्षमता का विकास सरलता से कर पाने में विद्यार्थी एवम शिक्षक दोनो के लिये सहायक होगा
कला समेकित शिक्षा कला को सभी विषय से जोड़ता है, निश्चित रूप से यह एक सेतु का काम करता है जिससे बच्चों का भावात्मक,संज्ञानात्मक,रचनात्मक विकास करता है।इससे बच्चों हेतु एक रोचक वातावरण तैयार होता है।
कला समेकित शिक्षा विद्यार्थियों शिक्षकों के लिए बेहद उपयोगी है यह न केवल गणित विज्ञान और समाज ज्ञान बल्कि सभी भाषाओं के शिक्षण के लिए प्रभावी पद्धति है
Ghanshyam kahara govt hss piplia raoji मेरे विषय जीव विज्ञान और समाजशास्त्र में कला समेकित शिक्षा से विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता,विस्तृत सोच,जिज्ञासा, कुछ नया करने का विचार, अनुसंधान, कमियों को दूर करके सकारात्मकता की ओर बढ़ना, समाज में इन विषयों का प्रायोगिक अध्ययन करने में बड़ी सहायता मिलती है। साथ ही कला समेकित शिक्षा शिक्षकों के लिए बेहद उपयोगी रचनात्मक क्रियाशील पद्धति है जिसकी मदद से सभी विषय आसानी से पढ़ाई जा सकते हैं।
मेरे विषय भूगोल में कला समेकित शिक्षा का उपयोग बखूभी किया जा सकता हे किसी स्थान का मानचित्र ग्लोब मॉडल ज्वालामुखी का चालित मॉडल आदि विद्यार्थीयों को इस विषय में रूचि जगा सकते हे तथा कला संकाय की और आकर्षित कर सकते हे
मेरा विषय गणित हैं , ९ 10,11,12 के गणित को रोचक बनाने के लिए का सामवेश करने से बच्चों को समझने में आसानी होती हैं , साथ ही रटने की प्रवृत्ति समाप्त होती है ।
कला समेकित शिक्षा द्वारा रसायन विज्ञान का हमारे दैनिक जीवन में विशेष स्थान को समझाया जा सकता है इस शिक्षा के द्वारा विभिन्न प्रकार के रसायनों का या दवाइयों का हमारे शरीर पर प्रभाव को बताया जा सकता है
कला समेकित शिक्षा ज्ञान को एक व्यावहारिक धरातल प्रदान करती है, जिससे सीखा हुआ ज्ञान स्मृति पटल पर सरदारी हो जाता है।इस प्रकार की शिक्षा छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
बीजगणित में एक कठपुतली जो एक संख्या रेखा पर चलती है की सहायता से विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की संख्याओं का अध्ययन कराया जा सकता है एनिमेटेड चित्रों की सहायता से बीजगणितीय समीकरण एक चर दो चरो वाले रैखिक समीकरण तथा वर्ग समीकरण उसका हल समझाया जा सकता है क्षेत्रमिति में विभिन्न त्रिआयामी आकृतियों की सहायता से हमारा घर बनाना हमारा स्कूल डिजाइन करना हमारा खेल का मैदान डिजाइन करना कला समेकित शिक्षा का एक महत्वपूर्ण उपयोग हो सकता है
कला समेकित सभी विषयों को समझने में छात्राओं को उपयोगी साबित होगी क्योंकि इस शिक्षा के माध्यम से छात्र विज्ञान समाजिक विज्ञान गणित और सभी विषयों के महत्व को अपने दैनिक जीवन में वास्तविक रुप से पहचान कर उसके अर्थ को बहुत ही गहराई से समझेंगे। किस विषय का कहां उपयोग और महत्व है इसकी वास्तविकता जानना चाहता हूं के लिए बहुत आवश्यक है कला समेकित शिक्षा के कारण ही छात्र में प्रत्येक विषय को समझने की जिज्ञासा और रुचि पैदा हो सकती है विज्ञान की जिज्ञासा के कारण ही छात्र घर को एक डिजाइन दे सकते हैं सामाजिक विज्ञान और भूगोल की जिज्ञासा के कारण छात्र जलवायु का अध्ययन कर सकते हैं ऐसे बहुत एक्जाम पल है जिसके माध्यम से कला समेकित शिक्षा को हम छात्राओं को बहुत आसानी से सिखा सकते हैं धन्यवाद
Kala samekit Shiksha vidyarthiyon ke liye bahut hi labhprad hogi isase sabhi vishayon ko aasani se samjha ja sakta hai aur aur vigyan Jaise vishay mein main khud kar ke sikho ke Siddhant per kam Kiya ja sakta hai Kala samay kit Shiksha se teachers bhi Apne subject ko bahut sahi tarike se aur aasani se bacchon ko samjha sakte hain
Kala samekit Shiksha han se bacchon ko sabhi subject samajhne mein aasani hogi isase teachers bhi kathin subject Jaise science aur math ko aasani se bacchon ko samjha sakte hain science mein main khud karke dekho se bacche Apne vishay ko acche se samajh sakte hain aur aur Kala samay kis Shiksha se a ham Apne vicharon Ko cal aakritiyon ke madhyam se yah Nukkad Natak pradarshani aadi se dusron ke samne prastut kar sakte hain hain aur UN Tak apni baat bade hi saral bhasha mein pahuncha sakte hain
Kalasam make it Shiksha sabhi vishay ke liye bahut hi labhdayak hai mera vishay science hai science subject mein baccha kisi bhi concept ko tab tak nahin Sikh sakta jab Tak vah unko Apne aaspaas ke mahaul se juda hua Na paye Kala samay ki Shiksha se a science vishay ko chhoti chhoti baton ka udaharan dekar bahut acche tarike se samjha ja ja sakta hai Kala samay ke shikshan se teachers Apne Apne subject Jaise maths science social science subject bde hi simpal tarike se samjhe ja skte hai
कला समेकित अधिगम से शिक्षक अपने विद्यार्थियों को सभी विषय बड़ी ही सरल और रोचक तरीके से समझा सकते हैं मेरा विषय विज्ञान है अपने विषय को में विद्यार्थियों तक कला समेकित अधिगम के द्वारा छोटे-छोटे चार्ट बनाकर विभिन्न तत्व में अंतर समझा कर बच्चों को आसानी से बता सकती हूं विज्ञान विषय में स्वयं करके सीखो इस धारणा पर कला समेकित अधिगम के द्वारा कार्य किया जा सकता है विज्ञान विषय बच्चों को कठिन लगता है हम इस अधिगम द्वारा बच्चों को छोटे-छोटे उदाहरण चार्ट द्वारा मॉडल द्वारा बच्चों को विषय को अच्छी तरीके से समझा सकते हैं.
मैं विज्ञान की शिक्षिका हूँ कला समेकित शिक्षण द्वारा विज्ञान को रोचक बनाया जा सकता है कठिन बिंदु प्रयोगों चार्ट विडियो द्वारा आसानी से समझाये जा सकते हैं
कला समेकित शिक्षा विभिन्न विषयों को आपस में जोड़ने को पर्याप्त अवसर प्रदान करती है। किसी खास विषय की अवधारणा, दक्षता, प्रकरण आदि हेतु चयनित कला पक्ष/तथ्य दूसरे विषय की अवधारणाओं, दक्षताओं के विकास में भी मदद कर सकते हैं।
कला समेकित शिक्षा अधिगम के उपयोग से विद्यार्थी सरलता और रोचकता से समझ सकते हैं भाषा शिक्षण में शिक्षार्थी विभिन्न विधाओं में लिखी गई साहित्यिक रचनाओं को उचित उच्चारण लय ताल हाव-भाव उर्वशी से पढ़ने लिखने में सक्षम बनते हैं शिक्षार्थी भाषा की बारीकियों व्यवस्था और ढंग पर ध्यान देते हुए उनकी सराहना करते हैं इसके द्वारा शिक्षकों में भी विचार चिंतन और कल्पनाशीलता को विकसित करने की क्षमता का विकास होता है
कला समेकित शिक्षा अन्य विषयों के साथ ही मेरे विषय विज्ञान को रचनात्मकता, स्वयं करके देखने, निष्कर्ष प्राप्त करने, रटनेकेबजाय स्थाई ज्ञान प्राप्त करने में अत्यन्त महत्वपूर्ण है यह विषय में रुचि बढ़ाने और अधिक प्रभावपूर्ण रूप से विज्ञान के विभिन्न टॉपिक, विषय वस्तु को समझने में निश्चय ही सहायक सिद्ध होगी
मेरे विषय विज्ञान में कला समेकित शिक्षा से विद्यार्थियों की विस्तृत सोच,जिज्ञासा, कुछ नया करने का विचार, अनुसंधान, कमियों को दूर करके सकारात्मकता की ओर बढ़ना, और विज्ञान का प्रायोगिक अध्ययन करने में बड़ी सहायता मिलती है।
मेरा विषय गणित है लेकिन जैसी कि छात्र छात्राओं में एक आम धारणा है कि गणित कठिन एवं नीरस विषय है परंतु कला समेकित शिक्षा द्वारा विषय को रोचक एवं सरल बनाया जा सकता है
मैं भूगोल विषय की शिक्षिका हूं कला के माध्यम से भूगोल विषय को और भी आसान बनाया जा सकता है इस विषय में डायग्राम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है अतः कला विषय की रचनात्मकता को बढ़ाती है
समेकित शिक्षा अन्य विषयों के साथ ही मेरे विषय को रचनात्मकता, स्वयं करके देखने, निष्कर्ष प्राप्त करने, रटने के बजाय स्थाई ज्ञान प्राप्त करने में अत्यन्त महत्वपूर्ण है यह विषय में रुचि बढ़ाने और अधिक प्रभावपूर्ण रूप से विभिन्न विषय वस्तु को समझने में निश्चय ही सहायक सिद्ध होगी।
कला समेकित शिक्षा व्यक्ति के शैक्षणिक स्तर के साथ साथ सर्वांगीण विकास में सहायक है। यह व्यक्ति के रुचियों के अनुसार व्यक्तित्व का विकास करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।कला समेकित शिक्षा छात्र/छात्राओं को उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने और अभिव्यक्ति का अच्छा साधन है।
मैं भूगोल विषय की शिक्षिका हूं कला मेरे विषय को और भी आसान बनाती है क्योंकि भूगोल विषय में डायग्राम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है कला के माध्यम से विषय रोचक बनता है
Smt. Mamta Jain. Govt High school Pagnispaga Indore मेरे विषय सामाजिक विज्ञान मे कला समेकित शिक्षा का अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान है। किसी देश की भौगोलिक राजनीतिक सांस्कृतिक और आर्थिक परिस्थितियों को समझाने में चित्र रेखा चित्र इमारतों के का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है इनके द्वारा में छात्रों को बहुत ही अच्छे ढंग से सरल तरीके से उस देश की समकालीन परिस्थितियों के बारे में समझा सकती हूं। इतिहास की जानकारी के लिए इमारतों सिक्को आकृतियों का उपयोग कला समेकित शिक्षा के द्वारा ही होता है
मेरा विषय गणित है गणित विषय है तो बहुत रोचक किंतु कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों को गणित विषय कठिन और बोरिंग लगता है तो कला समेकित शिक्षा के द्वारा विषय को रोचक और बहुत ही मजेदार बनाया जा सकता है जिससे विद्यार्थियों की समझ विकसित होगी रटने की प्रवृत्ति समाप्त होगी
मैं कला समेकित शिक्षण की सहायता से वर्ग : 9 से 12 वीं तक के छात्रों को विषय : इतिहास में कल्पना शक्ति ,व्याख्या करने की शक्ति ,वास्तविक तथ्यों की पहचान करने की शक्ति एवं जीवन के विभिन्न पहलुओं को पहचानने की क्षमता का विकास सरलता से कर पाता हूँ | इसका प्रयोग मैं पूर्व से करता आ रहा हूँ |P
कला समेकित शिक्षा के द्वारा वस्तु विषय को स्थाई बनाया जा सकता हैं जिससे विद्यार्थियों को स्थाई ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलती है।और उनमें कल्पना सक्ती, वेयाख्या करने की सक्ती और वास्तविक तथ्यो की पाचन करने की क्षमता का विकास काफी सरल हो जाता है।
9 से 12 वीं तक के छात्रों को विषय : इतिहास में कल्पना शक्ति ,व्याख्या करने की शक्ति ,वास्तविक तथ्यों की पहचान करने की शक्ति एवं जीवन के विभिन्न पहलुओं को पहचानने की क्षमता का विकास सरलता से कर पाता हूँ |
मैं कला समेकित शिक्षण की सहायता से वर्ग : 9 से 12 वीं तक के छात्रों को विषय : इतिहास में कल्पना शक्ति ,व्याख्या करने की शक्ति ,वास्तविक तथ्यों की पहचान करने की शक्ति एवं जीवन के विभिन्न पहलुओं को पहचानने की क्षमता का विकास सरलता से कर पाता हूँ | इसका प्रयोग मैं पूर्व से करता आ रहा हूँ
मेरे विषय सामाजिक विज्ञान मे कला समेकित शिक्षा का अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान है। किसी देश की भौगोलिक राजनीतिक सांस्कृतिक और आर्थिक परिस्थितियों को समझाने में चित्र रेखा चित्र इमारतों के का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है इनके द्वारा में छात्रों को बहुत ही अच्छे ढंग से सरल तरीके से उस देश की समकालीन परिस्थितियों के बारे में समझा सकती हूं। इतिहास की जानकारी के लिए इमारतों सिक्को आकृतियों का उपयोग कला समेकित शिक्षा के द्वारा ही होता है
कला समेकित शिक्षा अनुभव से शिक्षक विज्ञान विषय की अमूर्त अवधारणा को विभिन्न गतिविधियों जैसे नाटक प्रारूप, मोनो अभिनय, पेंटिंग, फोटोग्राफ, प्रदर्शनरूप, रचनात्मक लेखन आदि के द्वारा छात्रों को विज्ञान विषय को एकीकृत करने का तरीका सिखाने में सक्षम करते है। जिससे कक्षा बाल केंद्रित एवम रोचक बन जाती है।इस प्रकार कला समेकित शिक्षा अनुभव शिक्षक एवम छात्रों दोनों के लिए लाभप्रद होती है।
Learning by doing jab chatra koi bhi cheez ko khud karte hai tab vo us concept ko behtar tareeke se seekhte hain or us concepr ko apne aaspass ke vatavaran se jod kar dekhte hai.
कला समेकित शिक्षण द्वारा किसी विषय की विषय वस्तु को प्रभावी रोचक और मजेदार बनाया जाता है जिससे बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है उनकी समझ विकसित होती है तथा कांसेप्ट को समझने में मदद मिलती है।
A language gives a number of opportunities to explore various fields with the knowledge of jargon used in that. Such terms certainly enrich ones vocabulary and give confidence to express. No matter what topic or subject it is. With some creative aspects like voice modulation, puppet show, story telling etc. feed the creativity and imagination give wings to fly high.
कला समेकित शिक्षा अन्य विषयों के साथ ही मेरे विषय हिन्दी को रोचक विधा रचनात्मकता, स्वयं कविता करके , अभिनय इत्यादि से ज्ञान प्राप्त करके रटने के बजाय स्थाई ज्ञान प्राप्त करने में अत्यन्त महत्वपूर्ण है यह विषय में रुचि बढ़ाने और अधिक प्रभावपूर्ण है l
मेरे विषय हिंदी में कला समेकित शिक्षा से विद्यार्थियों की कल्पना शक्ति सृजनात्मकता रचनात्मकता व्याख्या करने एवं लेखन शक्ति को बढ़ाने और विषय को रोचक बनाने में सहायक होगा साथ ही भाषा की अभिव्यक्ति का विकास करने में भी यह प्रभावशाली होगा
All subjects are interconnected to some level or other. I am an English teacher, and using this method to teach English will work very well for primary level students, not only increasing their interest in the subject, but also ensuring long term retention.
में अपने विषय विज्ञान इस बात का बखूबी ध्यान रखता हूँ कि कला समेकित शिक्षा का उपयोग कर आसानी से गणित को समझा सकु साथ ही सर्वप्रथम एक घर आयात वर्ग चतुर्भुज वृत का उपयोग कर आसानी से बनाया जा सकता है इसके अतिरिक्त छिन्नक आकृति का उपयोग बाल्टी के माध्यम प्रमेय को समझाना आदि में कला समेकित शिक्षा उपयोगी है
कला समेकित शिक्षा द्वारा बच्चों की ज्ञान का विकास होता है और उनके ज्ञान का स्थायीकरण होता है उससे कि वह अधिक से अधिक ज्ञान का अपने व्यवहारिक जीवन में उपयोग कर सकें
कला समेकित शिक्षा से छात्र छात्राए सामाजिक विज्ञान विषय को रूचिकर ढग से पढने मे सहायक है और साथ ही साथ विषय को रूचिकर बनाने मे सहयोग मिला है।जिस कारण बच्चे सामाजिक विज्ञान मे रूचि लेने लगे है।
मेरा बिषय जिसको बच्चे अकसर कठिन समझते हैं और दूर भागने का प्रयास करते हैं में कला समेकित शिक्षा का उपयोग से उनकी रुचि अवश्य जागृत होगी तथा कक्षा शिक्षण मनोरंजक बं जाएगा।
कला के समेकन द्वारा भाषा सहित किसी भी विषय को अधिक रोचक एवं आनंदमय बनाया जा सकता है तथा छात्रों को चिंतनशील बनाते हुए उन्हें अनुभव आत्मक ज्ञान प्रदान किया जा सकता है।
मेरा विषय विज्ञान है विज्ञान विषय से सभी परिचित हैं जैसे कि स्वयं करके देखो स्वयं करके सीखो तो यह कला समेकित शिक्षा मुझे इस विज्ञान विषय में बहुत सहायता प्रदान करती है
कला समेकित शिक्षा से बच्चों को शिक्षक द्वारा सिखाना बहुत आसान हो जाता है और बच्चों को सीखना बहुत आसान हो जाता है फिर चाहे कोई भी विषय हो गणित विज्ञान सामाजिक ज्ञान हिंदी सभी विषयों में यह व्यवस्था बहुत लाभदायक है
कला समेकित शिक्षा सभी विषयों को सीखने के लिए बहुत ही लाभदायक है इसके माध्यम से बच्चों को सिखाना बहुत आसान हो जाता है कला समेकित शिक्षा अधिगम से विद्यार्थी की भावना को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है एवं उनकी समस्याओं का समाधान करना आसान हो जाता है।
मेरा अध्यापन का विषय लेखाशास्त्र है ...लेकिन मैंने जो इस ट्रेनिंग में जो सिखा है ...उसके अनुसार मेरे अध्यापन के कार्य को निम्न तरीके से बेहतर किया जा सकता है ---- १- कराधान जेसे विषय के महत्व को कक्षा में नाटक मण्डली द्वारा अभिनय कर के बताया जाये २- कक्षा में कॉर्पोरेट मीटिंग का सजीव आयोजन हो ३- बाज़ार में लेनदेंन की प्रक्रिया को सजीव तरीके से बताया जाये ४- किसी भी व्यावसायिक उपक्रम जेसे -बैंक आदि का अवलोकन करवा कर वहा होने वाले सम्पूर्ण कार्य प्रक्रिया का सजीव आयोजन कक्षागत शिक्षण में हो ५- कक्षा में किसी भी TOPIC को जितना बेहतर तरीके से बताया जाये उससे ज्यादा बेहतर तरीके से छात्रों को सुना भी जाये ..... आदि .
हिंदी विषय में कविता नाटक और गद्य खंड कहानी पत्र और अन्य विषय वस्तु को अभिनय त्रिआयामी सहायक सामग्री आदि के माध्यम से कला विषय के साथ जोड़कर अत्यंत रोचक ढंग से शिक्षण करवाया जा सकता है।
अध्यापिका के रूप में मैं अपने सामाजिक विषय को कला समेकित शिक्षा के द्वारा इतिहास की घटनाओं को नाटक के द्वारा समझा सकती हूं ।अपने आसपास के परिवेश के माध्यम से छात्रों को जलवायु, निवास स्थान भोजन ,संस्कृति आदि की जानकारी दे सकते हैं। मतदान आदि को कक्षा में बालकों के समूह बनाकर उन्हें समझाया जा सकता है ।इस प्रकार इतिहास, भूगोल ,राजनीति विज्ञान सभी विषयों को कला समेकित शिक्षा के द्वारा आसानी से समझा जा सकता है।
माध्यमिक शिक्षा में गणित के विषय में हम कई टॉपिक स्को कला की सहायता से विद्यार्थियों के लिए आसान सीखने में और रुचि पूर्ण बना सकते हैं Art integrated learning कला समेकित अधिगम एक बहुत ही अच्छा अधिगम है यह कैसा प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से हम विद्यार्थियों में अच्छे गुण विकसित कर सकते हैं गणेश जैसे कठिन विषय तो हम बच्चों के लिए सरल इंटरेस्टेड बना सकते हैं
मेरा विषय विज्ञान है शिक्षार्थी विज्ञान को बेहतर तरीके से तब समझ पाते हैं जब उन्हें संबंधित विषय पर चार्ट प्रयोग या प्रदर्शन विधि से पढ़ाया जाता है इन सभी में कला का ज्ञान होना आवश्यक हो जाता है अतः कला समेकित शिक्षा विज्ञान को बेहतर तरीके से समझने तथा रोचक बनाने में सहायक है
मेरे बिषय गणित और समाजशास्त्र में कला समेकित शिक्षा से विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता,विस्तृत सोच,जिज्ञासा, कुछ नया करने का विचार, अनुसंधान, कमियों को दूर करके सकारात्मकता की ओर बढ़ना, समाज में इन बिषयों का प्रायोगिक अध्ययन करने में बड़ी सहायता मिलती है
कला समेकित शिक्षा विद्यार्थियों को अपने विषय को सीखने में बहुत अधिक प्रभावी मदद करता है इससे छात्र अपने विषय को भली प्रकार समझ पाता है एवं उसका अधिगम स्थानांतरण भी करने में सक्षम हो जाता है
इस गुण से शिक्षण के क्षेत्र में एक बहु आयामी गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियों में विषय की वास्तविक समझ विकसित की जा सकती है सामाजिक अध्ययन जैसे विषय में इस रचनात्मकता का गुण छात्रों में विकसित किया जा सकता है वे स्वयं कुछ करके कुछ गतिविधियों के द्वारा अपनी समझ को स्वर्ण बना सकते हैं
Kla samekit shiksha se vishyo ko rochak bana kr bachho ke same prastut kiya ja sakta h jisse bahho ko samjhne m aanand bhi aayega or bachhe sikhne m ruchi bhi lenge
कला समेकित शिक्षा छात्र को प्रभावी बनाने में सहायक होगी और अधिगम को उच्च स्तर पर ले जाने में सहायक होंगे इससे छात्रों में रचनात्मकता दृष्टिकोण बढ़ेगा और कल्पना शक्ति का विकास होगा ।
It is necessary to combine art with science because using art can make the subject interesting and easy to comprehend. The principles of science can easily be understood when done with activities. It is very much accepted that demonstration is good to teach science and that can be done only using art
कला समेकित शिक्षा सभी विषयों को सीखने में छात्रों को लाभ पहुंचा सकता हैं इसके माध्यम से सीखा हुआ ज्ञान स्थाई होता हैं और छात्र सहजता से सिख लेते हैं ।यह बहुत महत्वपूर्ण है।
विज्ञान विषय में कला का समय कल बहुत अधिक लाभकारी होता है क्योंकि विज्ञान विषय वस्तु को शिक्षार्थियों तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शन विधि बहुत उपयोगी होती है जिसमें कला का समावेश स्वता ही हो जाता है
विज्ञान शिक्षण में शिक्षार्थियों में विज्ञान की समझ विकसित करने तथा उनके द्वारा समझे गए को परखने का अच्छा उपाय कला समेकन हो सकता है क्योंकि इसी के द्वारा शिक्षार्थी स्वयं द्वारा समझे गए सिद्धांतों को प्रदर्शित कर सकती हैं
कला समेकित शिक्षण विद्यार्थियो को प्रत्येक विषय को सरलता से समझने मे सहायक है।इसके माध्यम से गणित और विज्ञान जैसे विषय सरलतापूर्वक समझे जा सकते है।यह सभी विषयो के अध्ययन ‐ अध्यापन को रचनात्मक,अनुभवात्मक और आनंददायक बनाता है।मेरे विषय भूगोल मे AIL के माध्यम से विद्यार्थियो को भौगोलिक तथ्यो और सिद्धांतो को आनंदमय रचनात्मकता के साथ समझाया जा सकता है।
कला समेकित शिक्षा से मेरे विषय गणित में बच्चों की रुचि जागृत होती है गणित के अमूर्त ज्ञान को समझाना आसान होता है एवं बच्चों द्वारा प्राप्त ज्ञान स्थाई होता है
मैं अपने विषय अंग्रेजी में कला समेकित अधिगम के अंतर्गत उन्हें चार्ट,स्लाइड,वीडियो आदि लर्निंग मेटेरियल से "कर के सीखना" प्रक्रिया द्वारा सीखने की कोशिश करते है। और ये अधिगम स्थाई होते है।
मेरे विषय हिंदी में कला समेकित शिक्षा से विद्यार्थियों की कल्पना शक्ति सृजनात्मकता रचनात्मकता व्याख्या करने एवं लेखन शक्ति को बढ़ाने और विषय को रोचक बनाने में सहायक होगा साथ ही भाषा की अभिव्यक्ति का विकास करने में भी यह प्रभावशाली होगा।
Think of the word HAPPY. Share what comes to your mind immediately. How will you feel if someone shares something about being HAPPY, which is very different from what you shared? What could be the reasons for this difference? Share your reflections.
कला समेकित शिक्षा अनुभव आपके विषयों को सीखने में
ReplyDeleteमेरे बिषय गणित और समाजशास्त्र में कला समेकित शिक्षा से विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता,विस्तृत सोच,जिज्ञासा, कुछ नया करने का विचार, अनुसंधान, कमियों को दूर करके सकारात्मकता की ओर बढ़ना, समाज में इन बिषयों का प्रायोगिक अध्ययन करने में बड़ी सहायता मिलती है।
Deleteमेरा विषय गणित है गणित विषय है तो बहुत रोचक किंतु कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों को गणित विषय कठिन और बोरिंग लगता है तो कला समेकित शिक्षा के द्वारा विषय को रोचक और बहुत ही मजेदार बनाया जा सकता है जिससे विद्यार्थियों की समझ विकसित होगी।
DeleteLearning by doing jab chatra koi bhi cheez ko khud karte hai tab vo us concept ko behtar tareeke se seekhte hain or us concepr ko apne aaspass ke vatavaran se jod kar dekhte hai.
Deleteइस कोर्स की सहायता से शिक्षक अपने लक्ष्य की प्राप्ति सरलता से कर सकते है |
Deleteमैं कला समेकित शिक्षण की सहायता से वर्ग : 9 से 12 वीं तक के छात्रों को विषय : इतिहास में कल्पना शक्ति ,व्याख्या करने की शक्ति ,वास्तविक तथ्यों की पहचान करने की शक्ति एवं जीवन के विभिन्न पहलुओं को पहचानने की क्षमता का विकास सरलता से कर पाता हूँ | इसका प्रयोग मैं पूर्व से करता आ रहा हूँ |
ReplyDeleteमेरे विषय विज्ञान में स्वयं करके देखो एवम सीखो वाला सिद्धान्त लागू होता है। छात्र किसी भी कांसेप्ट को बेहतर तरीके से टैब सीखते है जब वो अपने आस पास के वातावरण को वस्तुओं को संस्कृति को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखते एवम विश्लेषण करते है।
DeleteTHIS IS VERY USEFUL FOR STUDENTS AS WELL TEACHERS
ReplyDeleteहिन्दी विषय में कविता गान नाटय मंचन और कहानी का पात्रों के द्वारा वाचन अभिनय कहानी पर चित्र बनाकर कला को विषय से जोड सकते हैं
Deleteभौतिक विज्ञान पड़ाने में छात्र की कल्पना शक्तियों एवम वास्तविक तथ्य पहचान में इसकी उपयोगिता है
ReplyDeleteActivity k dwara
Deleteकला समेकित शिक्षा भाषा,विज्ञान और गणित के शिक्षण में विद्यार्थी एवम शिक्षक दोनो के लिये सहायक सिद्ध होगा।
ReplyDeleteमेरा विषय अंग्रेज़ी है जो भाषा एवम् साहित्य का संगम है कला समेकित शिक्षा द्वारा इसे और रोचक बनाया जा सकता है
Deleteकला समेकित शिक्षा कल्पना शक्ति , तथ्यों की पहचान करने की शक्ति एवं जीवन के विभिन्न अवसरो पर कलात्मक अभिव्यक्ती की क्षमता का विकास सरलता से कर पाने में विद्यार्थी एवम शिक्षक दोनो के लिये सहायक होगा।
ReplyDeleteKala humare jeevan me shiksha k sath hr samay humare imagination se humari
Deleteabhivyakti ka vikas krne me madadgar hota hai
कला समेकित शिक्षा गणित,विज्ञान और
ReplyDeleteअन्य सभी विषयों के शिक्षण में विद्यार्थी एवम शिक्षक दोनो के लिये सहायक सिद्ध होगा।
कला समेकित शिक्षा कल्पना शक्ति , तथ्यों की पहचान करने की शक्ति एवं जीवन के विभिन्न अवसरो पर कलात्मक अभिव्यक्ती की क्षमता का विकास सरलता से कर पाने में विद्यार्थी एवम शिक्षक दोनो के लिये सहायक होगा।
Deleteकला समेकित शिक्षा भाषा ,गणित, विज्ञान, ओर सामाजिक विज्ञान विषय को समझने और अधिगम के उच्च स्तर पर ले जाने में सहायक है
ReplyDeleteKala Samekit Siksha Science and Bhasha ke Subject ko Parane me Sahayak ho Sakta Hai.
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा अन्य विषयों के साथ ही मेरे विषय विज्ञान को रचनात्मकता, स्वयं करके देखने, निष्कर्ष प्राप्त करने, रटनेकेबजाय स्थाई ज्ञान प्राप्त करने में अत्यन्त महत्वपूर्ण है यह विषय में रुचि बढ़ाने और अधिक प्रभावपूर्ण रूप से विज्ञान के विभिन्न टॉपिक, विषय वस्तु को समझने में निश्चय ही सहायक सिद्ध होगी।
ReplyDeleteकला के माध्यम से शिक्षण किये जाने पर
ReplyDeleteछात्र के संज्ञानात्मक, भावात्मक तथा मनोप्रेरक
ज्ञान का विकास होता है।
कला समेकित शिक्षा आनंदमयी एवं अनुभवपूर्णहै।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा के माध्यम से सभी विषयों जैसे गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान अन्य भाषा मुख्य विषय को सरलता से समझाया जा सकता है यह शिक्षा विद्यार्थियों को व्यवहारिक जीवन से जोड़ती है और जीवन में उपयोगी बनाती है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा के माध्यम से शिक्षार्थी द्वारा सभी विषयों जैसे गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान तथा अन्य भाषाओं को सरलता से समझाया जा सकता है इससे विद्यार्थियों को व्यवहारिक जीवन में सरलता से जीवन उपयोगी तथ्यों को सीखने में सरलता होती है।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा के माध्यम से विज्ञान विषय को अधिक रुचिकर बना कर अधिगम को आसान बना सकते है।
ReplyDeleteसमेकित शिक्षा द्वारा गणित विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों को एकीकृत करते हुए आसानी से कठिन विषयों को पढ़ाया जा सकता है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा द्वारा विद्यार्थियों को कठिन दूसरे को आसान करके पढ़ाया जा सकता है
ReplyDeleteसामाजिक विज्ञान विषय शिक्षण अन्तरगत विभिन्न घटनाओ, संसकृतियो को नाट्य रूपांतरण द्वारा आसानी से सीखाया जा सक्ता है
ReplyDeleteकला के माध्यम से छात्रों को नाट्य कला द्वारा अच्छी तरह से सिखाया जा सकता है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा के माध्यम से हम बच्चों को सरलता से समझा सकते है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा किसी भी बिषय के अध्ययन में बहुत प्रभावी है इसके माध्यम से हम किसी भी विषय वस्तु का कलात्मक ढंग से प्रस्तुति कर छात्रों के मस्तिष्क में अमिट छवि बना सकते हैं और दैनिक जीवन में उसके महत को बता सकते हैं
ReplyDeleteKala samekit siksha bachho ke bhavnatmak,srjnatamakorkriyatmak aadi sabhi ka sarvangin vikas karne ka shashakt madham h
ReplyDeleteKala samekit siksha ke dwarw bachho ko vishya vishesh ko saralta se sikhaya ja sakta h
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा से विज्ञान विषय को रटने की बजाय रुचिकर बनाया जा सकता है इससे छात्र में कल्पना करना , निर्णय लेना तर्क करना निष्कर्ष लेनाआदि कौशलों का विकास होगा।
ReplyDeleteछात्र को विज्ञान विषय आसानी से समझाया जा सकता है
कला समेकित शिक्षा द्वारा शिक्षण को आसान बना दिया जा सकता है ।
ReplyDeleteगणित एवं विज्ञान में कला समेकित अधिगम के माध्यम से ज्ञान को सामाजिक परिवेश से युग्मित करना सीखते है..छात्रों की कल्पना शक्ति बढती है |
ReplyDeleteअच्छा प्रयोग है बच्चों को खेल खेल में खुद अपने ही अनुभव द्वारा पाठों को समझने में आसानी होगी जोकि बच्चों के मानस पटल पर स्थाई रूप से अंकित हो जाएगा तथा शिक्षकों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति अर्थात श्रेष्ठ परिणाम देने में मददगार होगा।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा सामाजिक विज्ञान विषय की मेरे शिक्षण को प्रभावी बनाने में सहायक होगी और अधिगम को उच्च स्तर पर ले जाने में सहायता देखें इससे छात्रों में रचनात्मकता भी बढ़ेगी
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा मेरे विषय सामाजिक विज्ञान के शिक्षण को प्रभावी बनाने में और अधिक सहायक होगी अधिगम के उच्च स्तर को प्राप्त करने में सहायता देखें छात्रों में रचनात्मकता और सृजनशीलता बढ़ेगी
ReplyDeleteमैं कला समेकित शिक्षण की सहायता से वर्ग : 9 वीं ,10 वीं के छात्रों को विषय : इतिहास में कल्पना शक्ति ,व्याख्या करने की शक्ति ,वास्तविक तथ्यों की पहचान करने की शक्ति एवं जीवन के विभिन्न पहलुओं को पहचानने की क्षमता का विकास सरलता से कर पाता हूँ | इसका प्रयोग मैं पूर्व से करता आ रहा हूँ |
ReplyDeleteIt is a best method to learn science
ReplyDeleteमैं अपने विषय सामाजिक विज्ञान में कला समेकित शिक्षण का प्रयोग कर विभिन्न पहलुओं का सफलतापूर्वक प्रयोग करता हूं जिससे विद्यार्थियों को समझने में आसानी होती है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा व्यक्ति के शैक्षणिक स्तर के साथ साथ सर्वांगीण विकास में सहायक है। यह व्यक्ति के रुचियों के अनुसार व्ययक्तित्व का विकास करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करती है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा के माध्यम से छात्रों को रोचक तरीके से विषय वस्तु का ज्ञान कराया जा सकता है ।इससे कठिन विषयों को भी आसानी से समझा जा सकता है साथ ही छात्रों का सर्वांगीण विकास भी किया जा सकता है ।
ReplyDeleteबिन्दु त्रिपाठी व्याख्याता ईटखेडी भोपाल
कला समेकित शिक्षा व्यक्ति के शैक्षणिक स्तर के साथ साथ सर्वांगीण विकास में सहायक है। यह व्यक्ति के रुचियों के अनुसार व्ययक्तित्व का विकास करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।कला समेकित शिक्षा छात्र/छात्राओं को उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने और अभिव्यक्ति का अच्छा साधन है।
ReplyDeleteit is very useful for teachers and students
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा विषयवस्तु को रटने के बजाए समझ विकसित करने पर बाल देती है । बच्चे किसी तथ्य को जब स्वयं करके देखते है तो उनमे आत्मविश्वास के साथ साथ स्थाई ज्ञान भी जाग्रत होता है ।
ReplyDeleteसामाजिक विज्ञान और अर्थशास्त्र पढ़ाने में बहुत सहयोग मिलता हैं, घटनाओ का जीवंत किया जा सकता हैं।।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा का प्रयोग प्रत्येक विषय में किया जा सकता है। जिससे मेरे विषय भौतिकी मैं गुरुत्वाकर्षण को विभिन्न उदाहरणों द्वारा विभिन्न प्रयोगों द्वारा विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा बहुत अच्छी तरह से समझाया जा सकता है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा अनुभव विषयों को सीखने में सहायक होता है।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा कल्पना शक्ति , तथ्यों की पहचान करने की शक्ति एवं जीवन के विभिन्न अवसरो पर कलात्मक अभिव्यक्ती की क्षमता का विकास सरलता से कर पाने में विद्यार्थी एवम शिक्षक दोनो के लिये सहायक होगा
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा कला को सभी विषय से जोड़ता है, निश्चित रूप से यह एक सेतु का काम करता है जिससे बच्चों का भावात्मक,संज्ञानात्मक,रचनात्मक विकास करता है।इससे बच्चों हेतु एक रोचक वातावरण तैयार होता है।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा भाषा विज्ञान गणित को सीखने में सहायक सिद्ध होगा
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा विद्यार्थियों शिक्षकों के लिए बेहद उपयोगी है यह न केवल गणित विज्ञान और समाज ज्ञान बल्कि सभी भाषाओं के शिक्षण के लिए प्रभावी पद्धति है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा सभी विषयों के लिए बहुत ही प्रभावी शिक्षण पद्धति है यह विद्यार्थियों के लिए बहुत ही रोचक अनुभव चीज है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा छात्रों और शिक्षकों के लिए बेहद उपयोगी रचनात्मक क्रियाशील पद्धति है इससे सभी विषय आसानी से पढ़ाई जा सकते हैं
ReplyDeleteGhanshyam kahara govt hss
ReplyDeletepiplia raoji
मेरे विषय जीव विज्ञान और समाजशास्त्र में कला समेकित शिक्षा से विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता,विस्तृत सोच,जिज्ञासा, कुछ नया करने का विचार, अनुसंधान, कमियों को दूर करके सकारात्मकता की ओर बढ़ना, समाज में इन विषयों का प्रायोगिक अध्ययन करने में बड़ी सहायता मिलती है।
साथ ही कला समेकित शिक्षा शिक्षकों के लिए बेहद उपयोगी रचनात्मक क्रियाशील पद्धति है जिसकी मदद से सभी विषय आसानी से पढ़ाई जा सकते हैं।
मेरे विषय भूगोल में कला समेकित शिक्षा का उपयोग बखूभी किया जा सकता हे किसी स्थान का मानचित्र ग्लोब मॉडल ज्वालामुखी का चालित मॉडल आदि विद्यार्थीयों को इस विषय में रूचि जगा सकते हे तथा कला संकाय की और आकर्षित कर सकते हे
ReplyDeleteमेरा विषय गणित हैं , ९ 10,11,12 के गणित को रोचक बनाने के लिए का सामवेश करने से बच्चों को समझने में आसानी होती हैं , साथ ही रटने की प्रवृत्ति समाप्त होती है ।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा द्वारा रसायन विज्ञान का हमारे दैनिक जीवन में विशेष स्थान को समझाया जा सकता है इस शिक्षा के द्वारा विभिन्न प्रकार के रसायनों का या दवाइयों का हमारे शरीर पर प्रभाव को बताया जा सकता है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा से शिक्षार्थी को रटने की बजाय समझकर सीखने में सहयता मिलेगी और ऐसी सीख दीर्घ काल या जीवनपर्यंत तक होगी।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा छात्रों को पढ़ाने का बहुत अच्छा माध्यम है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा गणित विषय को अधिक रोचक बना देती है।चार्ट का प्रयोग करके गणित के विभिन्न सवालों को बहुत अच्छी तरह समझाया जा सकता है।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा से विद्यार्थी मनोरंजक और स्थायी शिक्षा मिलती है ।
ReplyDeleteविधयार्थियों का कला समेकित शिक्षा के आयामों अभिनय ,स्पर्धा आदि मे सम्मिलित होना उन्हे विषय के समीप ले जा सकता है और विषय को समझने मे सरलता होगी |
ReplyDeleteKala Samekit sikhsha ek bahut hi sarahneey course hai, jiske madhyam se chhatro ko seekhne ka avasar milega
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा भाषा विज्ञान और गणित के शिक्षण में विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों के लिए सहायक होती है कला समेकित शिक्षा आनंदमई एवं रुचि पूर्ण है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा द्वारा विषय वस्तु रुचिकर बन जाती है,जिससे बच्चे जल्दी सीखते हैं ।
ReplyDeleteGanit Vishay mein vaigyanik drishtikon badhega aur Rochak hoga
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा ज्ञान को एक व्यावहारिक धरातल प्रदान करती है, जिससे सीखा हुआ ज्ञान स्मृति पटल पर सरदारी हो जाता है।इस प्रकार की शिक्षा छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
ReplyDeleteव्यावहारिक रुप में प्रयुक्त ज्ञान स्थायी होता है,अतः कला समेकित शिक्षा छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए ही अत्यधिक महत्वपूर्ण है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा से छात्रों में गणित विषय के प्रति रोचकता एवं जागरूकता एवं जिज्ञासा को बढ़ाया जा सकता है विद्यार्थी गणित विषय को सहजता से सीख सकता है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा के द्वारा गणित के अमूर्त विषयों को भी छात्रों को सरलता से समझाया जा सकता है
ReplyDeleteSamay ke Shiksha se Vidyarthi saral tarike se Sikh sakte hain
ReplyDeleteकला ही शिक्षार्थी के मानसिक विकास का आधार है।
ReplyDeleteमेरा विषय गणित है। कला समेकित शिक्षण में सामाजिक विज्ञान , हिंदी, के क्रियाकलाप किये जा सकते है जो छात्रों को आसानी से विषय से जोड़ सकते है।
ReplyDeleteबीजगणित में एक कठपुतली जो एक संख्या रेखा पर चलती है की सहायता से विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की संख्याओं का अध्ययन कराया जा सकता है
ReplyDeleteएनिमेटेड चित्रों की सहायता से बीजगणितीय समीकरण एक चर दो चरो वाले रैखिक समीकरण तथा वर्ग समीकरण उसका हल समझाया जा सकता है
क्षेत्रमिति में विभिन्न त्रिआयामी आकृतियों की सहायता से हमारा घर बनाना हमारा स्कूल डिजाइन करना हमारा खेल का मैदान डिजाइन करना कला समेकित शिक्षा का एक महत्वपूर्ण उपयोग हो सकता है
कला समेकित शिक्षा छात्रों की कल्पना शक्ति विस्तृत करती है विचारों को व्यक्त करने में सहायक है
ReplyDeletekala samekit siksha kalpna shakti vistrit karati hai.
ReplyDeleteकला समेकित सभी विषयों को समझने में छात्राओं को उपयोगी साबित होगी क्योंकि इस शिक्षा के माध्यम से छात्र विज्ञान समाजिक विज्ञान गणित और सभी विषयों के महत्व को अपने दैनिक जीवन में वास्तविक रुप से पहचान कर उसके अर्थ को बहुत ही गहराई से समझेंगे। किस विषय का कहां उपयोग और महत्व है इसकी वास्तविकता जानना चाहता हूं के लिए बहुत आवश्यक है कला समेकित शिक्षा के कारण ही छात्र में प्रत्येक विषय को समझने की जिज्ञासा और रुचि पैदा हो सकती है
ReplyDeleteविज्ञान की जिज्ञासा के कारण ही छात्र घर को एक डिजाइन दे सकते हैं
सामाजिक विज्ञान और भूगोल की जिज्ञासा के कारण छात्र जलवायु का अध्ययन कर सकते हैं
ऐसे बहुत एक्जाम पल है जिसके माध्यम से कला समेकित शिक्षा को हम छात्राओं को बहुत आसानी से सिखा सकते हैं
धन्यवाद
Kala samekit Shiksha vidyarthiyon ke liye bahut hi labhprad hogi isase sabhi vishayon ko aasani se samjha ja sakta hai aur aur vigyan Jaise vishay mein main khud kar ke sikho ke Siddhant per kam Kiya ja sakta hai Kala samay kit Shiksha se teachers bhi Apne subject ko bahut sahi tarike se aur aasani se bacchon ko samjha sakte hain
ReplyDeleteKala samekit Shiksha han se bacchon ko sabhi subject samajhne mein aasani hogi isase teachers bhi kathin subject Jaise science aur math ko aasani se bacchon ko samjha sakte hain science mein main khud karke dekho se bacche Apne vishay ko acche se samajh sakte hain aur aur Kala samay kis Shiksha se a ham Apne vicharon Ko cal aakritiyon ke madhyam se yah Nukkad Natak pradarshani aadi se dusron ke samne prastut kar sakte hain hain aur UN Tak apni baat bade hi saral bhasha mein pahuncha sakte hain
ReplyDeleteKalasam make it Shiksha sabhi vishay ke liye bahut hi labhdayak hai mera vishay science hai science subject mein baccha kisi bhi concept ko tab tak nahin Sikh sakta jab Tak vah unko Apne aaspaas ke mahaul se juda hua Na paye Kala samay ki Shiksha se a science vishay ko chhoti chhoti baton ka udaharan dekar bahut acche tarike se samjha ja ja sakta hai Kala samay ke shikshan se teachers Apne Apne subject Jaise maths science social science subject bde hi simpal tarike se samjhe ja skte hai
ReplyDeleteकला समेकित अधिगम से शिक्षक अपने विद्यार्थियों को सभी विषय बड़ी ही सरल और रोचक तरीके से समझा सकते हैं मेरा विषय विज्ञान है अपने विषय को में विद्यार्थियों तक कला समेकित अधिगम के द्वारा छोटे-छोटे चार्ट बनाकर विभिन्न तत्व में अंतर समझा कर बच्चों को आसानी से बता सकती हूं विज्ञान विषय में स्वयं करके सीखो इस धारणा पर कला समेकित अधिगम के द्वारा कार्य किया जा सकता है विज्ञान विषय बच्चों को कठिन लगता है हम इस अधिगम द्वारा बच्चों को छोटे-छोटे उदाहरण चार्ट द्वारा मॉडल द्वारा बच्चों को विषय को अच्छी तरीके से समझा सकते हैं.
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षण किसी विषय को रटंत प्रणाली से दूर रखकर आसान बना देता है।
ReplyDeleteशिक्षक एंव शिक्षार्थी दोनों के लिए शिक्षण को सरलता व सुंदरता के साथ सीखने व सिखाने का बेहद उपयोगी तरीका है।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा शिक्षण अधिगम को रुचिकर बनाता है।
ReplyDeleteमेरे विषय विज्ञान मे बच्चे स्वयम करके सीखने का प्रयास करते है
ReplyDeleteमैं विज्ञान की शिक्षिका हूँ कला समेकित शिक्षण द्वारा विज्ञान को रोचक बनाया जा सकता है कठिन बिंदु प्रयोगों चार्ट विडियो द्वारा आसानी से समझाये जा सकते हैं
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा विभिन्न विषयों को आपस में जोड़ने को पर्याप्त अवसर प्रदान करती है। किसी खास विषय की अवधारणा, दक्षता, प्रकरण आदि हेतु चयनित कला पक्ष/तथ्य दूसरे विषय की अवधारणाओं, दक्षताओं के विकास में भी मदद कर सकते हैं।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा अधिगम के उपयोग से विद्यार्थी सरलता और रोचकता से समझ सकते हैं भाषा शिक्षण में शिक्षार्थी विभिन्न विधाओं में लिखी गई साहित्यिक रचनाओं को उचित उच्चारण लय ताल हाव-भाव उर्वशी से पढ़ने लिखने में सक्षम बनते हैं शिक्षार्थी भाषा की बारीकियों व्यवस्था और ढंग पर ध्यान देते हुए उनकी सराहना करते हैं इसके द्वारा शिक्षकों में भी विचार चिंतन और कल्पनाशीलता को विकसित करने की क्षमता का विकास होता है
ReplyDeleteविज्ञान विषय में छात्र करके सीखना, प्रयोग,प्रदर्शन आदि विधियों के माध्यम से कला समेकितशिक्षण का सदुपयोग कर सकते हैं।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा अन्य विषयों के साथ ही मेरे विषय विज्ञान को रचनात्मकता, स्वयं करके देखने, निष्कर्ष प्राप्त करने, रटनेकेबजाय स्थाई ज्ञान प्राप्त करने में अत्यन्त महत्वपूर्ण है यह विषय में रुचि बढ़ाने और अधिक प्रभावपूर्ण रूप से विज्ञान के विभिन्न टॉपिक, विषय वस्तु को समझने में निश्चय ही सहायक सिद्ध होगी
ReplyDeleteमेरे विषय विज्ञान में कला समेकित शिक्षा से विद्यार्थियों की विस्तृत सोच,जिज्ञासा, कुछ नया करने का विचार, अनुसंधान, कमियों को दूर करके सकारात्मकता की ओर बढ़ना, और विज्ञान का प्रायोगिक अध्ययन करने में बड़ी सहायता मिलती है।
ReplyDeleteमेरा विषय गणित है लेकिन जैसी कि छात्र छात्राओं में एक आम धारणा है कि गणित कठिन एवं नीरस विषय है परंतु कला समेकित शिक्षा द्वारा विषय को रोचक एवं सरल बनाया जा सकता है
ReplyDeleteमैं भूगोल विषय की शिक्षिका हूं कला के माध्यम से भूगोल विषय को और भी आसान बनाया जा सकता है इस विषय में डायग्राम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है अतः कला विषय की रचनात्मकता को बढ़ाती है
ReplyDeleteIt is very useful for both students as well as teachers in many ways
ReplyDeleteघनाभ शंकु चतुर्भुज समेकित कला उपयोगिता
ReplyDeleteशिक्षण को प्रभावशाली बनाता है ।
ReplyDeleteसमेकित शिक्षा अन्य विषयों के साथ ही मेरे विषय को रचनात्मकता, स्वयं करके देखने, निष्कर्ष प्राप्त करने, रटने के बजाय स्थाई ज्ञान प्राप्त करने में अत्यन्त महत्वपूर्ण है यह विषय में रुचि बढ़ाने और अधिक प्रभावपूर्ण रूप से विभिन्न विषय वस्तु को समझने में निश्चय ही सहायक सिद्ध होगी।
ReplyDeleteSometimes the language teaching goes listless and dull. Using this one, we can make each part of teaching live and vigorous.
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा व्यक्ति के शैक्षणिक स्तर के साथ साथ सर्वांगीण विकास में सहायक है। यह व्यक्ति के रुचियों के अनुसार व्यक्तित्व का विकास करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।कला समेकित शिक्षा छात्र/छात्राओं को उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने और अभिव्यक्ति का अच्छा साधन है।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा से मेरा विषय गणित रोचक बना जाता है इसके प्रयोग से अर्जित ज्ञान स्थाई , छात्र उपयोगी बन जाता है।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा से ज्ञान स्थाई बन जाता हे और सामाजिक गुणों में सहायक है।
ReplyDeleteमैं भूगोल विषय की शिक्षिका हूं कला मेरे विषय को और भी आसान बनाती है क्योंकि भूगोल विषय में डायग्राम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है कला के माध्यम से विषय रोचक बनता है
ReplyDeletevery good
ReplyDeleteSmt. Mamta Jain. Govt High school Pagnispaga Indore
ReplyDeleteमेरे विषय सामाजिक विज्ञान मे कला समेकित शिक्षा का अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान है। किसी देश की भौगोलिक राजनीतिक सांस्कृतिक और आर्थिक परिस्थितियों को समझाने में चित्र रेखा चित्र इमारतों के का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है इनके द्वारा में छात्रों को बहुत ही अच्छे ढंग से सरल तरीके से उस देश की समकालीन परिस्थितियों के बारे में समझा सकती हूं। इतिहास की जानकारी के लिए इमारतों सिक्को आकृतियों का उपयोग कला समेकित शिक्षा के द्वारा ही होता है
मेरा विषय गणित है गणित विषय है तो बहुत रोचक किंतु कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों को गणित विषय कठिन और बोरिंग लगता है तो कला समेकित शिक्षा के द्वारा विषय को रोचक और बहुत ही मजेदार बनाया जा सकता है जिससे विद्यार्थियों की समझ विकसित होगी रटने की प्रवृत्ति समाप्त होगी
ReplyDeleteअध्ययन और अध्यापन में उपयोगी
ReplyDeleteमैं कला समेकित शिक्षण की सहायता से वर्ग : 9 से 12 वीं तक के छात्रों को विषय : इतिहास में कल्पना शक्ति ,व्याख्या करने की शक्ति ,वास्तविक तथ्यों की पहचान करने की शक्ति एवं जीवन के विभिन्न पहलुओं को पहचानने की क्षमता का विकास सरलता से कर पाता हूँ | इसका प्रयोग मैं पूर्व से करता आ रहा हूँ |P
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा के द्वारा वस्तु विषय को स्थाई बनाया जा सकता हैं जिससे विद्यार्थियों को स्थाई ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलती है।और उनमें कल्पना सक्ती, वेयाख्या करने की सक्ती और वास्तविक तथ्यो की पाचन करने की क्षमता का विकास काफी सरल हो जाता है।
ReplyDelete9 से 12 वीं तक के छात्रों को विषय : इतिहास में कल्पना शक्ति ,व्याख्या करने की शक्ति ,वास्तविक तथ्यों की पहचान करने की शक्ति एवं जीवन के विभिन्न पहलुओं को पहचानने की क्षमता का विकास सरलता से कर पाता हूँ |
ReplyDeleteIt's very wonderful method to teach students.The students enjoy and study with interest.They are able to understand the concept of the topic.
ReplyDeleteमैं कला समेकित शिक्षण की सहायता से वर्ग : 9 से 12 वीं तक के छात्रों को विषय : इतिहास में कल्पना शक्ति ,व्याख्या करने की शक्ति ,वास्तविक तथ्यों की पहचान करने की शक्ति एवं जीवन के विभिन्न पहलुओं को पहचानने की क्षमता का विकास सरलता से कर पाता हूँ | इसका प्रयोग मैं पूर्व से करता आ रहा हूँ
ReplyDelete
ReplyDeleteमेरे विषय सामाजिक विज्ञान मे कला समेकित शिक्षा का अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान है। किसी देश की भौगोलिक राजनीतिक सांस्कृतिक और आर्थिक परिस्थितियों को समझाने में चित्र रेखा चित्र इमारतों के का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है इनके द्वारा में छात्रों को बहुत ही अच्छे ढंग से सरल तरीके से उस देश की समकालीन परिस्थितियों के बारे में समझा सकती हूं। इतिहास की जानकारी के लिए इमारतों सिक्को आकृतियों का उपयोग कला समेकित शिक्षा के द्वारा ही होता है
कला समेकित शिक्षा अनुभव से शिक्षक विज्ञान विषय की अमूर्त अवधारणा को विभिन्न गतिविधियों जैसे नाटक प्रारूप, मोनो अभिनय, पेंटिंग, फोटोग्राफ, प्रदर्शनरूप, रचनात्मक लेखन आदि के द्वारा छात्रों को विज्ञान विषय को एकीकृत करने का तरीका सिखाने में सक्षम करते है। जिससे कक्षा बाल केंद्रित एवम रोचक बन जाती है।इस प्रकार कला समेकित शिक्षा अनुभव शिक्षक एवम छात्रों दोनों के लिए लाभप्रद होती है।
ReplyDeleteLearning by doing jab chatra koi bhi cheez ko khud karte hai tab vo us concept ko behtar tareeke se seekhte hain or us concepr ko apne aaspass ke vatavaran se jod kar dekhte hai.
ReplyDeleteAIL IS VERY GOOD TEACHING LEARNING PROCESS. STUDENTS CAN RECOGNIZE CONCEPT EASILY.
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षण द्वारा किसी विषय की विषय वस्तु को प्रभावी रोचक और मजेदार बनाया जाता है जिससे बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है उनकी समझ विकसित होती है तथा कांसेप्ट को समझने में मदद मिलती है।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा रोचक एवं प्रेरक होती है।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा वास्तव में एक बहुत अच्छा शिक्षा का माध्यम है
ReplyDeleteKala samekit shiksha sikhne mein samanvaya karna sikhata hai
ReplyDeleteA language gives a number of opportunities to explore various fields with the knowledge of jargon used in that. Such terms certainly enrich ones vocabulary and give confidence to express. No matter what topic or subject it is. With some creative aspects like voice modulation, puppet show, story telling etc. feed the creativity and imagination give wings to fly high.
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा से शिक्षार्थी को रटने की बजाय समझकर सीखने में सहायता मिलेगी और ऐसी सीख दीर्घकाल या जीवनपर्यंत आपके मस्तिष्क पर स्थायी छाप छोड़ती है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा भाषा शिक्षण को प्रभावी बनाती है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा छात्रों को गणित विषय को रटने की बजाय समझ कर सीखने में मददगार होगी ।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा गणित, विग्यापन, सा वि व भाषा को सीखने मे मदद करती है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा से शिक्षण को आनंद दायी व रोचक बनाया जा सकता है।
ReplyDeleteinteresting facts with fun
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा सभी विषयों को सरल बनाती है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा से अध्ययन अध्यापन बहुत सरलता हो जाती है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा के द्वारा विभिन्न विषयों को रोचक और प्रभावशाली बनाया जा सकता है।
ReplyDeleteShagufta Parween
ReplyDeleteIt is very beneficial for us
कला समेकित शिक्षा अन्य विषयों के साथ ही मेरे विषय हिन्दी को रोचक विधा रचनात्मकता, स्वयं कविता करके , अभिनय इत्यादि से ज्ञान प्राप्त करके रटने के बजाय स्थाई ज्ञान प्राप्त करने में अत्यन्त महत्वपूर्ण है यह विषय में रुचि बढ़ाने और अधिक प्रभावपूर्ण है l
ReplyDeleteमेरे विषय हिंदी में कला समेकित शिक्षा से विद्यार्थियों की कल्पना शक्ति सृजनात्मकता रचनात्मकता व्याख्या करने एवं लेखन शक्ति को बढ़ाने और विषय को रोचक बनाने में सहायक होगा साथ ही भाषा की अभिव्यक्ति का विकास करने में भी यह प्रभावशाली होगा
ReplyDeleteकला अधिगम शिक्षा द्वारा विद्यार्थियों में विज्ञान गणित सामाजिक विज्ञान के अधिगम स्तर मैं वृद्धि की जा सकेगी
ReplyDeleteस्टीम को व्यापक रुप दिया जा सकता है
ReplyDeleteYeh course baccho ko nayi activity sikhane m upyogi hai
ReplyDeleteमेरे विषय हिंदी मे कला समावेशी अधिगम से बच्चों में सृजनात्मकता, रचनात्मक, संवेदनात्मकता, सामाजिकता व समानता आदि कौशलो एवं भावों का विकास होता है.
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा भाषा शिक्षण में रुचि बढ़ाने में सहायक है I
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद करती है।
ReplyDeleteAll subjects are interconnected to some level or other. I am an English teacher, and using this method to teach English will work very well for primary level students, not only increasing their interest in the subject, but also ensuring long term retention.
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा भाषा, विज्ञान और गणित के शिक्षण में विद्यार्थी एवम शिक्षक हितकर हैं।
ReplyDeleteREPLY
Un
में अपने विषय विज्ञान इस बात का बखूबी ध्यान रखता हूँ कि कला समेकित शिक्षा का उपयोग कर आसानी से गणित को समझा सकु साथ ही सर्वप्रथम एक घर आयात वर्ग चतुर्भुज वृत का उपयोग कर आसानी से बनाया जा सकता है इसके अतिरिक्त छिन्नक आकृति का उपयोग बाल्टी के माध्यम प्रमेय को समझाना आदि में कला समेकित शिक्षा उपयोगी है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा से शिक्षण को रोचक और गतिविधि आधारित बनाकर अधिगम बढ़ाया जा सकता है l
ReplyDeleteThats excellent
ReplyDeleteThat's excellent
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा द्वारा बच्चों की ज्ञान का विकास होता है और उनके ज्ञान का स्थायीकरण होता है उससे कि वह अधिक से अधिक ज्ञान का अपने व्यवहारिक जीवन में उपयोग कर सकें
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा से बच्चे रुचिकर तरीके से सीखते हैं। बच्चों में समूह की भावना विकसित होती है।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा से छात्र छात्राए सामाजिक विज्ञान विषय को रूचिकर ढग से पढने मे सहायक है और साथ ही साथ विषय को रूचिकर बनाने मे सहयोग मिला है।जिस कारण बच्चे सामाजिक विज्ञान मे रूचि लेने लगे है।
ReplyDeleteमेरा बिषय जिसको बच्चे अकसर कठिन समझते हैं और दूर भागने का प्रयास करते हैं में कला समेकित शिक्षा का उपयोग से उनकी रुचि अवश्य जागृत होगी तथा कक्षा शिक्षण मनोरंजक बं जाएगा।
ReplyDeleteकला के समेकन द्वारा भाषा सहित किसी भी विषय को अधिक रोचक एवं आनंदमय बनाया जा सकता है तथा छात्रों को चिंतनशील बनाते हुए उन्हें अनुभव आत्मक ज्ञान प्रदान किया जा सकता है।
ReplyDeleteभाषा शिक्षण में सृजनात्मक. मौलिक लेखन, लयात्मक,गायन,वैचारिक अभिव्यक्ति ,कहानी ,नाटक,कविता वाचन आऔर लेखनआदि के साथकला समेकित लर्निग
ReplyDeleteमेरा अंग्रेजी विषय है । मेरे विद्यार्थी व्यवहारिक रूप में अंग्रेजी सीखने के लिए कला समेकित शिक्षा का बेहतरीन उपयोग कर सकते हैं
ReplyDeleteMere vishay mein bachchon ko AIL ki madad se jalvayu ko samjhne mein madad mili.
ReplyDeleteमेरा विषय विज्ञान है विज्ञान विषय से सभी परिचित हैं जैसे कि स्वयं करके देखो स्वयं करके सीखो तो यह कला समेकित शिक्षा मुझे इस विज्ञान विषय में बहुत सहायता प्रदान करती है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा सभी विषयों को सीखने में छात्रों को लाभ पहुंचा सकता हैं इसके माध्यम से सीखा हुआ ज्ञान स्थाई होता हैं और छात्र सहजता से सिख लेते हैं
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा से बच्चों को शिक्षक द्वारा सिखाना बहुत आसान हो जाता है और बच्चों को सीखना बहुत आसान हो जाता है फिर चाहे कोई भी विषय हो गणित विज्ञान सामाजिक ज्ञान हिंदी सभी विषयों में यह व्यवस्था बहुत लाभदायक है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा सभी विषयों को सीखने के लिए बहुत ही लाभदायक है इसके माध्यम से बच्चों को सिखाना बहुत आसान हो जाता है कला समेकित शिक्षा अधिगम से विद्यार्थी की भावना को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है एवं उनकी समस्याओं का समाधान करना आसान हो जाता है।
ReplyDeleteविज्ञान शिक्षण में शिक्षार्थी की समझ विकसित करने तथा उनकी समझ को जाने में कला समेकित शिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है
ReplyDeleteकरके सीखने की शिक्षा अमिट शिक्षा होती है जो जीवन में हमेशा काम आती है
ReplyDeleteप्रस्तुतिकरण एक कला है जिसमे अधिकाधिक कलाओं का उपयोग कर इसे प्रभावी बनाया जा सकता है विषय चाहे कोई भी हो
ReplyDeleteहिन्दी विषय में कविता गान नाटय मंचन और कहानी का पात्रों के द्वारा वाचन अभिनय कहानी पर चित्र बनाकर कला को विषय से जोड सकते हैं।
ReplyDeleteमेरा अध्यापन का विषय लेखाशास्त्र है ...लेकिन मैंने जो इस ट्रेनिंग में जो सिखा है ...उसके अनुसार मेरे अध्यापन के कार्य को निम्न तरीके से बेहतर किया जा सकता है ----
ReplyDelete१- कराधान जेसे विषय के महत्व को कक्षा में नाटक मण्डली द्वारा अभिनय कर के बताया जाये
२- कक्षा में कॉर्पोरेट मीटिंग का सजीव आयोजन हो
३- बाज़ार में लेनदेंन की प्रक्रिया को सजीव तरीके से बताया जाये
४- किसी भी व्यावसायिक उपक्रम जेसे -बैंक आदि का अवलोकन करवा कर वहा होने वाले सम्पूर्ण कार्य प्रक्रिया का
सजीव आयोजन कक्षागत शिक्षण में हो
५- कक्षा में किसी भी TOPIC को जितना बेहतर तरीके से बताया जाये उससे ज्यादा बेहतर तरीके से छात्रों को सुना
भी जाये ..... आदि .
हिंदी विषय में कविता नाटक और गद्य खंड कहानी पत्र और अन्य विषय वस्तु को अभिनय त्रिआयामी सहायक सामग्री आदि के माध्यम से कला विषय के साथ जोड़कर अत्यंत रोचक ढंग से शिक्षण करवाया जा सकता है।
ReplyDeleteमेरा विषय विज्ञान है और रोजमर्रा दैनिक जीवन से जुड़ी हुई छोटी-छोटी घटनाओं से जोड़कर जब कोई चीज सिखाई जाती है तो छात्र विषय को अच्छी तरह समझ लेते हैं
ReplyDeleteअध्यापिका के रूप में मैं अपने सामाजिक विषय को कला समेकित शिक्षा के द्वारा इतिहास की घटनाओं को नाटक के द्वारा समझा सकती हूं ।अपने आसपास के परिवेश के माध्यम से छात्रों को जलवायु, निवास स्थान भोजन ,संस्कृति आदि की जानकारी दे सकते हैं। मतदान आदि को कक्षा में बालकों के समूह बनाकर उन्हें समझाया जा सकता है ।इस प्रकार इतिहास, भूगोल ,राजनीति विज्ञान सभी विषयों को कला समेकित शिक्षा के द्वारा आसानी से समझा जा सकता है।
ReplyDeleteमाध्यमिक शिक्षा में गणित के विषय में हम कई टॉपिक स्को कला की सहायता से विद्यार्थियों के लिए आसान सीखने में और रुचि पूर्ण बना सकते हैं Art integrated learning कला समेकित अधिगम एक बहुत ही अच्छा अधिगम है यह कैसा प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से हम विद्यार्थियों में अच्छे गुण विकसित कर सकते हैं गणेश जैसे कठिन विषय तो हम बच्चों के लिए सरल इंटरेस्टेड बना सकते हैं
ReplyDeleteमेरा विषय विज्ञान है शिक्षार्थी विज्ञान को बेहतर तरीके से तब समझ पाते हैं जब उन्हें संबंधित विषय पर चार्ट प्रयोग या प्रदर्शन विधि से पढ़ाया जाता है इन सभी में कला का ज्ञान होना आवश्यक हो जाता है अतः कला समेकित शिक्षा विज्ञान को बेहतर तरीके से समझने तथा रोचक बनाने में सहायक है
ReplyDeleteमेरे बिषय गणित और समाजशास्त्र में कला समेकित शिक्षा से विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता,विस्तृत सोच,जिज्ञासा, कुछ नया करने का विचार, अनुसंधान, कमियों को दूर करके सकारात्मकता की ओर बढ़ना, समाज में इन बिषयों का प्रायोगिक अध्ययन करने में बड़ी सहायता मिलती है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा विद्यार्थियों को अपने विषय को सीखने में बहुत अधिक प्रभावी मदद करता है इससे छात्र अपने विषय को भली प्रकार समझ पाता है एवं उसका अधिगम स्थानांतरण भी करने में सक्षम हो जाता है
ReplyDeleteMy subject Is economics.कला का प्रयोग करके विषय को रोचक बना सकते हैं
ReplyDeleteइस गुण से शिक्षण के क्षेत्र में एक बहु आयामी गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियों में विषय की वास्तविक समझ विकसित की जा सकती है सामाजिक अध्ययन जैसे विषय में इस रचनात्मकता का गुण छात्रों में विकसित किया जा सकता है वे स्वयं कुछ करके कुछ गतिविधियों के द्वारा अपनी समझ को स्वर्ण बना सकते हैं
ReplyDeleteSamay ke Shiksha ke madhyam se bacchon mein vaigyanik drishtikon ke sath kalatmak drishtikon ka Vikas hoga
ReplyDeleteKla samekit shiksha se vishyo ko rochak bana kr bachho ke same prastut kiya ja sakta h jisse bahho ko samjhne m aanand bhi aayega or bachhe sikhne m ruchi bhi lenge
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा छात्र को प्रभावी बनाने में सहायक होगी और अधिगम को उच्च स्तर पर ले जाने में सहायक होंगे इससे छात्रों में रचनात्मकता दृष्टिकोण बढ़ेगा और कल्पना शक्ति का विकास होगा ।
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा द्वारा भाषा, गणित, विज्ञान आदि सभी विषयों में छात्रों का संज्ञानात्मक, भावनात्मक, मनोप्रेरक विकास किया जा सकता है|
ReplyDeleteIt is necessary to combine art with science because using art can make the subject interesting and easy to comprehend. The principles of science can easily be understood when done with activities. It is very much accepted that demonstration is good to teach science and that can be done only using art
ReplyDeleteयह पाठ्यक्रम को मनोरंजक ढ़ग से पढ़ाने में मदद करता है।
ReplyDeleteगणित में कला के माध्यम से बच्चों की रुचि को चित्रो की मदद से बढाया जा सकता है
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा सभी विषयों को सीखने में छात्रों को लाभ पहुंचा सकता हैं इसके माध्यम से सीखा हुआ ज्ञान स्थाई होता हैं और छात्र सहजता से सिख लेते हैं ।यह बहुत महत्वपूर्ण है।
ReplyDelete
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा गणित,विज्ञान और
अन्य सभी विषयों के शिक्षण में विद्यार्थी एवम शिक्षक दोनो के लिये सहायक सिद्ध होता है।
विज्ञान विषय में कला का समय कल बहुत अधिक लाभकारी होता है क्योंकि विज्ञान विषय वस्तु को शिक्षार्थियों तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शन विधि बहुत उपयोगी होती है जिसमें कला का समावेश स्वता ही हो जाता है
ReplyDeleteविज्ञान शिक्षण में शिक्षार्थियों में विज्ञान की समझ विकसित करने तथा उनके द्वारा समझे गए को परखने का अच्छा उपाय कला समेकन हो सकता है क्योंकि इसी के द्वारा शिक्षार्थी स्वयं द्वारा समझे गए सिद्धांतों को प्रदर्शित कर सकती हैं
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षण विद्यार्थियो को प्रत्येक विषय को सरलता से समझने मे सहायक है।इसके माध्यम से गणित और विज्ञान जैसे विषय सरलतापूर्वक समझे जा सकते है।यह सभी विषयो के अध्ययन ‐ अध्यापन को रचनात्मक,अनुभवात्मक और आनंददायक बनाता है।मेरे विषय भूगोल मे AIL के माध्यम से विद्यार्थियो को भौगोलिक तथ्यो और सिद्धांतो को आनंदमय रचनात्मकता के साथ समझाया जा सकता है।
ReplyDeleteविज्ञान शिक्षण में शिक्षार्थी की समझ विकसित करने तथा उनकी समझ को जानने में कला समेकित शिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है
ReplyDeleteArt integrated teaching makes learning easy, interesting, funny , permanent and useful.
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा अन्य विषयो के साथ साथ गणित को रोचक और आनंद दाई बनाने मे मदद करती हैं, जिससे बच्चों मे विषय के प्रति रूचि जागृत होती हैं.
ReplyDeleteModule is helpfull for teaching
ReplyDeleteKalash make it Shiksha Sabhi vishayon Ke ke Patan Patan mein madadgar Siddh hoti hai
ReplyDeleteकला समेकित शिक्षा से मेरे विषय गणित में बच्चों की रुचि जागृत होती है गणित के अमूर्त ज्ञान को समझाना आसान होता है एवं बच्चों द्वारा प्राप्त ज्ञान स्थाई होता है
ReplyDeleteArt integrated teaching can help the students to understand the principles that topics and also that teachers to understand the learning of students
ReplyDeleteमैं अपने विषय अंग्रेजी में कला समेकित अधिगम के अंतर्गत उन्हें चार्ट,स्लाइड,वीडियो आदि लर्निंग मेटेरियल से "कर के सीखना" प्रक्रिया द्वारा सीखने की कोशिश करते है। और ये अधिगम स्थाई होते है।
ReplyDeleteNice concept
ReplyDeleteगणित मे कला के माध्यम से अमूर्त गणित को मूर्त रूप प्रदान किया जा सकता है और गणित को रोचक विषय बनाया जा सकता है
ReplyDeleteMy subject is math with help of arts we can make math visible to students to understand the concept .
ReplyDeleteYah Shiksha vishayon ko ruchikar prabhavshali Banakar bacchon ko asthai gyan pradan Karta Hai Kyunki yah Anand Mein AVN Anubhav purn hai
ReplyDeleteYah Shiksha vishayon ko Ruchi kar aur prabhavshali Banakar bacchon ko asthai Gyan pradan Karta Hai Kyunki yah Anand Mein AVN Anubhav purn hai
ReplyDeleteमेरे विषय हिंदी में कला समेकित शिक्षा से विद्यार्थियों की कल्पना शक्ति सृजनात्मकता रचनात्मकता व्याख्या करने एवं लेखन शक्ति को बढ़ाने और विषय को रोचक बनाने में सहायक होगा साथ ही भाषा की अभिव्यक्ति का विकास करने में भी यह प्रभावशाली होगा।
ReplyDelete